July 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी03मार्च24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर खास खबरें

कौशाम्बी03मार्च24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर खास खबरें

कौशाम्बी03मार्च24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर खास खबरें

[03/03, 4:34 pm] +91 6306 233 154: जनपद में डबल डिग्री धारक को की भरमार शिक्षा विभाग के साथ किया धोखा शिकायत हुई दर्ज

कौशांबी संदेश गणेश अग्रहरि ब्यूरो प्रमुख कौशांबी

जनपद कौशांबी सदैव सुर्खियों में रहा नकल के विषय में हो चाहे अध्यापकों की फर्जीवाड़ा हो कौशांबी जनपद आज भी आज भी धोखाधड़ी करने में सबसे आगे है लेकिन अधिकारी मानने को तैयार नहीं है ऐसा लग रहा है कि अधिकारियों की साठगांठ से ही सब कुछ हो रहा है जनपद में लगभग दो दर्जन से अधिक डबल डिग्री लेकर अध्यापक की नौकरी कर रहे हैं कई बार खुलासा भी हो चुका है लेकिन अधिकारी कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं ताजा मामला सिराथू तहसील क्षेत्र के एक गांव के एक व्यक्ति पर धोखाधड़ी का एक साथ दो दो डिग्री लिए जाने की शिकायत शिक्षा अधिकारी कौशांबी से करते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की है सिराथू तहसील क्षेत्र के उदहिन खुर्द निवासी राहुल सिंह पुत्र मानसिंह ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को शिकायती पत्र देकर बताया कि गांव का रहने वाला एक व्यक्ति ने नेवादा ब्लॉक के दरियाव का पूरा में स्थित प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापक है राहुल कुमार का आरोप है कि सहायक अध्यापक ने धोखाधड़ी करते हुए वर्ष 2012 में एक साथ एमटीआई फीडर ट्रेड व बीएससी की डिग्री हासिल कर लिया है राहुल कुमार ने बीएसए से मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है अब देखना है कि जनपद कौशांबी के शिक्षा अधिकारी कार्रवाई करते हैं या ठंडा बस्ते में डाल देते हैं।
[03/03, 4:50 pm] +91 90050 12271: *मृतक परिवार से मिले पूर्व सांसद मदद का दिया आश्वासन*

*बारात में नाचने के दौरान ढीली हाई वोल्टेज विद्युत तार के करंट से तीन लोगों की हुई थी मौत*

*भरवारी कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के उसरा में बारात में नाच गाने के दौरान हाई टेंशन विद्युत की ढीली तार से डीजे टच हो जाने से विद्युत करंट डीजे में उतर आया जिससे दो सगे भाइयों रवि कुमार वा राजेश कुमार पुत्रगण राम भवन निवासी माझियारी चक थाना कौशांबी वा सतीश कुमार पुत्र लालाराम निवासी काजू थाना चरवा सहित तीन लोगों की मौत हो गई मामले की सूचना मिलते ही पूर्व सांसद जनसत्ता दल के प्रधान महासचिव शैलेंद्र कुमार मृतक परिवारों से मिले हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है पीएम आवास पहुंचे पूर्व सांसद ने कहा कि विद्युत विभाग की घोर लापरवाही से दो सगे भाइयों समय तीन लोगों की मौत हुई है अपने बीच पूर्व सांसद शैलेंद्र कुमार को देखकर मृतक परिवार के लोग फफक फफक कर रोने लगे उन्होंने मृतक परिवार के लोगों को धैर्य रखने को कहा है और शासन प्रशासन से पीड़ित परिवार को आकस्मिक लाभ प्रधानमंत्री कृषक बीमा का लाभ तथा परिवार को खेती के लिए जमीन का पट्टा दिए जाने की मांग की है उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग के जे ई एवं एसडीओ के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए उन्होंने कहा कि विभाग के लापरवाह अधिकारियों की वजह से विद्युत तारे ढीली थी और विभागीय अधिकारियों ने ढीले विद्युत तारों को समय रहते ठीक नहीं किया है जिससे तीन लोगों की करंट से मौत हुई है लापरवाह विद्युत अधिकारियों पर कार्यवाही किए जाने समय से विद्युत तार को ठीक करवाने की मांग पूर्व सांसद शैलेंद्र कुमार ने की है

[03/03, 5:35 pm] +91 99191 96696: *भाजपा सांसद को ले डूबे गा लाखों परिवार का श्राप*

*मेहता अस्पताल की 100 करोड कीमत की संपत्ति पर सांसद के कब्जा से भड़का जनाक्रोश*

*कौशाम्बी।* बल्लभ राम शालिग्राम मेहता अस्पताल भरवारी में लाखों मरीजों का सस्ता इलाज होता था अस्पताल के चिकित्सकों के इलाज से मरीज ठीक होते थे परिवार खुशहाल होते थे लेकिन प्रबंधन तंत्र के चलते यह अस्पताल कुछ दिनों पूर्व बंद हो गया और मेहता अस्पताल की 100 करोड रुपए कीमत की संपत्ति पर कौशांबी सांसद विनोद सोनकर ने कब्जा कर लिया है मेहता अस्पताल के भवन को बुलडोजर लगाकर ध्वस्त कर दिया गया है और अस्पताल की जमीन पर प्लांट बनाकर बेचने की योजना बनाई गई है जिससे भरवारी करवे के लोगों में जबरदस्त आक्रोश ब्याप्त हैं मेहता अस्पताल में इलाज कराने वाले लाखों परिवार के लोगों का श्राप कौशांबी सांसद को लगेगा और मेहता अस्पताल की संपत्ति में कब्जा करने के मामले को लेकर आम जनता सांसद विनोद सोनकर को कतई माफ नहीं करेगी यदि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में इन्हें कौशांबी से लोकसभा प्रत्याशी बनाया तो जनता इनसे मेहता अस्पताल कब्जा किए जाने के मामले का हिसाब जरूर लेगी और इसका खामियाजा इनको भुगतना पड़ेगा जिससे भाजपा की कौशांबी सीट पर दुर्गति होना तय है।

[03/03, 5:35 pm] +91 99191 96696: *लोकसभा टिकट देने के पूर्व भाजपा शीर्ष नेतृत्व को करना होगा गहन मंथन*

*सत्ता के मद में चूर भाजपा सांसद विनोद सोनकर अपने को किसी बाहुबली से कम नहीं समझते*

*सांसद द्वारा अधिकारियों को लिखे गए कितने पत्र पर जनता को न्याय मिला यह खड़ा है बड़ा सवाल*

*कौशाम्बी।* लोकसभा चुनाव 2024 में प्रत्याशी का टिकट देने के पूर्व भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को गहन मंथन किए जाने की जरूरत है कौशांबी क्षेत्र की जनता ने 10 वर्षों तक लगातार कौशांबी से विनोद सोनकर को प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया लेकिन गांव क्षेत्र में विकास नहीं हो सके हैं आम जनता को न्याय नहीं मिल सका भ्रष्टाचार चरम पर है अधिकारियों की बल्ले बल्ले हैं न्याय और योजनाओं का लाभ पाने के लिए जनता परेशान है दर-दर पर जनता का उत्पीड़न हो रहा है लेकिन कहीं भी कानून का राज नहीं स्थापित हो सका है जिससे जनता विनोद सोनकर से नाराज है वर्तमान सांसद विनोद सोनकर पर एक तरफ सवर्ण समुदाय के लोगों पर जातिगत टिप्पणी करने के बाद जहां जबरदस्त आक्रोश दिखाई पड़ रहा है वही दुर्गा देवी इंटर कॉलेज की 100 करोड़ की संपत्ति में कब्जा किए जाने के बाद शिक्षकों से लेकर छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों में जबरदस्त आक्रोश दिखाई पड़ रहा है सत्ता के मद में चूर भाजपा सांसद विनोद सोनकर अपने को किसी बाहुबली से कम नहीं समझते इस तरह में यदि विनोद सोनकर को भाजपा से लोकसभा टिकट देकर के लोकसभा प्रत्याशी बनाया गया तो क्या भाजपा की राह आसान होगी जनता 10 वर्षों का हिसाब करने के मूड में दिखाई पड़ रही है।

सांसद बनने के बाद सत्ता के मद में चूर विनोद सोनकर ने बल्लभ राम शालिग्राम मेहता अस्पताल भरवारी की 100 करोड़ कीमत की संपत्ति पर कब्जा कर लिया था जिससे जिले के लोगों में सांसद के प्रति जबरदस्त आक्रोश है और आने वाले लोकसभा चुनाव में सांसद विनोद सोनकर को कौशांबी की जनता जवाब देने की पूरी रणनीति बना चुकी है अपने ही पार्टी के विधायकों का पर्दे की ओट से विरोध करने का आरोप भी सांसद विनोद सोनकर पर बराबर लगता रहा है विधायक के चुनाव में जब सम्भावित प्रत्याशियों का इन्होंने विरोध किया तो कुछ प्रत्याशियों को टिकट ही नहीं मिला तो कुछ प्रत्याशी को टिकट मिला तो वह चुनाव हार गए यहां कलंक सांसद विनोद सोनकर पर चमक रहा है और लोकसभा चुनाव में इसका खामियाजा इनको भुगतना पड़ेगा अब इस स्थिति में भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने विनोद सोनकर को कौशांबी लोकसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया तो उनके विरोधी मुखर होकर विरोध करेंगे तो भाजपा की राह कठिन होगी इतना ही नहीं ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भी भाजपा के कद्दावर नेताओं को किनारे करने के बाद दूसरे दल के नेताओं को टिकट देकर उन्हें ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़ाया गया दूसरे दल से आए ब्लॉक प्रमुख के दावेदार योगी मोदी के नाम पर चुनाव जीतकर कुर्सी पर काबिज तो हो गए लेकिन आम जनता के बीच उनकी पकड़ नहीं बन सकी है जिन लोगों का ब्लाक प्रमुख के चुनाव में टिकट काटा गया है वह मौके के इंतजार में है नगर पालिका के चुनाव में भी बाहरी लोगों को वरीयता दी गई है योगी मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले लोग प्रत्याशी बनाए गए हैं पार्टी के नाम का फायदा उठाकर चुनाव तो जीत गए लेकिन जनता के बीच उनकी पकड़ नहीं बन सकी लोकसभा चुनाव में अब बगावत कर सकते हैं हमेशा अधिकारियों के आगे पीछे लगे रहने वाले मंच और मीटिंग तक सीमित सांसद विनोद सोनकर पर भी जनता के जनहित के कार्यों से किनारा करने का आरोप लगता रहा है मंच मीटिंग से भाषण देने तक यह सीमित रहे लेकिन आम जनता इनसे मिलने को तरसती रही अपने 10 वर्षों के कार्यकाल में सांसद विनोद सोनकर अधिकारियों के कार्यो का जयकारा करने जनता का उत्पीडन करने वाले अधिकारियों की बातों को सच साबित करना उनकी दिनचर्या और आदत में शामिल था अधिकारियों के अत्याचार उत्पीड़न से आम जनता रोती रही न्याय की भीख मांगती रही लेकिन गरीब कमजोर मजलूम लोगों की जमीनों में कब्जा होता रहा सांसद की चौखट पर पीड़ित परिवार फरियाद करता रहा लेकिन आम जनता के प्रार्थना पत्रों में केवल राजनीतिक हित की बयान बाजी कर उसे टरकाया जाता रहा सांसद द्वारा अधिकारियों को लिखे गए कितने पत्र पर जनता को न्याय मिला यह बड़ा सवाल है न्याय मांगने वाली जनता की 5 वर्षों तक सुनवाई नहीं हुई उसे न्याय नहीं मिला जिससे बड़े स्तर पर जनता सांसद से चुनाव में हिसाब करने की तैयारी कर रही है इतना ही नहीं जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी बचाने के लिए जिस तरह से जिला पंचायत सदस्यों पर सांसद और उनके लोगों ने अत्याचार किया है बिना किसी अदालत के निर्णय के जिला पंचायत सदस्यों के घर बुलडोजर लगाकर ध्वस्त कराए गए हैं निर्दोष जिला पंचायत सदस्यों पर मुकदमे लिखाए गए हैं जिसका खामियाजा भी बीते दिनों देखने को मिल चुका है भरे मंच पर सांसद विनोद सोनकर को लोगों ने भला बुरा कहा है उन्हें कार्यक्रम छोड़कर बीच में चले जाना पड़ा है सत्ता के मद में चूर सांसद विनोद सोनकर के कारनामे के चलते जिला पंचायत सदस्य भी लोकसभा चुनाव में इनसे हिसाब करने को तैयार दिखाई पड़ रहे हैं प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा और बाबागंज विधानसभा सीट पर बीते चुनाव में भी जनता ने इनका जमकर विरोध किया था चुनाव प्रचार के दौरान सांसद विनोद सोनकर को कुंडा प्रतापगढ़ क्षेत्र छोड़कर कई बार आना पड़ा था मंच से यह लोगों से कह रहे थे कि राजा भैया के लोग उनको चुनाव प्रचार नहीं करने देते हैं कुंडा बाबागंज विधानसभा क्षेत्र रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का वर्चस्व माना जाता है उस क्षेत्र से कैसे सांसद विनोद सोनकर भाजपा को मजबूती दे पाएंगे 100 करोड़ कीमत की दुर्गा देवी इंटर कॉलेज की जमीन पर कब्जा करना 100 करोड़ कीमत के वल्लभ राम सालिग राम मेहता अस्पताल की जमीन पर कब्जा करने सहित इनके तमाम कार्य इन दिनों आम जनता के बीच चर्चा का विषय बन चुके हैं यदि भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने गहन मंथन के बाद कौशांबी लोकसभा सीट पर टिकट का निर्णय नहीं किया तो पूरे देश में भले ही मोदी लहर में 400 सीट बीजेपी को मिल जाए लेकिन कौशांबी सीट पर भाजपा प्रत्याशी की राह कठिन होगी आखिर जब चप्पा चप्पा पर जनता उनसे नाराज है तो किन स्थितियों में सांसद विनोद सोनकर कौशांबी लोकसभा सीट से चुनाव जीतने का दम्भ भर रहे हैं।

[03/03, 5:38 pm] +91 81156 50600: *युवक की सड़क हादसे में मौत, परिजनों ने नामजद मुकदमा कराया दर्ज*

*अझुवा कौशांबी* सैनी कोतवाली के गुलामीपुर के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार की भोर एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

युवक के पिता शिव वचन ने सैनी कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसके गांव के ही अनिल कुमार पुत्र राम मनोहर,चंदन पुत्र रामचरण निवासी सरवा काजी थाना संदीपन घाट उसके पुत्र कुलदीप उम्र 25 वर्ष को बीती शनिवार शाम मूरत गंज चलने के लिए बुला ले गए आज रविवार भोर 5 बजे सूचना दिया कि उसके पुत्र का जनता अस्पताल में इलाज चल रहा मौके पर परिजनों संग पहुंचा तो देखा उसकी मृत्यु हो चुकी है ।वहीं कोतवाली पुलिस ने बताया युवक आरोपियों के साथ डीजे वाहन से कहीं शादी कार्यक्रम में गया था गुलामी पुर के पास वाहन पंचर हो गया उस पर जैक लगाकर गाड़ी का पंचर बनवा रहे थे तभी अज्ञात वाहन ने ट्राली में टक्कर मार दी जिससे डीजे में रखा लाइट गमला युवक पर गिर गया जिससे उपचार के दौरान युवक की मौत हुई है कोतवाली पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।

[03/03, 5:48 pm] +91 81156 50600: *16 लीटर शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार,पुलिस ने किया चालान*

*अझुवा कौशांबी* सैनी कोतवाली के केन ग्राम सभा में अवैध शराब निर्माण विक्रय की सटीक सूचना पर चौकी इंचार्ज अझुवा अरुण कुमार मौर्य मय हमराहियों छापा मार दिया जहां एक आरोपी धुन्नी पुत्र सुंदर पासी अवैध शराब बनाते हुए मिला है पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेते हुए 16 लीटर शराब बरामद की है एवम 2 कुंतल शराब लहन नष्ट कराया है।

[03/03, 6:16 pm] +91 94152 56811: *सवारी से भरा अनियंत्रित टेंपो पलटा एक की मौत कई लहूलुहान*

*कल्यानपुर कौशाम्बी* सैनी चौराहा से दर्जनों सांवरिया लेकर जा रहा टेंपो कोखराज थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग कल्यानपुर के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया है टेंपो पलट जाने से उसमें बैठी सवारियां टेंपो के नीचे दब गई है मौके पर कोहराम मच गया है हादसे में आधा दर्जन से अधिक सवारियों को गंभीर चोटें आई हैं हादसा देखकर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई मामले की सूचना पुलिस को दी गई एंबुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन एक व्यक्ति की इलाज के पहले ही मौत हो गई है पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे में घायल लोगों के परिवार वालों को फोन के जरिए सूचना दे दिया है हादसे की सूचना पाकर घायल के परिवार के लोग अस्पताल पहुंच गए हैं

जानकारी के मुताबिक रविवार की दोपहर सैनी चौराहे से सवारी लेकर एक टेंपो मूरतगंज के लिए जा रहा था जिसमें दर्जन भर से अधिक सवारियां सवार थी जैसे ही यह टेंपो कोखराज थाना क्षेत्र के हाईवे स्थित निधियावा कल्याणपुर के पहलवांन ढाबा के पास पहुंचा अचानक टेंपो चालक अनियंत्रित हो गया और देखते-देखते टेंपो सड़क किनारे पलट गया है टेंपो पलट जाने से उसमें सवार सवारियां टेंपो के नीचे दब गयी मौके पर चीख पुकार मच गई हो हल्ला सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई मामले की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस के सहयोग से एंबुलेंस के जरिए घायलों को अस्पताल भेजा गया लेकिन हादसे में गंभीर रूप से घायल जुग्गी लाल उम्र 48 वर्ष पुत्र पितई निवासी काशिया पश्चिम थाना कोखराज की मौत हो गई है इस हादसे में अरविंद पुत्र मन्नू लाल निवासी बछरावां लखनऊ व अन्य लोग घायल है जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है समाचार लिखे जाने तक अन्य घायलों का नाम पता नहीं मिल सका है

[03/03, 6:59 pm] +91 99560 44608: *हाई वोल्टेज विद्युत करंट की चपेट में आने से दो सगे भाई सहित तीन की मौत कई लहूलुहान*

*तीन लोगों की मौत के बाद एक बार फिर बिजली विभाग के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही उजागर हुई*

*कोखराज कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के रामनगर उसरापुर में शनिवार की रात 11 बजे बारात में शामिल एक डीजे हाई टेंशन विद्युत तार की चपेट में आ गया जिससे बारात में नाच गाने में मस्त दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की मौत हो गई और विद्युत करंट से कई लोग झुलस गए हैं खुशी के इस माहौल में तीन लोगों की मौत के बाद मौके पर कोहराम मचा हुआ है पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तीन लोगों की मौत के बाद एक बार फिर बिजली विभाग के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है

जानकारी के मुताबिक बिदाव के मझियारी चक एलई रोशन उर्फ दुल्हनियापुर से पिंटू प्रजापति पुत्र जगपत लाल प्रजापति की बारात कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के रामनगर उसरा पर निवासी अमृता पुत्री बदलू प्रसाद प्रजापति के घर शनिवार को गई थी बारात का कार्यक्रम हंसी-खुशी चल रहा था डीजे के धुन पर बाराती नाच रहे थे इसी बीच हाई वोल्टेज विद्युत तार नीचे लटक रही थी नाच गाने मस्त बाराती और डीजे चालक हाई वोल्टेज विद्युत तार को नहीं देख सका जिससे विद्युत तार से डीजे छू गया और हाई वोल्टेज तार के छूटे ही डीजे में करंट उतर आया और नाच गाने में मस्त दूल्हे के रिश्तेदार राजेश कुमार उम्र 18 वर्ष और रवि कुमार उम्र 16 वर्ष पुत्र राम भवन निवासी दुल्हनिया पर की झुलस कर मौके पर मौत हो गई विद्युत करंट से सतीश कुमार उम्र 14 वर्ष पुत्र लालाराम मजदूर की भी झुलसकर मौत हो गई है तीन लोगों की विद्युत करंट से मौत के बाद बारात और कन्या पक्ष के घर में कोहराम मच गया मामले की सूचना जिसे भी मिली वहां मौके पर पहुंच गया सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और मृतक के शव कों कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है दुर्घटना में तीन लोगों की मौत की जानकारी मिलते ही तमाम राजनीतिक दल के नेता मृतक परिवार के घर सान्त्वना देने पहुंचे हैं।

[03/03, 7:02 pm] +91 90050 12271: *लटकती विद्युत तारों से आए दिन मौत होने के बाद भी नहीं सुधर रहे विद्युत अधिकारी*

*हाई वोल्टेज विद्युत तार के करंट की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत के बाद भी नहीं सुधरे विद्युत अधिकारी*

*भरवारी कौशाम्बी* विद्युत विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है लटकती विद्युत तार को अभिलेखों में ठीक करके मुख्यमंत्री से लेकर जिला अधिकारी तक गुमराह किया जा रहा है अभिलेखों में भले ही विद्युत तारे ठीक करने का दावा विभागीय अधिकारी कर रहे हो लेकिन हकीकत में विद्युत तारे ठीक नहीं हो रही है जिससे आए दिन विद्युत करंट के चपेट में आने से निर्दोष लोगों की मौत हो रही है लेकिन उसके बाद भी बिजली विभाग के अधिकारी अपने रवैया में सुधार कर ढीली विद्युत तार को ठीक करने का प्रयास नहीं कर रहे हैं जिससे आम जनमानस में आक्रोश व्याप्त है कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के रामनगर उसरापार शनिवार की रात लटक रही हाई वोल्टेज विद्युत तार के करंट की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई है तीन लोगों की मौत ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर तमाम सवाल खड़े कर दिए हैं

भरवारी नगर पालिका के वार्ड नंबर 23 के पार्षद मोहम्मद हुसैन सहित तमाम लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर ढुलमुल रवैया का आरोप लगाते हुए कहा कि नगर पालिका भरवारी क्षेत्र में जगह-जगह पर विद्युत तारे ढीली होकर लटक रही है लोगों के घरों में विद्युत तारे टच हो रही हैं जिससे बड़े हादसे की संभावना से लोग भयभीत हैं लेकिन उसके बाद भी विभागीय अधिकारी केवल दलाल संविदा कर्मचारियों के जरिए धन उगाही कर पूरी व्यवस्था सुचारू करना चाहते हैं जांच के नाम पर विद्युत उपभोक्ताओं का उत्पीड़न किया जाता है गरीबों का कनेक्शन काटकर फर्जी बताकर भयभीता कर दलाल संविदा कर्मचारियों के जरिए वसूली की जाती है लेकिन ढीली और लटकती विद्युत तारों को ठीक करने का प्रयास विभागीय अधिकारी नहीं कर रहे हैं वार्ड नंबर 23 के पार्षद मोहम्मद हुसैन ने कहा कि उनके वार्ड में विद्युत पोल जगह-जगह पर टूटकर एवं विद्युत तार लोगों के घरों में छू रही है जिससे आए दिन लोगों के घर में करंट उतर आता है शिकायत के बाद भी बिजली विभाग के अधिकारी धृतराष्ट्र बने हुए हैं और बड़ी घटनाओं का इंतजार कर रहे हैं

[03/03, 7:55 pm] +91 88401 88542: *झगड़ा शान्त करवाने पहुंचे युवक को दबंगो ने जमकर पीटा रिपोर्ट दर्ज*

*कौशाम्बी।* चरवा थाना क्षेत्र के हरदुआ गांव में एक युवक को नेकी का बुरा परिणाम मिला, कहते हैं ना नेकी कर जूता खा वही हाल है। पति पत्नी के झगड़े को शान्त करवाने की कोशिश में युवक खुद ही पीटा गया जिसकी शिकायत युवक द्वारा चरवा थाना में की बता दे की हरदुआ के रहने वाले कमलेश सरोज पुत्र बचऊ लाल के अनुसार रविवार को समय करीब शाम सात बजे हरदुआ गांव के ही रहने गुड्डू पुत्र फूले अपनी पत्नी से झगड़ा कर रहा था तो कमलेश उसको शान्त करवाने के लिए समझाने गया और झगड़ा करने से मना करने लगा तो इतनी सी बात को लेकर गुड्डू ने अपनी पत्नी का गुस्सा कमलेश पर उतार दिया। शिकायत में कमलेश ने चरवा थाना प्रभारी को बताया कि गुड्डू व ननका पुत्रगण फूले उसको भद्दी भद्दी गाली गलौज देते हुए एकजुट होकर लात घूसा डंडा से बुरी तरह से मारने पीटने लगे। कमलेश की चीखने चिल्लाने पर शोर सुनकर उसकी पत्नी बीच बचाव करने पहुंची तो उसके भी उक्त लोगो ने पीट दिया। मारपीट में कमलेश व कमलेश की पत्नी को चोट आई है। कमलेश के अनुसार गुड्डू और ननका पुत्रगण फूले दबंग किस्म के लोग हैं। कमलेश की सूचना पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई हैं।

[03/03, 7:55 pm] +91 88401 88542: *दावत खाने जा रहे रिश्तेदारों की पिटाई का उलाहना देने गए युवक को दबंगो ने पीटा*

*कौशाम्बी।* पिपरी थाना क्षेत्र के चायल चौकी अन्तर्गत ग्राम निजामपुर पुरैनी के रहने वाले अजय पटेल पुत्र लालबहादुर ने चौकी इंचार्ज को शिकायती प्रार्थना देकर बताया कि उसके घर पर रविवार को दो रिश्तेदार आए थे जो दावत जा रहे थे जैसे ही वह मोहम्मदपुर गांव के पास पहुंचे वहां पहले से ही घात लगाकर बैठे कुछ लोगों ने गाली गलौज करके उन्हें मारपीट दिया जब यह बात अजय पटेल को पता चली तो अजय पटेल उनके घर जाकर इसके बारे में पूछताछ कर रहा था कि गांव के दबंग अतुल पुत्र प्रकाश पासी व अन्य अपने साथियों के साथ वहां पहुंचकर अजय को भी मां बहन की भद्दी भद्दी गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों से वार कर दिया और जमकर पीटा जिससे उसको काफी चोट आई है। मामले की सुचना मिलते ही पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए जांच पड़ताल में जुट गए हैं ।

[03/03, 8:01 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *विद्युत करंट की चपेट में आने से दो सगे भाई सहित तीन की मौत के बाद चारो ओर कोहराम*

*कौशाम्बी* हाई वोल्टेज विद्युत तार की करंट के चपेट में आने से तीन लोगों की मौत के बाद चारों ओर कोहराम मचा रहा लेकिन विद्युत विभाग की लापरवाही के बाद तीन लोगों की मौत के बाद भी बिजली अधिकारियों ने पीड़ित परिवारों का दुख दर्द बांटने की कोशिश नहीं की है कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के रामनगर उसरापुर में शनिवार की रात बारात में शामिल डीजे हाई टेंशन विद्युत तार की चपेट में आ गया जिससे बारात में शामिल दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की मौत हो गई और विद्युत करंट से कई लोग झुलस गए हैं तीन लोगों की मौत के बाद एक बार फिर बिजली विभाग के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है बिदाव के मझियारी चक एलई रोशन उर्फ दुल्हनियापुर से पिंटू प्रजापति पुत्र जगपत लाल प्रजापति की बारात कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के रामनगर उसरा पर निवासी अमृता पुत्री बदलू प्रसाद प्रजापति के घर शनिवार को गई थी बारात में डीजे के धुन पर बाराती नाच रहे थे नीचे लटक रही हाई वोल्टेज विद्युत तार से डीजे छू गया और हाई वोल्टेज तार के छूते ही डीजे में करंट उतर आया और नाच गाने में मस्त दूल्हे के रिश्तेदार राजेश कुमार रवि कुमार पुत्रगण राम भवन की झुलस कर मौके पर मौत हो गई विद्युत करंट से सतीश कुमार पुत्र लालाराम मजदूर की मौत हो गई है तीन लोगों की विद्युत करंट से मौत के बाद कोहराम मच गया दुर्घटना में तीन लोगों की मौत की जानकारी मिलते ही तमाम राजनीतिक दल के नेता मृतक परिवार के घर सान्त्वना देने पहुंचे लेकिन खबर लिखे जाने तक बिजली विभाग के अधिकारियों का दिल नहीं पसीजा और मृतक के घर बिजली विभाग के अधिकारी नहीं पहुंचे हैं तीन लोगों की मौत के जिम्मेदार बिजली विभाग के अधिकारियों ने अभी तक अपनी लापरवाही पर जिम्मेदारी नहीं ली है बिजली विभाग के किसी भी लापरवाह अधिकारी पर खबर लिखे जाने तक कार्रवाई नहीं हुई है मामले को मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया तो बिजली विभाग के बड़े अधिकारियों पर निलंबन के कार्यवाही होना तय हैं तीन लोगों की दर्दनाक मौत के बाद जिला अधिकारी ने भी अभी तक विद्युत अधिकारियों पर कार्यवाही करने के लिए शासन को पत्र नहीं लिखा है जनता के बीच बड़ी-बड़ी बात करने वाले सत्ता पक्ष के नेताओ ने भी तीन लोगों की मौत के बाद सरकारी मशीनरी की लापरवाही पर जुबान नहीं खोली है

*शशिभूषण सिंह पत्रकार  जनपद कौशांबी 9648709715*
[03/03, 8:01 pm] +91 81156 50600: _*अझुवा वासियों से सरकार का सौतेला व्यवहार!*_

_*नही बना अझुवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओवरब्रिज या फ्लाई ओवर*_

_*अनगिनत हादसों और मौतों का जिम्मेदार कौन ??*_

_*अझुवा कौशांबी* राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ने वाले शहरों,कस्बों,गांवों के तिराहों ,चौराहों पर यातायात का खासा दबाव पड़ता है और आए दिन सड़क हादसे होते हैं इसके दृष्टिगत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण(एन एच आई) सड़क चौड़ीकरण एवम सेतु निगम ओवर ब्रिज फ्लाईओवर का निर्माण करती है।_

_Nh 2 राष्ट्रीय राजमार्ग पर 6 लेन चौड़ीकरण और ओवर ब्रिज ,फ्लाई ओवर का निर्माण सरकार निर्बाध रूप से करवाकर यातायात के दबाव को हटा रही है कानपुर से प्रयागराज तक सड़क चौड़ीकरण और ओवर ब्रिजों ,फ्लाई ओवर का निर्माण लगभग पूरा हो गया है।_

_कानपुर और प्रयागराज के बीच नगर पंचायत अझुवा है यहां राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिन रात यातायात का दबाव रहता है कई जगह कट होने,2 दिन बड़ी सप्ताहिक बाजार लगने और बस्ती घनी होने के कारण भीड़ भाड़ लगी रहती है।यहां राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज भी सड़क चौड़ी करण और दुर्घटनाओं से बचाने हेतु ओवर ब्रिज य फ्लाई ओवर का निर्माण नही हो सका नगर पंचायत अझुवा और क्षेत्रीय बाशिंदे दुर्घटनाओं और असमय मौत के गाल में समा रहे हैं *पिछले 6 माह का लेखा जोखा उठाएं तो मात्र अझुवा बस्ती के पास राष्ट्रीय राजमार्ग में आधा दर्जन से ज्यादा मौतें और अनगिनत सड़क हादसे हुए हैं जिनमें 2023 सितंबर माह में तौफीक,तौहीद हथगाम निवासी युवकों को अज्ञात ट्रक ने कुचल दिया था,नवंबर 2023में ज्ञान चंद्र मौर्य निवासी अझुवा की अज्ञात वाहन से मौत, अझुवा फल वाली गली के सामने हाईवे पर राजेश पुत्र शिवप्रसाद की मौत,पेट्रोल पंप अझुवा के सामने हाईवे पर पहाड़पुर कोदन निवासी महिला को अज्ञात वाहन से मौत,21 फरवरी 2024 को वार्ड नंबर 1 निवासी आकाश चंदेल पुत्र केवल सिंह की मौत और अनगिनत वीभत्स हादसे हुए हैं नगरवासियों और क्षेत्रीय लोगों के अनुसार यदि फ्लाई ओवर या पुल बना हो तो हादसों में रोक लग सकती है।*_

_नगरवासियों ने बताया कि मार्च 2022 विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार में आए देश के सड़क परिवहन राजमार्ग कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी ने एक पिलर एलिवेटेड पुल का वादा किया था जो वादा ही रह गया जबकि 2022 विधानसभा चुनाव में अझुवा मंडल में सर्वाधिक मत भारतीय जनता पार्टी के प्रत्यासी केशव प्रसाद मौर्य को मिले थे फिर भी अझुवा नगरवासियों से सौतेला व्यवहार करते हुए न तो राष्ट्रीय राजमार्ग में पुल बना न तो फ्लाई ओवर!!_

[03/03, 8:02 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *गरीबों के घर तक नहीं पहुँची पीएम आवास की योजना*

*महल में रहने वाले उठा रहे हैं प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ झोपड़ी वाले वंचित*

*कौशांबी* सरकारी कर्मचारियों की मनमानी के चलते प्रधानमंत्री आवास योजना गरीब कमजोर मजलूम के दरवाजे तक नहीं पहुंच सकी है जिससे झोपड़ी में रहने को अभी भी गरीब मजबूर है तमाम मामलों में नेवादा विकासखंड क्षेत्र के गोपालपुर घनाजी गांव के वासुदेव के पुत्रों देवनाथ और देवराज का उदाहरण प्रधानमंत्री आवास योजना की हकीकत खोलने के लिए पर्याप्त है बासुदेव के दो पुत्र देवनाथ और देवराज गरीबी से जीवन यापन कर रहे हैं रहने को घर नहीं है रोजगार के संसाधन नहीं है किसी तरह से आर्थिक दिक्कतों के बीच दोनों जीवन यापन कर रहे हैं लगातार 5 वर्षों से दोनों भाई प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पाने के लिए अधिकारियों से मिलकर प्रार्थना पत्र दे रहे हैं खंड विकास अधिकारी नेवादा से लेकर जिला अधिकारी तक प्रार्थना पत्र देकर प्रधानमंत्री आवास की मांग की जा चुकी है पंचायत सचिव ने दोनों भाइयों को प्रधानमंत्री आवास का पात्र भी घोषित किया था लेकिन उसके बाद भी दोनों भाइयों को प्रधानमंत्री आवास की रकम नहीं मिल सकी है जिससे प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली का अंदाजा लगाया जा सकता है जबकि इलाके में कई अपात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हो गया है उन्हें प्रधानमंत्री आवास की रकम मिल गई है और उनका प्रधानमंत्री आवास बन भी गया है

*शशिभूषण सिंह पत्रकार  जनपद कौशांबी 9648709715*
[03/03, 9:15 pm] +91 81156 50600: *तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आए बाइक सवार हुए गंभीर घायल*

*अझुवा कौशांबी* सैनी कोतवाली के सैनी थाना के पास राष्ट्रीय राजमार्ग ओवर ब्रिज में बाइक सवार को अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने रौंद दिया जिसमे एक युवक गंभीर घायल हो गया वहीं पीछे बैठा युवक भी घायल हो गया।

ओवरब्रिज पर बाइक सवार चंद्र भवन उम्र तकरीबन 30 वर्ष पुत्र अर्जुन निवासी कादीपुर थाना सैनी अपने साथी के साथ गुलामीपुर के पास से निमंत्रण कर वापस घर कादीपुर थाना सैनी जा रहे थे ओवरब्रिज ढाल पर उतरते समय प्रयाग राज से कानपुर लेन पर तेज रफ्तार वाहन ने रौंद दिया जिससे दोनो बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर घायल हो गए सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने गंभीर घायल को एंबुलेंस की मदद से उपचार हेतु जिला अस्पताल भेज कर अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है पीछे बैठा आदमी आंशिक रूप से घायल हुआ जिसका नाम नहीं पता चल सका है उसी के अनुसार किसी इनोवा सवार ने बाइक सवारों को रौंदा है

[03/03, 9:29 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आई महिला की मौत*

*परिजनों में मचा कोहराम खेत में काम कर रही थी महिला*

*कौशाम्बी* जिले में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश अब लोगो पर कहर बन कर टूट रही है,बारिश के दौरान आसमान से बिजली भी गिर रही है,बारिश के दौरान खेत में काम कर रही एक महिला आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई ,जिसकी मौत हो गई,महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।महेवाघाट थाना क्षेत्र के भवनसुरी गांव की सरोज देवी उम्र लगभग 44 वर्ष पत्नी भोला खेत से काम कर घास लेकर घर जा रही थी, तभी आसमान से आकाशीय बिजली गिरी और वह उसकी चपेट में आ गई,जिससे सरोज देवी की मौत हो गई ।सरोज देवी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।

*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.