*इस बार ईद पर क्या थी सरकार की गाइड लाइन*
कौशाम्बी03मई*झंडापुर में ईदगाह मे ईद की नमाज अकीदत से अदा कि गई और अमन चैन की मांगी गई दुआ*
*कौशाम्बी* सिराथू क्षैत्र के झंडापुर गाँव में रोजेदारों का आखिरकार वो वक्त गया जिसका बेसब्री से इंतजार था। और मगलवार को ईद फित्र अजहा की धूम रही। सुबह होते ही गाँव के लोग नमाज के लिए नहाकर नए-नए लिबास पहन कर ईदगाह, और मस्जिदों के लिए निकल पड़े।इसी क्रम में झंडापुर में मौलाना असलम ने सुबह 8:30 बजे नमाज अदा की गई । ईदगा मे एकत्रित हुए गाँव के लोगों ने एक साथ ईद की नमाज अदा की। मुल्क की तरक्की, बेहतरी आपसी भाई चारे कायम रखने के लिए दुआ की गई। दुआ के बाद सलातो-सलाम पढ़ा गया।नमाज के दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। और भी कई जगह नमाज पढी गई ,शहजादपुर, गुलामीपुर नंदमई, मन मऊ, खोंरांव,के ईदगाह में पहुंच कर शांति पूर्व नमाज अदा की गई नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी
More Stories
अयोध्या7जुलाई25*पूर्व मंत्री आनंदसेन ने फीता काटकर लकी डिजिटल स्टूडियो का किया उद्घाटन
अयोध्या07जुलाई25* अब्दुल बार एसोसिएशन चुनाव 2025: नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू
सहारनपुर7जुलाई25* इमरान मसूद ने सरकार पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा*