कौशाम्बी03नवम्बर23*लंका दहन का मंचन देख दर्शकों ने लगाए जयश्री राम के गगन भेदी नारे*
*प्रथम दिवस का मेला संपन्न*
*अझुवा कौशांबी* आदर्श नगर पंचायत अझुवा में आयोजित रामलीला कार्यक्रम में बीती गुरुवार रात सीता खोज,लंका दहन,विभीषण शरणागत ,रामेश्वरम स्थापना का मंचन किया गया लंका दहन कार्यक्रम देख दर्शकों ने जय श्री राम के गगन भेदी नारे लगाए हैं।
प्रथम दिवस दशहरे मेले के मुख्य आकर्षण ब्रेक डांस झूला,आसमानी झूला,रेलगाड़ी झूला और वार्ड नंबर 9 सनई मंडी में आयोजित धार्मिक अर्केस्टा रहा है जहां प्रयागराज से आए कलाकारों ने आकर्षक सजे मंच पर धार्मिक गीत संगीत की धुन पर नृत्य _ नाटक कर जमकर दर्शकों को आकर्षित किया ।प्रथम दिवस बीती रात से नगर पंचायत अझुवा चहुओर रंग बिरंगी रोशनी से डूब गया प्रशासन के मंशानुरूप राष्ट्रीय राजमार्ग में विशेष सजावट नही दिखी इस वर्ष नगर पंचायत के टांडा मार्ग में भी विधिवत सजावट की गई है तमाम झूले आकर्षक दुकानें मेले में चार चांद लगा रही हैं प्रमुख बाजार सब्जी मंडी में मीना बाजार सजा हुआ है जहां महिलाएं ,युवतियां अपनी जरूरत के सामान की खरीददारी कर रही हैं ।क्राकरी के बर्तनों की तमाम मन लुभावन डिजाइन टेंड्री मोड़ तिराहे पर आकर्षण का केंद्र बनी हैं आज शायरी माता तिराहे पर कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा नौटंकी का आयोजन भी किया गया है ।वार्ड नंबर 9 नेहरू नगर में अंकित अग्रहरी अपनी टीम के साथ मेले में आने वाले दर्शनार्थियों के शुद्ध जल पान की व्यवस्था किए हुए हैं। वहीं मेले में किसी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के पुलिस की कई टुकड़ियां मेला क्षेत्र में भ्रमण कर रही हैं।
More Stories
कौशाम्बी6जुलाई25*धूमधाम से निकला मोहर्रम का जुलूस पुलिस प्रशासन भी रहा मुस्तैद*
पटना6जुलाई25*चुनाव आयोग के खिलाफ इंडिया ब्लॉक ने 9 जुलाई को बिहार बंद का आह्वान किया है.
बिहारीगढ़6जुलाई25*दोपहर में दून हाईवे पर मोहण्ड के जंगल में छुट्टी के दिन जाम लगने से राहगीर परेशान…*