July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी03दिसम्बर23*नई जगह पर हुआ सिग्मा डायग्नोसटिक सेन्टर का उद्घाटन*

कौशाम्बी03दिसम्बर23*नई जगह पर हुआ सिग्मा डायग्नोसटिक सेन्टर का उद्घाटन*

कौशाम्बी03दिसम्बर23*नई जगह पर हुआ सिग्मा डायग्नोसटिक सेन्टर का उद्घाटन*

*डॉक्टर की बेटी ने फीता काटकर किया उदघाटन, कई सेवाओ में मशहूर है सिग्मा सेंटर*

*कौशाम्बी।* जनपद मुख्यालय मंझनपुर के ओसा रोड में संचालित अल्ट्रासाउंड सहित विभिन्न सेवाओं में मशहूर सिग्मा डायग्नोसटिक सेन्टर अब नए भवन से संचालित होगा रविवार को सिग्मा डायग्नोसिस सेंटर का उद्घाटन ड0 इकरार अहमद की बेटी अलीजे ने फीता काटकर किया कार्यक्रम के अवसर पर तमाम गणमान्य लोग उपस्थित है नए भवन को बेहतर तरीके से सजाया गया है सिग्मा डायग्नोसटिक सेन्टर कई वर्षों से जिला अस्पताल के सामने ओसा रोड से संचालित हो रहा था जहां मरीजों का पूर्ण विश्वास रहा सिग्मा डायग्नोसटिक सेंटर की जांच रिपोर्ट को चिकित्सक भी सही मानते है अब सिग्मा डायग्नोसटिक सेंटर पुराने भवन से हटकर संगम हीरो एजेन्सी ओसा रोड के पास नए भवन में संचालित हो रहा है सिग्मा डायग्नोसटिक सेंटर में अल्ट्रासाउंड सीटी स्कैन डीआर एक्सरे पैथालॉजी,आदि जांच की व्यवस्थाएं मौजूद है डॉ इकरार अहमद ने कहा कि पहले की तरह मरीजों को पूरी सुविधाए नए भवन में दी जाएंगी उद्घाटन के अवसर पर जिले के तमान डाक्टर जनप्रतिनिधि आमजनता मौजूद रहे।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.