कौशाम्बी03जनवरी24*सावित्रीबाई फुले का बड़ी धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन*
*हर्रायपुर कौशाम्बी* एन डी कन्वेंट स्कूल एंड स्वर्गीय श्री समाधि महाराज बाबा सूरजपाल दास इंटर कॉलेज नसीरपुर मूरतगंज में भारत की प्रथम शिक्षिका ,कवित्री,समाज सुधारक माता सावित्रीबाई फुले का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि सावित्रीबाई फुले के प्रयास द्वारा ही आज बालिकाओं को पढ़ने का अधिकार है इसके पहले महिलाओं को पढ़ने का अधिकार नहीं थाl विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश कुमार ने माता सावित्रीबाई फुले की जीवन पर प्रकाश डाला और बताया कि जब वह पढ़ाने के लिए जाती थी तो लोग उन पर कीचड़ डालते थे इन सब की परवाह किए बगैर वे निरंतर आगे बढ़ती रही और महिला मुक्ति आंदोलन की शुरुआत की इस मौके पर रामनरेश यादव ,सुनील सिंह ,अभिषेक कुमार आई बी सर ,राधा रानी ,सरोज अग्रवाल दीपिका कुमारी शिवानी यादव आकांक्षा पाल, ज्योति, नंदिता पाल,ममता,मनीषा विश्वकर्मा, अनिल कुमार ,मुन्नी देवी आदि लोग मौजूद रहे l
More Stories
आगरा17अक्टूबर25*ऑथेंटिक साउथ इंडियन रेस्टोरेंट का प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जी ने फीता काटकर उद्घाटन किया
वाराणसी17अक्टूबर25*वाराणसी में महिला थाना कोतवाली की प्रभारी को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया
लखीमपुर खीरी17अक्टूबर25*लखीमपुर खीरी की आज की कुछ अन्य प्रमुख खबरें-