कौशाम्बी03अप्रैल* जिले में तालाबों का आस्तित्व खतरे मे है। राजस्व विभाग के अनदेखी का परिणाम*
कौशाम्बी से यशवंत सिंह ब्यूरो चीफ यूपीआजतक
योगी सरकार एक ओर सभी माफियाओं और भ्रस्टाचारियो को खत्म करने का मुहिम छेड़ी हुई है। वही दूसरी ओर कौशाम्बी जिले मे भू-माफिया तेजी से सक्रिय होते नजर आ रहे है। यदि उच्च अधिकारी सही तरीके से जांच करने पर आ जाए तो जिले मे शायद ही कोई ग्राम मिलेगा जहां तालाबों का अतिक्रमण न हुआ हो जबकि सरकार की मनसा है कि सभी तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाय। लेकिन सरकार को गलत रिपोर्ट भेज कर गुमराह किया जा रहा है। तालाबों के प्रति अनदेखी करने के कारण कहीं ऐसा न हो तालाब केवल इतिहास के पन्नों में बच्चों को पढ़ाने के लिए रह जाए और बच्चे सवाल पूछे कि तालाब कैसे होता था।
आज ग्रामों मे तालाब पर अतिक्रमण जल जमाव का कारण बनता जा रहा है। ग्राम का जल पहले तालाबों में बहकर जाता था आज लोग पानी बहाने पर लड़ रहे है अगर जिले के जिम्मेदारों का यही हाल रहा तो वह दिन दूर नहीं जब तालाबों का अस्तित्व मिट जाएगा।
*कौशाम्बी*
-माफिया अतीक के बहनोई एखलाक और उसकी कार को बचाने मे नप गए सन्दीपन घाट के दो दरोगा
-एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने इंस्पेक्टर राकेश राय और हर्रायपुर चौकी प्रभारी के के यादव को किया निलंबित
-एक महीने पहले बसेढ़ी गांव में संदिग्ध कार मिलने के मामले में दोनों दरोगाऔं ने बरती थी उदासीनता
-लावारिश कार और दो संदिग्ध युवको को पकड़ कर छानबीन करने के बजाय छोड़ने के मामले मे हुई कार्रवाई
-माफिया अतीक से जुड़े मामले मे हुई कार्रवाई से महकमे मे मचा हड़कंप
More Stories
कश्मीर29सितम्बर25**पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आग लोग भड़क गए हैं। यहां हालात पूरी तरह से बेकाबू नजर आ रहे हैं।
अयोध्या29सितम्बर25*महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट में प्रभावित धर्मपुर शहादत के दर्जनों किसान पहुंचे जिलाधिकारी कार्यालय
लखनऊ29सितम्बर25*यूपी के 2909 निरीक्षक जल्द बनेंगे डिप्टी एसपी!!