कौशाम्बी02नवम्बर23*एस डी एम ,सीओ ने मेला क्षेत्र का भ्रमण कर दिए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश*
*अझुवा कौशांबी* नगर पंचायत अझुवा में आज गुरुवार 2 नवंबर और 3 नवंबर को विशाल दशहरे मेले का आयोजन प्रस्तावित है मेला के दूसरे दिन यानि 3 नवंबर को विशाल भीड होने की संभावना के मद्देनजर एस डी एम सिराथू प्रबुद्ध सिंह और सर्किल आफिसर सिराथू अवधेश विश्वकर्मा ने मेला क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर वस्तुस्थिति परखी है मेला क्षेत्र एवम नगर के तमाम लोगों से मुलाकात कर किसी भी प्रकार की समस्या आने पर सूचना देने को कहा है इस दौरान दोनों अधिकारियों ने जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं इस मौके पर चौकी इंचार्ज अझुवा अरुण कुमार मौर्य ने बताया मेला सकुशल संपन्न हो इसके लिए 29 सुरक्षा प्वाइंट बनाए गए हैं दर्जन भर से अधिक गस्त टीम बनाई गई हैं, पीएसी की एक बटालियन सुरक्षा में तैनात है,मीना बाजार की सुरक्षा हेतु महिला पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है इस दौरान सैनी कोतवाल चंद्रभूषण मौर्य,उपनिरीक्षक विजेंद्र सिंह सहित भारी पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
More Stories
सहारनपुर5जुलाई25*यमराज बनकर दौड़ रहे डंपर (22 टायरा ट्रक), एक ही दिन में 4 की मौत*
सहारनपुर5जुलाई25*2027 चुनाव: कांग्रेस की ‘डबल एंट्री’: इमरान मसूद के भतीजे का एलान,
अयोध्या5जुलाई2025*अयोध्या में अब नहीं बिकेगा मिलावटी प्रसाद!