[02/01, 7:35 pm] +91 81156 50600: *वाहनों के हड़ताल के चलते गैस उपभोक्ता परेशान*
*एजेंसी से खाली सिलेंडर लेकर वापस जाते दिखाई पड़े गैस उपभोक्ता*
*अझुवा कौशांबी* 2 दिन से वाहनों के हड़ताल के चलते गैस सिलेंडरों की किल्लत होने लगी है सिलेंडर रिफिल ना होने से गैस एजेंटीयों से उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर नहीं मिल रहे हैं वाहनों के हड़ताल का सीधा असर दिखाई पड़ने लगा है सिराथू तहसील के अझुवा कस्बे में शिव शंकर गैस एजेंसी से मंगलवार को गैस सिलेंडर रिफिल करने के लिए पहुँचे उपभोक्ताओं को वापस लौटते हुए दिखाई पड़े है
जानकारी के मुताबिक अझुवा कस्बे के टांडा रोड पर गैस एजेंसी खुली हुई है जिसमें वाहनों की हड़ताल को देखते हुए। मंगलवार को लोगों की भीड़ गैस के लिए एजेंसी पहुंचने लगे 2:00 बजे के बाद एबेंसी में गैस खत्म हो जाने के कारण लोग मायूस होकर वापस अपने अपने घर चले गए वहीं गैस एजेंसी मालिक योगेश्वर सिंह का कहना है मेरे यहां लगभग 28000 उपभोक्ता है जिसमें 28 दिसंबर को एक लोड आया था जिसमें 350 सिलेंडर आए थे। उसके बाद तीन दिन लोड नहीं आया। 1 जनवरी सोमवार को एक लोड 350सिलेंडर फिर आया जो मंगलवार दोपहर के बाद सिलेंडर खत्म हो गए।अगर डेली एक लोड आएगा तो दिक्कत नहीं होगी। विजय कुमार केसरवानी नेहरू नगर, हरिलाल मौलाना आजाद नगर सहित तमाम गैस उपभोक्ता गैस एजेंसी से सिलेंडर रिफिल ना होने पर वापस आते दिखाई पड़े हैं
[02/01, 7:35 pm] +91 81156 50600: *चोरी के मोबाइल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार,पुलिस ने भेजा न्यायालय*
*अझुवा कौशांबी* सिराथू चौकी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सयांरा चौराहे से एक मोबाइल चोर आसिफ पुत्र असफाक निवासी इजूरा बुजुर्ग थाना सुल्तानपुर घोष जिला फतेहपुर को हिरासत में लेकर न्यायालय सुपुर्द किया है चोर ने मोबाइल चुराने का आरोप स्वीकार किया मोबाइल बरामद कर आरोपी को पुलिस ने न्यायालय भेज दिया है वहीं कपिल चौरसिया निवासी सिराथू ने बताया उनका मोबाइल 10 अक्टूबर को बात करते समय सिराथू रेलवे ओवर ब्रिज से उतरते समय छिनैती हो गई थी जिसको लेकर पुलिस की बड़ी किरकिरी हुई थी किरकिरी से हरकत में आए पुलिस प्रशासन ने टीम गठित कर सयांरा चौराहे से अभियुक्त को मोबाइल बेचते समय धर दबोचा और माननीय न्यायालय को सुपुर्द किया है।
[02/01, 8:40 pm] +91 96216 39625: *पुलिस अधीक्षक के द्वारा सुनी गई फरियादियों की समस्या*
*कौशाम्बी।**थाना पुलिस से न्याय ना मिलने वाले फरियादी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और आपबीती बताई। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे फरियादियों की समस्या को पुलिस अधीक्षक ने सरलता पूर्वक सुना। फरियादियों की समस्या सुनने के बाद पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा समय अंतर्गत व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबन्धित को आवश्यक आदेश-निर्देश दिए गए।
[02/01, 8:40 pm] +91 96216 39625: *अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन में ली गई परेड की सलामी*
*कौशाम्बी।**अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन में मंगलवार के दिन परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड में उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों के टर्नआउट का अवलोकन कर बेहतर टर्नआउट मेंटेन करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस कर्मियों को फिट रहने हेतु दौड़ लगवाई गई एवं टोलीवार ड्रिल कराई गई। परेड के पश्चात बाद अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त शाखाओं, स्टोर रूम, पुलिस कैंटीन तथा मेस का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
[02/01, 8:41 pm] +91 96216 39625: *अवैध तमंचा कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी।**अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना करारी पुलिस उ0नि0 सुनील कुमार यादव मय हमराह पुलिस बल द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त अपसार अहमद पुत्र निषार अहमद नि० छिमिरछा थाना करारी को 01 अदद तमंचा 315 बोर 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ छिमिरछा गौशाला के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 03/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया।
[02/01, 8:41 pm] +91 96216 39625: *करारी पुलिस ने वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार किया*
*कौशाम्बी।**थाना करारी पुलिस उ0नि0 छोटेलाल सरोज मय हमराह पुलिस बल द्वारा वाद सं0 583/20 धारा 128 सीआरपीसी से सम्बन्धित वारंटी अभियुक्त रामदेव पुत्र स्व० जयकरण सिंह नि० तुर्तीपुर थाना करारी को गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया।
[02/01, 9:01 pm] +91 99562 82731: *खुरपका मुहपका का टीका न लगने से कई जानवरों की मौत तो कई बीमार*
*नेवादा कौशाम्बी* जिले के एक गांव मे खुरपका मुहपका का टीका न लगने की वजह से कई जानवर मौत के मुंह मे समा गये तो कई जानवर बीमार पड़े है कुछ लोग तो ऐसे हैं जो प्राईवेट इलाज महंगा होने के कारण नही करा पा रहे हैं और उनके भैस व बकरी मौत के मुंह मे समाते जा रहे हैं
नेवादा ब्लॉक के मखऊपुर गांव में इस समय खुरपका मुंहपका जैसे गंभीर बीमारी के चपेट मे आने से लोगों की भैंस व बकरियां मौत के मुंह मे समा गई हैं और कई लोगों की भैंस व गाय बीमार चल रहे हैं ग्रामीणों की माने तो महेश पासी पुत्र जगन्नाथ की एक सप्ताह के बीच एक भैंस व लगभग बीस बकरियां की मौत हो चुकी है और दयासिंह चन्द्रभान सिंह,संतोष यादव,राजेश यादव,मिठाईलाल,
परसन,रणविजय सिंह,भगत सिंह आदि लोगों के भैंस व गाय बीमार पड़े इन उपरान्त लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि अगर हमारे गांव मे लापरवाह पशु चिकित्सा अधिकारी नेवादा ने टीका लगवाया होता तो हमारे भैंस व बकरी की मौत नही होती गरीब असहाय लोगों मे इतना सामार्थ नही है कि वह प्राईवेट डाक्टर बुलाकर महंगा इलाजा करा सकें क्या जिलाधिकारी इस लापरवाह पशु चिकित्सा अधिकारी नेवादा पर कोई कार्यवाही करेंगे
[02/01, 9:03 pm] +91 96216 39625: *एएसपी ने सुनी फरियादियों की समस्या*
*कौशांबी।**अपर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस कार्यालय में मंगलवार को जनसुनवाई की गयी। इस दौरान पुलिस कार्यालय में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा उनकी समस्याओं के समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबन्धित को आवश्यक आदेशित किया गया।
More Stories
मथुरा19जनवरी25* 1 वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।
पूर्णिया बिहार 18 जनवरी 24 पुलिस की कार्रवाई। कसबा थाना द्वारा तीन शराब तस्कर को क्या गिरफ्तार।
पटना19जनवरी25*राजद राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद जानकारी देते मनोज झा