कौशाम्बी02जनवरी24*अखंड रामायण पाठ,हवन यज्ञ के बाद विशाल भंडारे का हुआ आयोजन*
*अझुवा कौशांबी* संत श्री बहिरा बाबा के आह्वान पर रेलवे के अधिकारियों ने धूमाई रेलवे क्रासिंग के पास हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार कराया है जिसका धुमाई नाका हनुमान मंदिर कमेटी द्वारा 1 जनवरी से अखंड रामायण पाठ व आज 2 जनवरी को विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें क्षेत्र के हजारों भक्तों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया है कमेटी के आयोजक डा. गजराज लोधी,शिव प्रताप मौर्य भाजपा,विजय सिंह यादव,विमलेश,महेंद्र सिंह यादव,अमृत लाल मौर्य, नीरज तिवारी,नरेश सिंह लोधी,दीपू मौर्य,ज्ञान सिंह पटेल,सूरज कुमार,विमल कुमार,कपिल कुमार आदि ने भंडारे में महती भूमिका अदा की मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष अझुवा प्रतिनिधि ओमप्रकाश कुशवाहा,फूलचंद्र केसरवानी,जगजीत सिंह यादव पंडित आलोक मिश्र पहुंचकर हवन यज्ञ कर प्रसाद ग्रहण कर सफल भंडारे की कामना की है।
More Stories
औरैया19अक्टूबर25*फफूंद थानांतर्गत रतवा ग्राम निवासी 3 बालक 15अक्टूबर से लापता।
लखनऊ 19अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*रविवार, 19 अक्टूबर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*