July 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी02अगस्त*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरे

कौशाम्बी02अगस्त*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरे

[02/08, 20:34] +91 99191 96696: *4 गांव के 35 कनेक्शन धारकों की काटी गई विद्युत लाइन*

*पश्चिम सरीरा कौशाम्बी* बिजली उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत उपयोग के बाद विद्युत बिल न जमा करने के चलते विभाग के अधिकारियों ने 4 गांव के 35 कनेक्शन धारकों की बिजली काट दी है जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है जानकारी के मुताबिक पश्चिम सरीरा विद्युत उप केंद्र के अंतर्गत जजौली बराइसा गोराजू और बैरमपुर गांव में 35 उपभोक्ताओं के ऊपर विद्युत विभाग का लाखों रुपए की रकम बकाया थी बकायेदार विद्युत उपभोक्ताओं को विभाग द्वारा नोटिस देकर बकाया बिल जमा करने का निर्देश दिया गया था लेकिन उसके बाद भी बकायेदारों ने विद्युत बिल नहीं जमा किया जिस पर विभाग ने फिर नोटिस देते हुए कहा कि यदि 15 दिन में बकाया विद्युत बिल नहीं जमा होगा तो उनके विद्युत कनेक्शन को काट दिया जाएगा लेकिन बकायेदार उसके बाद भी विद्युत बिल नहीं जमा कर सके जिस पर पश्चिम शरीरा उपखंड विद्युत कार्यालय के अवर अभियंता आकाश सिंह के नेतृत्व में विद्युत कर्मी शिवम गर्ग आनंद मिश्रा लक्ष्मी सिंह हर्ष पांडेय बृजेश सरोज भारत सिंह के नेतृत्व में विद्युत टीम बनाकर जजौली बैरमपुर बराइसा और गोराजु गांव के 35 विद्युत बकायेदारों के विद्युत कनेक्शन काट दिए गए हैं जिससे 35 घरों की बिजली गुल हो गई है।

[02/08, 20:34] +91 99191 96696: *महिला कर्मी के भाई के नाम पर निकाली गई लाखों की रकम*

*सरकारी कर्मचारी के रिश्तेदार परिजनों के नाम सरकारी भुगतान पर सरकार के रोक लगाए जाने के बाद हो रही मनमानी*

*ग्राम पंचायत के विकास योजना में करोड़ों की हेराफेरी के मामले की जांच 15 दिन बाद नहीं हो सकी है पूरी*

*कौशाम्बी* विकास खंड कार्यालय मंझनपुर में मनमानी चरम पर हावी है विकास योजनाओं के लिए शासन से मिलने वाली रकम अपने लोगों को देकर जमकर कमीशन खोरी हो रही है मनरेगा योजना में करोड़ों की धांधली की शिकायत ग्रामीणों ने डीएम से की है बिकास खण्ड कार्यालय की एक महिला कर्मी के रिश्तेदार परिजनों के नाम लगातार सरकारी भुगतान हो रहा है मामले को लेकर खंड विकास अधिकारी मंझनपुर अनजान बनने का प्रयास कर रहे हैं 15 दिन पूर्व मामले की शिकायत जिलाधिकारी से हो चुकी है लेकिन जांच के नाम पर दोषी महिला कर्मी और उसके भाई को बचाने का प्रयास हो रहा है जिससे सरकारी रकम के दुरुपयोग के बाद उसकी वसूली में अवरोध उत्पन्न हो रहा है

बताते चलें कि मंझनपुर विकास खंड कार्यालय में एक महिला कर्मी के भाई के नाम पर बैंक खाते से लाखों रुपए की रकम का ट्रांसफर कर दिया गया है महिला कर्मी के भाई के नाम लाखों की रकम ट्रांसफर किए जाने के बाद मामला सुर्खियों में आया और नसरुल्लापुर के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए बताया कि ग्राम प्रधान की रिश्तेदारी महिला कर्मी के परिवार में होने वाली है जिससे ग्राम प्रधान और महिला कर्मी के बीच गहरे रिश्ते हैं और ग्राम प्रधान को गलत तरीके से लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से महिला कर्मी द्वारा सरकारी धन का लगातार दुरुपयोग किया जा रहा है नसरुल्लापुर के ग्रामीणों की शिकायत को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लिया और मामले की जांच कर कार्रवाई का निर्देश अधिकारियों को दिया लेकिन डीएम के निर्देश पर शुरू हुई जांच 15 दिन बाद भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है जांच अधिकारी महिला कर्मी उसके भाई और ग्राम प्रधान को बचाने का प्रयास कर रहे हैं नसरुल्लापुर ग्राम में विकास के नाम पर करोड़ों की रकम पहले निकाली जा चुकी है लेकिन गांव में विकास कार्य नहीं कराए गए हैं इस मामले की भी शिकायत ग्रामीणों ने की थी जिस पर डीएम ने जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है लेकिन करोड़ों की हेराफेरी के मामले की जांच 15 दिन बाद नहीं पूरी हो सकी है जांच के नाम पर मामले में लीपापोती करने में जांच अधिकारी लगे हैं शासन सत्ता से दबाव बनाया जा रहा है और शासन सत्ता के दबाव में अधिकारी सरकारी धन के दुरुपयोग पर न्याय पूर्ण कार्यवाही करने का साहस नहीं जुटा पा रहे हैं सोमवार को फिर नसरुल्लापुर के ग्रामीण जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे हैं और मामले में शिकायती पत्र देकर महिला कर्मी उसके भाई और ग्राम प्रधान पर कार्रवाई की मांग की है।

[02/08, 20:37] +91 6394 823 541: *अदालत से गैर हाजिर अभियुक्त के विरुद्ध की 82 की कार्यवाही*

*वांछित अभियुक्त के विरुद्ध 82 की कार्रवाई होने पर सराय अकिल पुलिस ने घर पर की नोटिस चप्पा*

*कौशाम्बी* मुकदमे में वांछित व्यक्ति लंबे समय से अदालत में उपस्थित नहीं हो रहा है जिससे मुकदमे की कार्यवाही बाधित हो रही है जिस पर न्यायालय ने अभियुक्त के विरुद्ध सम्मन वारंट गिरफ्तारी वारंट की कार्यवाही की लेकिन फिर भी अभियुक्त अदालत में उपस्थित नहीं हुआ मामले की गंभीरता को देखते हुए अदालत ने 82 की कार्यवाही कर अभियुक्त को अदालत में उपस्थित होने का अंतिम अवसर दिया है अदालत के निर्देश पर पुलिस ने अभियुक्त के घर पर 82 की कार्रवाई के तहत नोटिस चस्पा का उसे अदालत में हाजिर होने का निर्देश दिया है यदि अभियुक्त 82 की कार्यवाही के बाद भी अदालत में नहीं उपस्थित हुआ तो अदालत उस पर कुर्की की कार्यवाही कर सकती है

जानकारी के अनुसार अंकज मिश्र पुत्र भोला मिश्रा उर्फ जय नारायण मिश्रा निवासी बसुहार थाना सराय अकिल मुकदमा अपराध संख्या 372 सन 2020 में वांछित चल रहे है जिसे न्यायालय में पेश होने की लिए न्यायालय द्वारा कई बार नोटिस सम्मन वारंट गिरफ्तारी वारंट जारी कर सराय अकिल पुलिस को निर्देशित किया कि उसे अदालत में हाजिर करें लेकिन घटना के समय से ही आरोपी फरार चल रहा है वांछित आरोपी को वर्षों बाद पुलिस अदालत में हाजिर नहीं कर सकी जिस पर न्यायालय द्वारा 82 की कार्यवाही करते हुए वांछित अभियुक्त के मकान पर नोटिस चस्पा करने का निर्देश थाना पुलिस को दिया थाना पुलिस ने वांछित अभियुक्त के घर पर मंगलवार को नोटिस चस्पा कर दी है 82 कारवाही की नोटिस चस्पा होने के बाद परिजन के चेहरे पर साफ तौर से खौफ दिखाई पड़ रहा है लेकिन मुकदमे का वांछित अदालत में उपस्थित नहीं हो रहा है मुकदमे का वांछित अभियुक्त अदालत में उपस्थित नहीं हुआ तो कुर्की की कार्रवाई में पूरे परिवार को खामियाजा भुगतना पड़ेगा

 

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.