कौशाम्बी01सितम्बर24*हमले के बाद फिर दलित कुनबे पर हमला चौकी पुलिस की भूमिका पर सवाल
पूर्व सांसद की खासमखास भाजपा नेत्री कर रही थी दलित की जमीन पर बलपूर्वक कब्जा
भाजपा नेत्री के बचाव में भाजपा के शीर्ष नेताओं के घनघनाने लगे हैं फोन
भरवारी कौशाम्बी कोखराज थाना क्षेत्र के रसूलपुर गिरसा गांव में एक दलित की जमीन पर भाजपा नेत्री द्वारा जबरिया कब्जे को लेकर पूर्व में भी दलित परिवार पर हमला हो चुका है जिस पर मामले की शिकायत थाने से लेकर पुलिस अधिकारियों तक हुई पुलिस अधिकारियों ने जांच कर कार्यवाही का निर्देश दिया लेकिन पूर्व की घटना में मुकदमा नहीं दर्ज हुआ और उसके बाद 1 सितंबर की सुबह दलित की जमीन पर भाजपा नेत्री के साथ उसके वर्ग विशेष के एक दर्जन लोग लाठी डंडे लेकर दलित की जमीन पर कब्जा करने पहुंच गए जब दलित ने जमीन पर कब्जे से रोका तो भाजपा नेत्री के संरक्षण में पहुंचे लोगों ने दलितों पर हमला कर दिया इस हमले में पिता पुत्र सहित पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है मौके पर कोहराम मच गया आधा गांव घटना स्थल पर टूट पड़ा मामले की सूचना फिर थाना पुलिस को दी गई है खबर लिखे जाने तक भाजपा नेत्री और उनके गुर्गों की गिरफ्तारी पुलिस नहीं कर सकी है
बताया जाता है कि बीते 1 महीने से लगातार दलित की जमीन पर कब्जे का बार-बार प्रयास हो रहा है यह भाजपा नेत्री कभी पूर्व सांसद के बहुत नजदीकी रहती थी उनकी खासमखास थी कुछ वर्ष पहले संदीपन घाट थाना क्षेत्र में भी करोड़ो की जमीन कब्जा करने की नीयत से भाजपा नेत्री ने भू स्वामी पर हमला करवाया था जिससे कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे इसके पहले कौशांबी थाना क्षेत्र के मेड़राहा गांव में भी भाजपा नेत्री ने जमीन कब्जा करने के लिए जमीन मालिको पर हमला करवाया था लेकिन भाजपा नेत्री पर पुलिस कार्यवाही करने का साहस नहीं कर पाती है और थाना चौकी पुलिस भाजपा नेत्री को देखते ही उसका जयकारा करने लगते हैं चौकी पुलिस तो नेत्री के आगे घुटने टेक चुकी है जिससे भाजपा नेत्री और उनके गुर्गों के हौसले बुलंद है और योगी की सत्ता की हनक पर भाजपा नेत्री गरीब कमजोर की जबरिया जमीन कब्जा कर प्रशासन को गुमराह करना चाहती है इसी के चलते रविवार को फिर कोखराज थाना के रसूलपुर गिरसा गांव में दलितों के पूरे परिवार पर गम्भीर हमला हुआ है इस हमले में गुलाब चंद्र पासी उसकी पत्नी आशा देवी पासी और बेटा विजय पासी गंभीर रूप से घायल है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है खबर लिखे जाने तक भाजपा नेत्री और उनके गुर्गों की गिरफ्तारी पुलिस नहीं कर सकी है भाजपा नेत्री के बचाव में भाजपा के शीर्ष नेताओं के फोन घनघनाने लगे हैं
More Stories
जयपुर17सितम्बर24*कोटा धार्मिक जुलूस में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान के बाद हंगामा, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार*
उड़ीसा17सितम्बर24*PM मोदी के जन्मदिन पर महिलाओं को बड़ा तोहफा*
अनूपपुर17सितम्बर24*अमरकंटक में हर वर्ष100 से ज्यादा मूर्तियों का विसर्जन बने नर्मदा कुंड में होता है