September 14, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी01सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी01सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी01सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

[01/09, 6:31 pm] +91 98391 01290: *अपर पुलिस अधीक्षक का हुआ स्थानांतरण*

*कौशांबी* जिले में अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार वर्मा प्रथम को उपसेना नायक 20वी वाहनी पीएसी आजमगढ़ भेजा गया है उनके स्थान पर राजेश कुमार सिंह तृतीय उपाधीक्षक अपर पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद को कौशांबी का अपर पुलिस अधीक्षक बनाए जाने की निर्देश जारी किए गए हैं

[01/09, 7:05 pm] +91 99191 60604: *बाइक की टक्कर से वृद्ध महिला की मौत*

*कौशाम्बी* चरवा थाना क्षेत्र के समसपुर के पास रविवार को वृद्ध महिला को बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे बृद्ध महिला सड़क पर गिर पड़ी और गम्भीर घायल हो गयी घटना के बाद मौके पर लोगो की भीड़ लग गयी मामले की सूचना थाना पुलिस और एम्बुलेंस को दी गयी घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुँचाया गया लेकिन जिला अस्पताल पहुचने पर बृद्ध महिला की मौत हो गयी पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जानकारी मिलने पर घर परिवार के लोग रोते बिलखते पहुँच गए है

जानकारी के मुताबिक चरवा थाना क्षेत्र के चरवा उत्तर थोक की विधवा लखनी देवी उम्र लगभग 68 वर्ष पत्नी स्व0 सुंदर लाल किसी काम से काजू गांव गई हुई थी वृद्ध महिला काजू गांव से वापस अपने घर चरवा उत्तर थोक जा रही थी वृद्ध महिला जैसे ही समसपुर गांव के ज्वाला मुखी देवी स्थान के पीछे पहुंची तो तेज रफ्तार मोटर साइकिल सवार ने महिला को पीछे से जोर दार टक्कर मार दिया जिसमे वृद्ध महिला सड़क पर गिर पड़ी और गम्भीर घायल हो गयी महिला के शरीर में गंभीर चोटे आई हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई मामले की सूचना थाना पुलिस और एंबुलेंस को दिया गया महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी महिला की मौत हो गई है।

[01/09, 7:44 pm] +91 99191 96696: *बेकसूरों को मौत देने का नया तरीका है शुगर फ्री जहरीला आलू*

*समय रहते नही चेती सरकार तो शुगर फ्री आलू खाने से मरने वालो का आंकड़ा गिनना होगा मुश्किल*

*कौशाम्बी।* एक विशेष समुदाय के लोगो द्वारा तेजाब में पानी मिलाकर तेजाब की तीब्रता कम कर तेजाब मिले पानी से आलू की धुलाई कर पानी सूखने के बाद शुगर फ्री आलू जिले के कुछ खास कस्बो नगरों में बीते कुछ वर्षों से एक वर्ग विशेष लोगो द्वारा तैयार किया जा रहा है इस आलू के सेवन से लीवर किडनी आंतो पर बुरा प्रभाव पड़ता है और आलू खाने वाले गम्भीर रोग के शिकार हो कर बड़े बड़े अस्पताल पहुँच रहे है जहां इलाज में लाखों खर्च करने के बाद जिंदगी बचाना मुश्किल ही नही नामुमकिन हो जाता है तेजाब का पानी मिला होने से यह आलू जल्द खराब होने लगता है और खराब होने पर तेजाब की दुर्गंध आने लगती है तेजाब से धुलाई के चलते इस आलू की मिठास खत्म हो जाती है जिससे रोगी यह समझते है कि यह आलू शुगर फ्री है कुछ कथित डॉक्टर भी अज्ञानता वश इस शुगर फ्री आलू को खाने की सलाह देते है।

तेजाब से धुले शुगर फ्री आलू बेचने वालों को लोगो ने चुनौती दी है कि एक भी किसान के खेत मे शुगर फ्री आलू उत्पादन नही होता और जिसे यह बात गलत लग रही हो वह आलू की खुदाई के समय खेत मे शुगर फ्री आलू का रंग देखने की कोशिश करे हकीकत सामने आ जाएगी आखिर मौत का खेल खेलने वाले लोगो के कारनामों की तरफ सरकार और उनके नुमाइंदों की नजर कब पहुँचे गी और कब मौत के इस खेल को सरकार पूरी तरह से बन्द करने का निर्देश जारी करेगी।

[01/09, 7:44 pm] +91 99191 96696: *लंबे समय से तैनात कई कोतवाल किए गए पैदल तो कई कोतवाल की कार्य क्षेत्र में हुआ बदलाव*

*कौशाम्बी।* जिले की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के मकसद से पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव ने बीती रात बड़े पैमाने पर परिवर्तन किया है कई कोतवाल को पैदल कर दिया गया और कई कोतवाल को बड़ी जिम्मेदारियां दी गई है देर रात अचानक हुए फेर बदल के बाद पुलिस महकमें हड़कंप मचा है पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मंझनपुर कोतवाल संतोष शर्मा को कोतवाली से हटा दिया गया उन्हें पुलिस लाइन भेज दिया गया है कोखराज थाना के कोतवाल इंद्र देव को कोखराज से हटा कर पुलिस लाइन भेजा गया है मोहब्बत पुर पइंसा कोतवाल प्रमोद कुमार राम से थाना की जिम्मेदारी छीनते हुए उन्हें भी पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन भेजने के निर्देश जारी किए हैं हैं मंझनपुर कोतवाली के अतिरिक्त निरीक्षक राज किशोर पर भरोषा जताते हुए मंझनपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक का दायित्व सौपा गया है संतोष शर्मा के हटाए जाने के बाद क्षेत्र में संगठित अपराध को रोकने में नए प्रभारी निरीक्षक कितना सफल होते हैं जनता इस बात का इंतजार कर रही है सराय अकिल थाना प्रभारी विनीत सिंह को सराय अकिल से हटाते हुए करारी थाना का प्रभारी बनाया गया है और करारी थाना के प्रभारी रहे सुनील कुमार सिंह को करारी थाना से हटाते हुए सराय अकिल का प्रभारी बनाया गया दोनों कोतवाल में अदला-बदली की गई है पुलिस लाइन में रहे निरीक्षक दुर्गेश कुमार गुप्ता को कोखराज थाना की कमान सौंपी गई है अभी तक चुनाव सेल के प्रभारी रहे रोशन लाल को चुनाव सेल से हटाते हुए मोहब्बत पुर पइंसा थाना का कोतवाल बनाया गया है निरीक्षक दिनेश सिंह परिहार को पुलिस लाइन से एएचटीयू थाना के प्रभारी की जिम्मेवारी दी गयी है संजय कुमार तिवारी को प्रभारी डीसीआरबी से हटाते हुए साइबर क्राइम थाना की जिम्मेदारी दी गई है गणेश प्रसाद सिंह प्रभारी साइबर क्राईम थाना से प्रभारी आइजीआरएस सेल भेजे गए है निरीक्षक ज्ञान सिंह पुलिस लाइन से डीसीआरबी भेजे गए हैं देर रात बड़े पैमाने में पुलिस विभाग में स्थानांतरण किए गए हैं देखने वाली बात यह है कि बड़े पैमाने में स्थानांतरण के बाद जिले के कानून व्यवस्था में सुधार और संगठित अपराधों में विराम लगता है या फिर पुराने कोतवाल के ढर्रे पर नए तैनात कोतवाल भी कार्य शुरू कर देंगे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.