कौशाम्बी01फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें
[01/02, 9:46 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *चार दिन पोर्टल रहेगा बंद*
*कौशांबी* आय प्रमाणपत्र निवास प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन पोर्टल ई डिस्टिक चार दिनों के लिए बंद रहेगा ई डिस्टिक मैनेजर कौशांबी ने उक्त जानकारी दी है
*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*
[01/02, 9:51 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *कार्यवाहक DGP प्रशांत कुमार ने निर्देश देते हुए कहा कि जो अफसर फोन नहीं उठाते उनको स्पष्ट आदेश है कि हर कॉल का जवाब दें. साथ ही सोशल मीडिया पर मिलने वाली किसी भी प्रकार की शिकायत पर 7 से 8 मिनट में रिस्पॉन्स करें.*
[01/02, 10:02 pm] +91 87075 65377: *रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- बिल्डर सुधीर गोयल,करीबियों पर ईडी ने की बड़ी कार्रवाई, ED ने सुधीर गोयल की 27.49 करोड़ की संपत्ति जब्त की,58 अचल संपत्तियों को अस्थाई तौर पर जब्त कर लिया ,सुधीर गोयल, पत्नी राखी गोयल की सम्पत्ति जब्त की , करीबी जयप्रकाश और आलोक कुमार की सम्पत्ति जब्त, सभी आरोपी फिलहाल बुलंदशहर जेल में बंद हैं.
➡लखनऊ- केंद्रीय बजट में यूपी रेलवे को मिला बंपर बजट, उत्तर प्रदेश को 19,575 करोड़ का बजट मिला,2009-14 के दौरान प्राप्त बजट से 17% ज्यादा ,यूपी 1978 किमी रेलवे ट्रैक का निर्माण हो रहा ,157 स्टेशनों का अमृत स्टेशन के तहत विकास
➡लखनऊ- IPS रवीना त्यागी बनीं DCP सेंट्रल,डायल 112, महिला अपराध का अतिरिक्त चार्ज ,2014 बैच की IPS अफसर हैं रवीना त्यागी , लखनऊ सीपी एसबी शिरडकर ने की तैनाती.
➡लखनऊ-यूपी सरकार का बजट सत्र कल से होगा शुरू, 2 फरवरी को दोनों सदनों में राज्यपाल का अभिभाषण, औपचारिक कार्य,अधिसूचनाएं,अध्यादेश पटल पर रखे जाएंगे, 5 फरवरी को सदन में योगी सरकार बजट पेश करेगी, 10 फरवरी को विधानसभा में बजट को मंजूरी दी जाएगी, बजट सत्र 2 फरवरी से शुरू होकर 12 फरवरी तक चलेगा.
➡सहारनपुर -देशी तमंचे के साथ युवाओं का वीडियो वायरल, कार में बैठकर चारों युवक बना रहे वीडियो, जनता रोड का बताया जा रहा वायरल वीडियो, चारों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.
➡कानपुर- विलुप्त हो रहा गिद्ध का वीडियो वायरल , गुजेला गांव के पास पुल पर दिखा गिद्ध, 2 वर्ष पहले भी गिद्ध दिखाई दे चुका है, घाटमपुर सर्किल क्षेत्र के सजेती का मामला
➡कासगंज- पूर्व विधायक अनिता लोधी के काफिले पर हमला, कार सवार हमलावरों ने काफिले पर किया हमला,सांसद राजवीर सिंह के समर्थकों पर लगाया हमला ,काफिले पर हवाई फायरिंग करने का भी आरोप , अनिता लोधी ने ASP को दिया अपना शिकायती पत्र, 26 जनवरी को शुभकामनाओं के होर्डिंग लगवाए थे-लोधी, सांसद राजवीर सिंह के समर्थकों ने उतार दिए -लोधी.
➡आगरा – आगरा पुलिस और ड्रग विभाग की ज्वॉइंट छापेमारी , घर के अंदर बनाए जा रहे थे नकली इंजेक्शन , बड़ी मात्रा में तैयार इंजेक्शन,शीशियां और कैन बरामद , 2 लोगों को मौके से पुलिस ने लिया हिरासत में , बड़ी मात्रा में ऑक्सोटोपिन इंजेक्शन की शीशियां बरामद , मौके से ड्रग विभाग ने 3 नमूने लेकर जांच को भेजे , आगरा के थाना खंदौली ग्राम सेमरा का मामला.
➡मेरठ – गंगानगर थाने में भाकियू नेताओं के धरने का मामला, BKU जिलाध्यक्ष समेत 40 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, IPC की धारा 147, 332, 341 के तहत मुकदमा दर्ज, केस दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी देने पहुंचे किसान, BKU जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में थाने पर सैलाब पहुंचा, थाने पर 3 CO, कई थाने की पुलिस तैनात की गई, SSP के आदेश पर BKU नेताओं पर केस दर्ज हुआ, BKU नेता के भतीजे की बाइक सीज होने पर दिया था धरना, गंगानगर थाने पर किसानों का हाई वोल्टेज प्रदर्शन.
➡दिल्ली- आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पीएम मोदी से की मुलाकात, श्रीकल्कि धाम के शिलान्यास समारोह में आमंत्रित किया, 19 फरवरी को है श्रीकल्कि धाम का शिलान्यास समारोह, पीएम मोदी को आमंत्रित करने का सौभाग्य मिला-कृष्णम, मेरे पवित्र भाव को स्वीकार करने के लिए साधुवाद-कृष्णम, PM नरेंद्र मोदी का हार्दिक आभार और साधुवाद-कृष्णम
➡बरेली- भाजपा नेता विष्णु अग्रवाल का नहर में मिला शव, कई दिन से घर से लापता थे मृतक विष्णु अग्रवाल, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, बहेड़ी थाना क्षेत्र के सकर्स नदी में शव बरामद हुआ.
➡प्रयाराराज- डिप्टी सीएम केशव मौर्य को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, शैक्षिक योग्यता को लेकर की गई शिकायत खारिज, जिला कोर्ट के बाद हाईकोर्ट से भी याचिका खारिज
➡देहरादून-सीएम पुष्कर धामी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, जनता ने सुशासन का साथ दिया है- पुष्कर धामी, बीजेपी ने 3 राज्यों में सरकार बनाई-पुष्कर धामी, प्रचंड बहुमत से बीजेपी ने सरकार बनाई है- धामी, सुशासन को देश की जनता ने प्रोत्साहन दिया-धामी, मध्य प्रदेश में प्रचंड बहुमत से सरकार बनी- धामी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सरकार बनी- धामी, कांग्रेस सरकारों को जनता ने दरकिनार किया-धामी.
➡दिल्ली- PM नरेंद्र मोदी 19 फरवरी को कल्कि धाम आएंगे, आचार्य प्रमोद कृष्णम के कार्यक्रम में शामिल होंगे PM मोदी,कल्कि धाम महोत्सव के मुख्य अतिथि होंगे पीएम मोदी ,कल्कि धाम में मंदिर का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी , प्रमोद कृष्णम ने आज पीएम मोदी से मुलाकात की थी, पीएम मोदी ने कार्यक्रम में आने की सहमति दी, 19 फरवरी को कल्कि धाम में बड़ा उत्सव होगा, कांग्रेस को आचार्य प्रमोद कृष्णम ने दिया जोर का झटका, पीएम मोदी आचार्य के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे, यूपी के संभल में कल्कि धाम का निर्माण होगा.
[01/02, 10:14 pm] +91 72898 23277: शिकायत पर 7-8 मिनट में करें रिस्पॉन्स, अफसर हर कॉल का दें जवाब… यूपी के DGP बनते ही एक्शन में Prashant Kumar
यूपी के कार्यवाहक DGP प्रशांत कुमार ने निर्देश देते हुए कहा कि जो अफसर फोन नहीं उठाते उनको स्पष्ट आदेश है कि हर कॉल का जवाब दें. साथ ही सोशल मीडिया पर मिलने वाली किसी भी प्रकार की शिकायत पर 7 से 8 मिनट में रिस्पॉन्स करें.
उत्तर प्रदेश पुलिस के कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किए जाने के बाद IPS प्रशांत कुमार एक्शन में आ गए हैं. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जो अफसर फोन नहीं उठाते उनको स्पष्ट आदेश है कि हर कॉल का जवाब दें. साथ ही सोशल मीडिया पर मिलने वाली किसी भी प्रकार की शिकायत पर 7 से 8 मिनट में रिस्पॉन्स करें. प्रशांत कुमार ने आगे कहा कि हमारी कोशिश है कि हर इंफॉर्मेशन पर नजर रखी जाए और व्यक्ति तक मदद पहुंचाई जाए.
वहीं, वाराणसी में चल रहे मामले को लेकर उन्होंने कहा कि वहां पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स मौजूद है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. सीनियर अफसर खुद मॉनिटर कर रहे हैं. वाराणसी में कानून-व्यवस्था संबंधी कोई प्रॉब्लम नहीं है.
साथ ही डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव की प्रारंभिक तैयारी भी कर ली गई है. चुनाव के बाद 2025 में महाकुंभ के आयोजन को लेकर भी तैयारी की जा रही है. आने वाले समय में साइबर क्राइम पर फोकस कर इनहाउस ट्रेनिंग दे रहे हैं. 57 साइबर थाने बनाए गए हैं. अब हर जिले में एक स्पेशल साइबर थाना भी है. हर थाने में Cyber Help Desk बनाई गई है.
[01/02, 10:17 pm] +91 90562 79220: *कोडर पश्चिम कैनी गांव में रास्ते में भरा पानी*
*कौशांबी* मंझनपुर अंतर्गत कोडर पश्चिम कैनी गांव में श्री नाथ प्रजापति के घर से राम गुलाम रैदास के घर तक लगभग 50 मीटर रास्ता एवम नाली टूटी होने के कारण रास्ते में पानी भरा रहता है जिससे गांव के लोगो को आने जाने में बहुत परेशानी उठानी पड़ती है एह रास्ता गांव का मुख्य रास्ता है इस रास्ते से गांव के बच्चे स्कूल जाते है रास्ते में पानी भरा होने की वजह से कई बार बच्चे फिसल कर गिर जाते है जाड़ा गर्मी के समय रास्ते में हमेशा पानी भरा होने के कारण गांव में मच्छर पैदा हो जाते है जिससे कई प्रकार की बीमारी का सामना लोगो को करना पड़ता है ग्राम प्रधान बलराम सरोज कैनी के पास कई बार कोडरे गांव के लोग गए लेकिन ग्राम प्रधान बलराम सरोज उनसे कहता है की आप लोगो ने मुझे तो वोट दिया नहीं है जिसको आप लोगो ने वोट दिया है उसी से जा कर अपना रास्ता बनवा लीजिए मैं अपने कार्य काल में आप लोगो की तरफ कोई काम नही करवाऊंगा जिसको बताना है बता देना जहा भागना है भाग लेना गांव के लोगो मिल कर कई बार खंड विकास अधिकारी एवम राजस्व अधिकारी के पास शिकायत किया लेकिन कोडर गांव की समस्या का आज तक कोई हल नहीं निकला जिससे गांव की जनता की समस्या ज्यों का त्यो बनी रह गई गांव के लोगो को आने जाने में बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है
[01/02, 10:17 pm] +91 90562 79220: *गरीब ब्राम्हण परिवार से मिले अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद के पदाधिकारी*
*कौशांबी* अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद कौशाम्बी के सामने दाई का पूरा गांव का एक मामला आया जिसमे एक अत्यन्त गरीब ब्राम्हण परिवार मिश्री लाल पाण्डेय पुत्र जय नारायण पांडेय जिनके पिता का स्वर्गवास हो चुका है उनकी माता सूरज बाई जिनको पालिस मार दी है यह भूमिहीन है यह मजदूरी कर के किसी तरह जीवन यापन कर रहे थे लेकिन माँ को पालिस मारने की वजह से मिश्री लाल पांडे अपने गांव में दूसरे के घर पर ही रहते है यह जानकारी अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद कौशाम्बी के जिला प्रमुख अजय मिश्रा को हुई वह मौके पर गए उन्होंने देखा कि पाण्डेय परिवार की माँ के इलाज इलाज के लिए कोई पैसा नहीं है गरीब परिवार गरीबी से जूझते हुए अपना जीवन यापन कर रहा है तो अजय कुमार मिश्रा ने बेरोजगार लड़के को रोजगार से जोड़ने का आश्वासन देते हुए गरीब ब्राम्हण की मदद का भरोषा दिया उन्होंने कहा कि आपकी हर संभव मदद की जाएगी गरीब परिवार के पास घर बनाने के लिए जमीन नही है और न ही कमाने का कोई साधन है सरकार की तरफ से कोई सहयता भी नहीं मिल रही है
[01/02, 10:30 pm] +91 99560 44608: लखनऊ- यूपी में कई IAS अफसरों के तबादले, अनिता एसीईओ UPSIDA बनाई गईं
सुथन अब्दुल्ला बाराबंकी सीडीओ बनाए गए
एकता सिंह अपर निदेशक सहकारिता बनीं
प्रेम प्रकाश मीना CDO उन्नाव बनाए गए
ऋषि राज सिंह को CDO अयोध्या की जिम्मेदारी
रघुनाथ सिंह पशुपालन विभाग के नए निदेशक
[01/02, 10:30 pm] +91 99560 44608: मेरठ
बिजली आपूर्ति बाधित होने पर PVVNL में तबादले
चार जूनियर इंजीनियर के बिजलीघर बदले गए
ब्रेकडाउन से जूझ रहे बिजलीघरों के JE पर एक्शन
जनता का फोन ना उठाने,आपूर्ति न करने पर एक्शन
लापरवाह 4 जेई पर अधीक्षण अभियंता ने की कार्रवाई
[01/02, 10:30 pm] +91 99560 44608: लखनऊ
यूपी सरकार का बजट सत्र कल से होगा शुरू
2 फरवरी को दोनों सदनों में राज्यपाल का अभिभाषण
औपचारिक कार्य,अधिसूचनाएं,अध्यादेश पटल पर रखे जाएंगे
5 फरवरी को सदन में योगी सरकार बजट पेश करेगी
10 फरवरी को विधानसभा में बजट को मंजूरी दी जाएगी
बजट सत्र 2 फरवरी से शुरू होकर 12 फरवरी तक चलेगा
[01/02, 10:30 pm] +91 99560 44608: अयोध्या- अयोध्या में जमीनों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि, राजस्व में भी हुई बेतहाशा वृद्धि
2018-19 में 32549 बैनामे हुए थे
2022-23 में बढ़कर 45360 हुए बैनामे
सरकार के खाते में राजस्व की वृद्धि हुई 70%
अयोध्या में निवेशकों का रुझान बढ़ा
आवास विकास परिषद बना रही है नव्य अयोध्या
अभिनंदन लोढ़ा ग्रुप बना रही है एक विहंगम सिटी
टाउन सिटी में बनेगा सेवन स्टार होटल
गोरखपुर की गीता प्रेस भी अयोध्या में खोलेगी अपना ब्रांच
More Stories
दिल्ली13जुलाई25**ऑडी कार ने फुटपाथ पर 5 लोगों को रौंदा*
लखीमपुर-13जुलाई25* जिला महिला चिकित्सालय में सर्जिकल वार्ड के सभी शौचालय चोक
नई दिल्ली13जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश-विदेश की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे….