कौशाम्बी01फरवरी24*कौशाम्बी के नवागत डीएम राजेश कुमार रॉय ने ग्रहण किया कार्यभार*
*कौशाम्बी।* जिले के डीएम रहे सुजीत कुमार का ट्रांसफर हो गया है,शासन ने विशेष सचिव होम रहे राजेश कुमार रॉय को कौशाम्बी का नया डीएम बनाया है।
कौशाम्बी डीएम के रूप में राजेश कुमार रॉय ने गुरुवार को कौशाम्बी कोषागार पहुँच कर कार्यभार ग्रहण कर लिया है कार्यभार ग्रहण के दौरान एडीएम अरूण कुमार गोंड और सीडीओ डॉक्टर रवि किशोर त्रिवेदी आदि अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे अभी तक जिलाधिकारी रहे सुजीत कुमार का स्थानांतरण हो गया है।

More Stories
कानपुर नगर 19जनवरी 26*अधिवक्ताओं ने बिल्हौर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित को ज्ञापन दिया
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*
मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..