कौशाम्बी01दिसम्बर23*पिपरी पुलिस ने वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया* *
*तिल्हापुर मोड कौशांबी*.पिपरी पुलिस ने वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।जपनद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पिपरी पुलिस उ0नि0 आलोकराज मय हमराह पुलिस बल द्वारा मु0अ0सं0 305/23 धारा 363/366 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त रामू पुत्र स्व0 कुद्दर नि0 लोधौर थाना पिपरी जनपद कौशाम्बी को मखऊपुर तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया ।
*मदन कुमार केसरवानी पत्रकार अखंड भारत संदेश*
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*