कौशाम्बी01दिसम्बर23*पिपरी पुलिस ने वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया* *
*तिल्हापुर मोड कौशांबी*.पिपरी पुलिस ने वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।जपनद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पिपरी पुलिस उ0नि0 आलोकराज मय हमराह पुलिस बल द्वारा मु0अ0सं0 305/23 धारा 363/366 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त रामू पुत्र स्व0 कुद्दर नि0 लोधौर थाना पिपरी जनपद कौशाम्बी को मखऊपुर तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया ।
*मदन कुमार केसरवानी पत्रकार अखंड भारत संदेश*
More Stories
मथुरा8जुलाई25*मुड़िया पूर्णिमा मेला को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु फ्लड पुलिस द्वारा रिवर पेट्रोलिंग कराई गई।
मथुरा08जुलाई25* श्रद्धालुओं को हो रही असुविधा के दृष्टिगत मथुरा पुलिस द्वारा 28 डीजे सेट जब्त
मथुरा7जुलाई25* राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट