कौशाम्बी01जून24*2 महीने में ही जगह जगह उखड़ने लगी नवनिर्मित सड़क*
*योगी सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त दावे के विपरीत काम करने वाले अधिकारी और ठेकेदारों की कब होगी गिरफ्तारी*
*नेवादा कौशाम्बी* लाखों रुपए की लागत से खराब सड़क बनाई गई थी लेकिन घटिया निर्माण के चलते बनते ही सड़क फिर खराब हो गई है जिसने विभाग के भ्रष्टाचार की पोल खोल दी है अब खराब सड़क को फिर जगह-जगह पर रिपेयर कर विभाग अपने भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने का प्रयास कर रहा है क्षेत्र के लोगों ने जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री से घटिया निर्माण की जांच करा कर ठेकेदार और अधिकारियों को दंडित किए जाने की मांग की है
जानकारी के मुताबिक चायल तहसील क्षेत्र के किशुनपुर कैनाल नहर सरैंय्या पुल से तियरा मोड़ तक वाया फरीदपुर लोधउर पिपरहाई तक लाखों रुपए खर्च करके 2 महीने पहले आरसीसी रोड बनाई गई थी लोगों को उम्मीद थी कि सड़क के बन जाने के बाद 20 वर्षों तक लोगों को आवागमन में दिक्कत नहीं होगी लेकिन 20 वर्ष की बात छोड़िए 2 महीने में ही यह नवनिर्मित सड़क जगह जगह उखड़ने लगी है स्थित इतनी खराब है कि लोगों को चलने में दिक्कत हो रही है 2 महीने पहले बनी यह सड़क जगह जगह उखड़ गई है जिससे विभाग की किरकिरी होने लगी और अपनी बदनामी से बचने के लिए विभाग के अधिकारियों ने फिर से सड़क की मरम्मत शुरू कर दी हैं जिससे विभाग के भ्रष्टाचार पर पर्दा पड़ा रह जाए और उनकी कलई खुल ना सके सवाल उठता है कि विभागीय अधिकारियों के संरक्षण में कब तक ठेकेदार सरकारी खजाना को लूटने में लगे रहेंगे और सरकारी कार्यालय के जिम्मेदार इस लूट में कमीशन खोरी के हिस्सेदार तक सीमित रह जाएंगे आखिर कमीशन वसूलने वाले इन विभागीय अधिकारियों पर कब मुकदमा दर्ज कराकर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी कब भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी जबकि योगी सरकार ने भ्रष्टाचार मुक्त शासन का दावा किया है लेकिन योगी सरकार का यह दावा केवल बयान बाजी तक सीमित रह गया है
More Stories
पटना19जुलाई25*किसानों को अपराधी बोलने वाले एडीजी कुंदन कृष्णन अविलम्ब माफी मांगो-SKM
रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*
रोहतास19जुलाई25*आरपीएफ, जीआरपी एवं स्थानीय थाना की संयुक्त टीम ने 16.6 लीटर देसी शराब के साथ दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।*