कौशाम्बी01जून*चोरों ने दो घर को बनाया अपना निशाना*
*नगदी सहित उठा ले गए लाखों रुपए का सामान*
*कौशाम्बी।**पिपरी थाना क्षेत्र के अकबरपुर मिर्जापुर गांव में मंगलवार की रात चोरों ने दो घरों को अपना निशाना बनाते हुए सेंध करके घर के अंदर प्रवेश कर गए और नगद रुपए सहित जेवरात एवं लाखों रुपए का सामान उठा ले गए। सुबह जानकारी होने पर गृहस्वामियों के होश उड़ गए।उन्होंने तत्काल थाने जाकर घटना की तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
अकबरपुर मिर्जापुर गांव निवासी विनोद कुमार किसानी कर परिवार का पालन – पोषण करते हैं और मंगलवार की रात विनोद का परिवार खाना बना खाकर परिवार सहित ट्यूबवेल पर चला गया इसी दौरान सूना घर देखकर देर रात चोरों ने सूने घर में सेंध कर अंदर घुस गए और घर के अंदर रखा बक्सा का ताला तोड़कर खूब मनमानी किए बक्से के अंदर रखा नगद रुपए सहित कीमती सामान उठा ले गए। विनोद के अनुसार बक्से के अंदर पांच हजार रुपया नकद समेत पचास हजार रुपए के जेवरात थे। सुबह घटना की जानकारी मिलने के बाद विनोद बदहवास हालत में घर पहुंचा।
घर पहुंचकर वहां का नजारा देख उसके होश उड़ गए। इसके बाद चोरों ने आशा देवी के मकान को अपना निशाना बनाया। आशा के अनुसार उनके पति जयकरन दिवाकर की कई साल पहले मौत हो चुकी है। बेटा मंगलेश इस समय परदेस में रहकर कमाई कर रहा है। आशा देवी बेटे की शादी के लिए रुपये जुटा रही थी। मंगलवार रात आशा देवी अपने दो कमरे के बने मकान में सो रही थी। इस बीच चोर पीछे की दीवार में सेंध कर कमरे में घुस गए। चोरों ने कमरे के अंदर रखा बक्सा का ताला तोड़कर 40 हजार रुपए नकद समेत लगभ साठ हजार रुपए के गहने पार कर दिया। कपड़ा आदि सामान चोरों ने घर के पीछे नींबू की बाग में ले जाकर फेंक दिया। गृहस्वामियों ने थाने जाकर घटना की तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
*राजकुमार पत्रकार पूरामुफ्ती 9621639625*
 
 
 
 

 
                   
                   
                  
More Stories
बाँदा31अक्टूबर25*किशोरी से छेड़छाड़, मारपीट में पुलिस पर लापरवाही का आरोप*
लखनऊ31अक्टूबर25*रन फाॅर यूनिटी..सरदार पटेल की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया
लखनऊ31अक्टूबर25*सीएम योगी जी ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।