कौशाम्बी01जनवरी23*ऑगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले बच्चों का 15 जनवरी तक अवकाश घोषित*
*कौशाम्बी* जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश कुमार गुप्ता ने शीत लहरी की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए ऑगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले 03 वर्ष से 06 वर्ष तक के बच्चों का दिनाँक 01 जनवरी 2024 से दिनॉक 15 जनवरी 2024 तक अवकाश घोषित किये हैं अवकाश में सभी ऑगनबाड़ी केन्द्र खुले रहेंगे तथा ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों, मिनी ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं द्वारा हाट कुक्ड फूड मील का संचालन न कर केन्द्र की अन्य आवश्यक सुविधाएं यथा-गृह भ्रमण, सामुदायिक गतिविधियां, टीकाकरण, ड्राई राशन का वितरण एवं पोषण ट्रैकर पर लाभार्थी फीडिंग आदि शासकीय कार्यों का निष्पादन पूर्वत की भॉति किया जायेंगा।
More Stories
*दिनांक-20-01-25* अभियुक्त को 01 अवैध तमंचा, व 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ किया गिरफ्तार*
मथुरा20जनवरी25* एक अभियुक्त को अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार
प्रयागराज20जनवरी25*मंत्री नन्दी ने एचडीएफसी बैंक की महाकुम्भ शाखा का किया उद्घाटन*