December 9, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी01अगस्त21*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

कौशाम्बी01अगस्त21*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

[01/08, 4:50 PM] +91 96959 61020: *बहाव ना होने से लोगो के घरों में घुसा पानी*

*तालाब और पुल पर अवैध कब्जे के चलते जलनिकासी ना होने से लोगों के घरों के गिरने का सिलसिला शुरू*

*जल निकासी के नाम पर नगर पालिका परिषद मंझनपुर द्वारा खर्च किया गया करोड़ो साबित हो रहा बकवास*

*ओसा कौशाम्बी* जल निकासी के नाम पर नगर पालिका परिषद मंझनपुर द्वारा करोड़ों रुपए का बजट खर्च किया गया है जो बकवास साबित हो रहा है पहली बारिश में ही नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्ड में दर्जनों घरों में पानी घुस गया है और लोगों के दीवारे गिर रही हैं पानी निकासी की व्यवस्था के नाम पर करोड़ों खर्च कर दिया गया है जो पूरी तरह से बकवास साबित हो रहा है ओसा गांव के तालाब और पुल में अवैध कब्जे के चलते बारिश का पानी ग्रामीणों के घरों में घुस रहा है लेकिन नगर पालिका परिषद मंझनपुर के जिम्मेदार बरसात के पानी के बहाव का समुचित प्रबंध नहीं कर सके हैं जबकि जल निकासी के नाम पर नगर पालिका परिषद मंझनपुर के जिम्मेदारों ने करोड़ों का बजट खर्च कर दिया है लोगों के घरों में पानी घुस जाने से मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है तमाम लोगों के घर गिरने शुरू हो गए हैं नगर पालिका क्षेत्र मे कई लोगों के घरों की दीवारें गिर चुकी हैं लेकिन फिर भी नगरपालिका के जिम्मेदार की नींद नहीं टूटी है

ओसा क्षेत्र में तालाबो में अवैध कब्जे और पुलो के बंद होने से पानी नही निकल सका जनपद मुख्यालय मंझनपुर में भी तालाब और पुल पर लोगों ने कब्जा कर लिया है जिससे पानी का बहाव नहीं हो रहा है और सड़कें तालाब बन जाती हैं जिससे ओसा सहित पूरे क्षेत्र के दर्जनो घरों में पानी भर गया है। पानी निकास को लेकर ओसा क्षेत्र वालो ने उपजिलाधिकारी मंझनपुर को फोन किया उपजिलाधिकारी ने मौके पर टीम भेज कर अवरुद्ध रास्ते की जेसीबी से साफ सफाई कर पानी निकालने की असफल कोशिश किया है।

मौके पर मौजूद लोगों ने जमकर बवाल काटा है टीम को काफी विरोध भी देखने को मिला कोई कह रहा इधर से रास्ता नही है। कोई कह रहा है पूर्व में जिधर से पानी बह रहा था उधर से ही साफ सफाई कर पानी निकाला जाना चाहिए मौके पर पहुचे नगर पालिका के कर्मियो द्वारा अभी टेम्परेरी पानी निकास किया गया जा रहा है बाद में नाला नदी तक बनाना पड़ेगा तभी समस्या से निजात मिलेगी यह कह कर नगर पालिका परिषद अपने नकारेपन पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है
ओसा में लवलेश कोरी, चंद्रभवन पाल, विशाल लोधी, आदि के मकानों में पानी भरा है रास्तो में पानी भरा है जिससे ग्रामीणों को आवागमन में बाधा है लोगों ने एसडीएम से जलभराव की समस्या से शीघ्र निजात दिलवाने की मांग की है।
तालाब व नालों पुलो पर दबंगों ने पक्के निर्माण कराकर बंद कर दिया है, जिससे बरसात के पानी का निकास अवरुद्ध हो गया है। जलभराव से आम लोगों का रास्ता बंद हो गया है। गांव के दबंग व भू माफिया सार्वजनिक जमीन पर अवैध कब्जा कर पक्का निर्माण कर लिए हैं। इसकी जांच करा कर गाँव के लोगो ने उपजिलाधिकारी मंझनपुर से आवस्यक कार्यवाही करने की मांग की है।

*रिपोर्ट:- आर्यवीर पत्रकार जनसंदेश टाइम्स ओसा मंझनपुर कौशाम्बी*
[01/08, 5:24 PM] +91 84000 70190: *पुलिस के पहुंचने के बाद हुआ शव का अंतिम क्रिया कर्म*

*मौत के बाद भी भूमिधरी भूमि पर दबंग रास्ता मांगने के बहाने शव का अंतिम संस्कार करने में डाल रहे थे बाधा*

*टेढ़ी मोड़ कौशांबी* जमीन में शव को दफन करने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना और चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों की बात सुनकर विवाद को हल कराया पुलिस द्वारा विवाद को हल किए जाने के बाद शव को दफन किया जा सका है कोखराज थाना क्षेत्र के अंतर्गत हिसामपुर परसखी मजरा टड़हर पर में मालिक पटेल की बीमारी के चलते शनिवार को मृत्यु हो गई थी जिनके अन्तिम सस्कार के लिए उनके परिजनों ने टड़हर पर स्थित अपनी भूमि धरी जमीन में अंतिम संस्कार के लिए गड्ढा खोद रहे थे तभी गाँव के ही कुछ दबंग व्यक्तियों ने उनकी भूमिधारी जमीन में गड्ढा खोदने व भूमिधरी भूमि में शव का अंतिम संस्कार करने के लिए मना कर दिया अंतिम संस्कार का विरोध कर रहे लोगों ने कहा कि इधर से हमें रास्ता चाहिए रास्ता ना देने की स्थिति में भूमिधारी स्वामी व दबंगों के बीच काफी देर तक नोकझोक हुई सूचना पर इंस्पेक्टर कोखराज व चौकी इंचार्ज शहजाद पुर मौके पर पहुंच कर लोगों को शांत कराया और मृतक के शव को उसकी भूमिधारी जमीन में अन्तिम संस्कार करने के लिए सुलह समझौता करवा दिया।

*रिपोर्टर…*
*धर्मेंद्र सोनकर पत्रकार जनसंदेश टाइम्स टेढ़ी मोड़ जनपद कौशांबी 8400070190*
[01/08, 7:10 PM] +91 99560 64409: *जनपद मे कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही*

*जनपद मे लाकडाउन के दृष्टिगत सरकार द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुपालन के क्रम में*

*कौशांबी।* पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी के निर्देशानुसार जनपद स्तर पर विभिन्न थानों द्वारा अनावश्यक रुप से बाहर घूमने/ मास्क न लगाने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने वालों के विरुद्ध 50 बैरियर/नाकों एवं थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा सघन चेकिंग की गई, चेकिंग के दौरान दो-पहिया/चार पहिया वाहनों को चेक किया गया, जिनमें 220 वाहनों का eचालान किया गया एवं 01 वाहनों का चालान कर 500 रु0 सम्मन शुल्क वसूला गया साथ ही बिना मास्क लगाये घूमने एवं सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का उल्लघन करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये 42 व्यक्तियों से 5400 रुपये जुर्माना वसूला गया ।

*राम प्रसाद गुप्ता प्रथा इंडिया न्यूज़ जिला संवाददाता जनपद कौशांबी 8429335501
[01/08, 7:10 PM] +91 99560 64409: *55 लीटर अवैध शराब के साथ 05 अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशांबी।* जनपद के थाना करारी पुलिस उप निरीक्षक अनिल कुमार सिंह मय हमराह पुलिस बल द्वारा अभियुक्त सुखलाल सरोज पुत्र स्व0 मिठाईलाल निवासी अमुरा चक अलीपुर थाना करारी जनपद कौशाम्बी के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 210/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त का चालान कर न्यायालय भेजा गया ।
*कौशांबी।* थाना करारी पुलिस उप निरीक्षक अब्दुल वारी खां मय हमराह पुलिस बल द्वारा अभियुक्त शशि प्रकाश पुत्र सुखलाल निवासी रसूलपुर सोनी थाना करारी जनपद कौशाम्बी के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 211/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त का चालान कर न्यायालय भेजा गया ।

*कौशांबी।* थाना पश्चिम शरीरा पुलिस उप निरीक्षक प्रमेश कुमार यादव मय हमराह पुलिस बल द्वारा अभियुक्त मोहन पुत्र स्व0 दुक्खा निवासी नसरूल्लापुर थाना पश्चिम शरीरा जनपद कौशाम्बी के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 177/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त का चालान कर न्यायालय किया गया ।
*कौशांबी।* थाना पश्चिम शरीरा पुलिस
उप निरीक्षक नन्दू यादव मय हमराह पुलिस बल द्वारा अभियुक्त गोलू त्रिपाठी पुत्र अवधेश त्रिपाठी निवासी कोल्हूवा थाना पश्चिम शरीरा जनपद कौशाम्बी के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 177/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त का चालान कर न्यायालय किया गया ।

*कौशांबी।* थाना सराय अकिल पुलिस उप निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार मय हमराह पुलिस बल द्वारा अभियुक्त दिनेश गौतम पुत्र छोटे लाल निवासी कटैया थाना सराय अकिल जनपद कौशाम्बी के कब्जे से 15 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 300/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त का चालान कर न्यायालय किया गया ।

*राम प्रसाद गुप्ता प्रथा इंडिया न्यूज़ जिला संवाददाता जनपद कौशांबी 8429335501*
[01/08, 7:10 PM] +91 99560 64409: *दिनांक 01-08-2021*

*थाना पिपरी क्षेत्रान्तर्गत नाबालिक लड़की के साथ हुई दुष्कर्म की घटना का 12 घण्टे के अन्दर किया गया सफल अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी*

*दिनांक 31.07.2021 को*
मु0अ0सं0 175/2021 धारा 376(3)/376D व 5/6 पाक्सो एक्ट थाना

*कौशांबी।* जनपद के थाना पिपरी पर पंजीकृत हुआ, सनसनी खेज घटना की गंभीरता को देखते हुये घटना के अविलम्ब खुलासे व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था । जिसके क्रम में थाना पिपरी पुलिस द्वारा घटना के महज 12 घण्टे के अन्दर मुकदमा उपरोक्त का सफल अनावरण करते हुए मुखबिर खास की सूचना पर नामजद अभियुक्तगण 1.अमला पुत्र पूरुषोत्तम यादव उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम रेही पोस्ट बूँदा थाना पिपरी जनपद कौशाम्बी 2. मिठ्ठू उर्फ विकास पुत्र अनिल यादव उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम रेही पोस्ट बूँदा थाना पिपरी जनपद कौशाम्बी को समय समय करीब 5.30 बजे गिरफ्तार किया गया तथा तीसरे अभियुक्त 3. खुस्सू उर्फ सूरज कुमार यादव पुत्र बडेलाल यादव उम्र करीब 28 वर्ष निवासी ग्राम रेही थाना पिपरी जनपद कौशाम्बी को समय करीब 10.58 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है ।
अमला पुत्र पूरुषोत्तम यादव उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम रेही पोस्ट बूँदा थाना पिपरी जनपद कौशाम्बी ।
मिठ्ठू उर्फ विकास पुत्र अनिल यादव उम्र 20 वर्ष ग्राम रेही पोस्ट बूँदा थाना पिपरी जनपद कौशाम्बी ।
खुस्सू उर्फ सूरज कुमार यादव पुत्र बडेलाल यादव उम्र करीब 28 वर्ष निवासी ग्राम रेही थाना पिपरी जनपद कौशाम्बी
1. प्र0नि0 राधेश्याम वर्मा थाना पिपरी जनपद कौशाम्बी
2. उ0नि0 मनोज तोमर चौकी प्रभारी लोधऊर थाना पिपरी जनपद कौशाम्बी
3. उ0नि0 विजेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी चायल थाना पिपरी जनपद कौशाम्बी
4. का0 अखिलेश्वर कुमार थाना पिपरी जनपद कौशाम्बी
5. का0 योगश कुमार थाना पिपरी जनपद कौशाम्बी
6. का0 बृजेश कुमार थाना पिपरी जनपद कौशाम्बी
7. का0 मनोज यादव थाना पिपरी जनपद कौशाम्बी
8. का0 विन्दा चरण थाना पिपरी जनपद कौशाम्बी
9. का0 नवीन कुमार थाना पिपरी जनपद कौशाम्बी कई थानों की पुलिस मौजूद रहें।

*राम प्रसाद गुप्ता प्रथा इंडिया न्यूज़ जिला संवाददाता जनपद कौशांबी 8429335501*
[01/08, 7:10 PM] +91 99560 64409: *वारण्टी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*

*कौशांबी।* जनपद के थाना कोखराज पुलिस उप निरीक्षक मोहम्मद जमीर मय हमराह पुलिस बल द्वारा मु0अ0सं0 642/18 धारा 363/366 भा0द0वि0 व 7/8 पॉक्सो एक्ट में वारण्टी अभियुक्त अखिलेश पुत्र झुरई लाल निवासी काकराबाद थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया ।

*राम प्रसाद गुप्ता प्रथा इंडिया न्यूज़ जिला संवाददाता जनपद कौशांबी 8429335501*

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.