December 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी01अगस्त*युवाओं के लिए बेरोजगारी एक कैंसर जैसी है--सुशील जयहिंद*

कौशाम्बी01अगस्त*युवाओं के लिए बेरोजगारी एक कैंसर जैसी है–सुशील जयहिंद*

कौशाम्बी01अगस्त*युवाओं के लिए बेरोजगारी एक कैंसर जैसी है–सुशील जयहिंद*

*कौशाम्बी* जय जवान जय किसान मंच की बैठक सराय अकिल कस्बे में संगठन कार्यालय फकीराबाद चौराहे पर संपन्न हुई बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के संयोजक सुशील जय हिंद ने कहा कि आज बेरोजगारी के चौराहे पर खड़ा होकर देश का हर नौजवान आंसू बहा रहा है बेरोजगारी आज के युवाओं के लिए कैंसर के समान है सब लोगों को मिलकर इसके खिलाफ लड़ना होगा बैठक का संचालन जिला अध्यक्ष चौरसिया ने किया बैठक में संगठन के प्रवक्ता शरद चंद्र राय ने कहा की चुनाव का समय बहुत करीब है राजनीतिक नेता ना समाज के बारे में सोच रहे हैं ना देश के बारे में सोच रहे है वह सिर्फ अपनी रोटियां सेंकने के लिए पब्लिक के अंदर ध्रुवीकरण का माहौल बना रहे हैं बैठक में अपने विचार रखते हुए हरिकेश शर्मा ने कहा की जब तक दुखी किसान रहेगा देश में तूफान रहेगा धान की फसल लगने के लिए तैयार हैं लेकिन नहरों में पानी नहीं है बिजली की जबरदस्त कटौती हो रही है सरकार को ध्यान देना होगा देश मे बेरोजगारी चरम सीमा पर है बैठक में शेखर सिंह, अनुज कुमार, उमेश कुमार, बैजनाथ, अनिल पाल, संदीप निषाद, पुखराज तिवारी, ज्ञान सिंह पटेल, दीपक वर्मा, अजय कुमार, बबलू वर्मा, रवि निषाद, राजीव यादव, अमित पांडे, अनिल सिंह, शारदा मिश्रा विक्की निषाद विपिन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, राजा स्वर्णकार, मोहम्मद सलमान, रहमान विष्णु व संगठन के अन्य साथियों ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया तथा भारत माता की छाया चित्र पर पुष्प चढ़ाते हुए शपथ ली कि हम सभी लोग जाति धर्म मजहब से ऊपर उठकर अपने राष्ट्र के लिए काम करेंगे।

 

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.