November 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी 11नवम्बर 25**बच्चों के अधिकार विषय पर साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन*

कौशाम्बी 11नवम्बर 25**बच्चों के अधिकार विषय पर साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन*

कौशाम्बी 11नवम्बर 25**बच्चों के अधिकार विषय पर साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन*

*कौशांबी* जनपद न्यायाधीश जे0पी0 यादव के निर्देशन पर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान मे पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय माध्यमिक इण्टर कालेज, देवखरपुर में शोषण के विरूद्ध अधिकार पॉश एक्ट व बच्चों के अधिकार विषय पर साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पूर्णिमा प्रांजल ने शिविर में बच्चों को संबोधित करते हुए भारतीय संविधान सहित अन्य विधियो व कानूनों में बाल अधिकारो और शोषण के विरूद्ध प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। बाल अधिकारो के हनन व बच्चो के शोषण से उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से गहरी चोट पहुंचती है, जिससे न केवल उनका स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास प्रभावित होता है अपितु सीखने की क्षमता भी प्रभावित होती है। महिला कल्याण विभाग से जिला मिशन समन्वयक पूनम पाल ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 181 महिला हेल्पलाइन, वन स्टॉप सेन्टर, सखी केन्द्र एवं निराश्रित महिला पेंशन योजनाओ के बारे मे विस्तार से जानकारी प्रदान की। वन स्टॉप सेन्टर की सदस्य वीणा रानी ने वन स्टाप सेन्टर योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह योजना भारत सरकार की योजना है, जो घरेलू हिंसा, यौन उत्पीडन और अन्य प्रकार की हिंसा से प्रभावित महिलाओं को एक ही छत के नीचे चिकित्सा, कानूनी, मनोवैज्ञानिक और पुलिस सहायता प्रदान करती है। यह योजना निजी और सार्वजनिक दोनों जगहों पर महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा से निपटने के लिए है और यह सभी महिलाओं को तत्काल सहायता प्रदान करती है। कार्यक्रम उपरान्त कॉलेज परिसर मे वृक्षारोपण का आयोजन भी किया गया।

Taza Khabar