कौशाम्बी 11जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
[11/01, 5:45 pm] +91 98391 01290: *दर्जनों चौकी प्रभारियों को एसपी ने इधर से उधर किया कई दरोगा लाइन हाजिर*
*पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल एसपी राजेश कुमार ने दिए निर्देश*
*कौशाम्बी।* जनपद में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने रविवार की आधी रात को पुलिस विभाग में बड़ा ट्रांसफर किया है एसपी ने जिले के दर्जनों पुलिस चौकी प्रभारियों का स्थानांतरण कर दिया है जबकि लापरवाही और खराब प्रदर्शन की जद में आए कई उप-निरीक्षकों को थानों से हटाकर पुलिस लाइन का रास्ता दिखा दिया गया है
आधी रात को जारी हुई सूची से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया बीती रात एसपी कार्यालय से जारी हुई तबादला सूची के बाद जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया प्रशासनिक फेरबदल के तहत कई महत्वपूर्ण पुलिस चौकियों की कमान बदली गई है लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे और जन शिकायतों के घेरे में रहने वाले उप-निरीक्षकों पर एसपी का चाबुक चला है माना जा रहा है कि यह कार्रवाई जिले में पुलिसिंग को बेहतर बनाने और अपराधियों पर नकेल कसने के उद्देश्य से की गई है। एसपी राजेश कुमार ने स्पष्ट संदेश दिया है कि कार्य में शिथिलता और अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी जिन दरोगाओं को पुलिस लाइन भेजा गया है उनकी जगह तेज तर्रार और युवा चेहरों को जिम्मेदारी सौंपी गई है जनहित और प्रशासनिक आवश्यकता को देखते हुए यह तबादले किए गए हैं सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने नए कार्यक्षेत्र में तत्काल प्रभाव से कार्यभार संभालें और जनसुनवाई को प्राथमिकता दें
[11/01, 5:57 pm] +91 98391 01290: *बी.एल.ओ ने मतदेय स्थलों पर निर्वाचक नामावलियों को पढ़कर सुनाया*
*अपील की गई कि अर्ह मतदाताओं के फार्म-6 भरवाने में सहयोग किया जाय*
*कौशाम्बी।* विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत आज जनपद के तीनों विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों (251-सिराथू, 252-मंझनपुर एवं 253-चायल) के समस्त मतदेय स्थलों पर बूथ लेविल अधिकारियों द्वारा ग्राम सभाओं/शहरी स्थानीय निकाय के वार्ड कमेटी के सदस्यों/नागरिकों की बैठक आहूत करते हुए आलेख्य रूप से प्रकाशित की गयी निर्वाचक नामावलियों को पढ़कर समस्त उपस्थित सदस्यों को सुनाया गया एवं सभी से अपील की गयी कि दिनांक 01.01.2026 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी अर्ह मतदाताओं के नाम सम्मलित कराने के लिए फार्म-6 प्राप्त किये जा रहे है सभी से अपील की गई कि अर्ह मतदाताओं के फार्म-6 अधिक से अधिक मात्रा में भरवाने में सहयोग करें। आज जनपद के विधान सभा क्षेत्र 251-सिराथू मे 512, 252-मंझनपुर में 538 एवं 253-चायल में 492 फार्म-6 प्राप्त किये गये है।जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा सम्बन्धित क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा सम्बन्धित मतदेय स्थलों पर बी.एल.ओ. द्वारा आयोजित किये जा रहे बैठको का निरीक्षण किया गया।
[11/01, 7:18 pm] +91 99562 82731: *थाना पश्चिम शरीरा पुलिस ने वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में थाना पश्चिम शरीरा पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0 58/02 धारा 452/323/504/506 भादवि से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त भैयन पुत्र खुनई निवासी डेढ़ावल थाना पश्चिम शरीरा को गिरफ्तार किया गया विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया।
[11/01, 7:18 pm] +91 99562 82731: *अवैध तमंचा व कारतूस के साथ अभियुक्त को थाना संदीपनघाट पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* जिले में आपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना संदीपनघाट पुलिस टीम द्वारा दिनांक 10.01.2026 को गस्त/चेकिंग की जा रही थी कि इसी दौरान मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर अभियुक्त इरफान पुत्र स्व0 उमर अली निवासी कुरई थाना संदीपनघाट को गौसपुर से उमरछा जाने वाले मार्ग के पास बनी पानी टंकी के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना संदीपघाट पर मु0अ0सं0 11/2026 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया ।
[11/01, 7:25 pm] +91 81156 50600: *अनियंत्रित डीसीएम चालक डिवाइडर में भिड़ा, डीसीएम क्षतिग्रस्त,बाल बाल बचा चालक*
*अझुवा कौशाम्बी* आदर्श नगर पंचायत अझुवा हाइवे पर आज शाम एक डीसीएम चालक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से भिड़ गया ।
घटनाक्रम के मुताबिक फतेहपुर के चौडगरा निवासी विजय सिंह पुत्र विशंभर सिंह डीसीएम में कानपुर के रनिया से अंग्रेजी शराब लोड कर गोपीगंज जा रहा था चालक ज्योंहि सैनी कोतवाली के अझुवा कस्बे के पास पहुंचा तभी डीसीएम अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई इस दौरान डीसीएम के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और वाहन पलटने से बच गया जिससे चालक बाल बाल बच गया मौजूद लोगों की सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस ने हाईवे से क्षतिग्रस्त वाहन को सुरक्षित जगह खड़ा करवा कर यातायात बहाल कराया,ड्राइवर को अपने हिरासत में लिया ड्राइवर नशे से टुन्न दिखाई दिया है।चौकी पुलिस ने मामले की सूचना आबकारी के जिम्मेदारों को दिया है।
[11/01, 8:11 pm] +91 99191 96696: *एसपी के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों, चौकियों एवं कार्यालयों में चला व्यापक स्वच्छता अभियान*
*कौशांबी।* पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में दिनांक 11.01.2026 रविवार को जनपद के समस्त थानों, पुलिस चौकियों एवं कार्यालयों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान पुलिसकर्मियों ने अत्यंत उत्साह के साथ श्रमदान करते हुए थाना परिसर, कार्यालय भवन अभिलेख कक्ष, शस्त्रागार मालखाना हवालात और आवासीय परिसरों की गहन साफ-सफाई की। अभियान का मुख्य उद्देश्य पुलिस कार्यस्थल पर स्वच्छ एवं अनुशासित वातावरण सुनिश्चित करना तथा कूड़ा-करकट का समुचित निस्तारण कर स्वच्छता का संदेश देना है।
इस अवसर पर समस्त पुलिसकर्मियों द्वारा स्वच्छता ही सेवा के भाव को आत्मसात करते हुए प्रतिदिन अपने आसपास सफाई बनाए रखने और स्वच्छ वातावरण में कार्य करने का संकल्प लिया गया। साथ ही पुलिस द्वारा आम जनमानस को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने हेतु प्रेरित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट निर्देश दिए कि स्वच्छता एक निरंतर प्रक्रिया है, अतः सभी परिसर सदैव सुव्यवस्थित रखे जाएं।यह स्वच्छता अभियान भविष्य में भी प्रत्येक रविवार को नियमित रूप से जारी रहेगा ताकि पुलिस कार्यालयों में एक आदर्श वातावरण बना रहे।
[11/01, 9:52 pm] +91 63921 77313: *महिला पुल के पास दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, कई घायल, एक की हालत गंभीर*
*कौशाम्बी* मंझनपुर तहसील क्षेत्र के कौशाम्बी थाना अंतर्गत महिला पुल के पास रविवार शाम करीब 5:30 बजे दो मोटरसाइकिलों में जोरदार टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में दोनों बाइकों पर सवार कई लोग घायल हो गए, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल संख्या UP 70 BS 3166 पर सवार कन्हैया प्रजापति उम्र लगभग 50 वर्ष,पुत्र कल्लू वा रामचंद्र पुत्र राम कुंवारे, निवासी जाठी थाना व जनपद कौशाम्बी, रामचंद्र पुत्र सरदार,निवासी ढोकसाहा थाना व जनपद कौशाम्बी को काफी चोटें आई हैं। इनमें कन्हैया प्रजापति की स्थिति गंभीर बनी हुई है।वहीं दूसरी मोटरसाइकिल संख्या UP 96 J 1595 पर सवार हसनैन उम्र लगभग 35 वर्ष,पुत्र रहमतुल्लाह वा रहमतुल्लाह उम्र लगभग 55 वर्ष पुत्र मोहसिन,निवासीगण अम्बेडकर नगर, थाना मऊ, जनपद चित्रकूट भी हादसे में घायल हुए हैं।हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर मानिकपुर विधायक प्रतिनिधि विकास द्विवेदी (पिंटू द्विवेदी) ने तत्परता दिखाते हुए राहत कार्य शुरू कराया। साथ ही कौशाम्बी थाना के उपनिरीक्षक भोलानाथ यादव, गुरौली चौकी प्रभारी विजय कुमार मौर्या, सिपाही योगेन्द्र सिंह तथा 100 नंबर वाहन पर तैनात सिपाही पंकज तत्काल मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाने में अहम भूमिका निभाई।
सभी घायलों को उपचार हेतु सीएचसी मऊ जनपद चित्रकूट एवं सीएचसी बारा में भर्ती कराया गया है।घटना के बाद मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है तथा यातायात पूरी तरह सुचारु रूप से चल रहा है। पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

More Stories
कानपुर नगर 13 जनवरी 26*पशुओं के अवशेष के मामले में 11 लोगों के नाम दर्ज हुई रिपोर्ट
प्रतापगढ़13जनवरी*भूमि पर जबरन कब्जे, संपति हड़पने के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल*….
सुल्तानपुर 13जनवरी26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुल्तानपुर की कुछ महत्वपूर्ण खबरें