January 13, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी 10 जनवरी 26*चार मामलों का कोखराज पुलिस ने मौके पर कराया निस्तारण*

कौशाम्बी 10 जनवरी 26*चार मामलों का कोखराज पुलिस ने मौके पर कराया निस्तारण*

कौशाम्बी 10 जनवरी 26*चार मामलों का कोखराज पुलिस ने मौके पर कराया निस्तारण*

*कोखराज कौशाम्बी* समाधान दिवस कोखराज में एसओ कोखराज के नेतृत्व में आमजन की समस्याओं को सुना गया चार मामलों को पुलिस ने मौके पर निस्तारण कराया है इस मौके पर 8 मामले पुलिस के सामने पहुंचे जिसमें महमद पुर कोखराज व टिकरा ग्राम में राजस्व सम्बंधित दो मामलों को टीम गठित कर कानून गो ,लेखपाल व पुलिस टीम के साथ जा कर चकरोड व रास्ते का निस्तारण कराया गया जबकि दो मामलों को थाना परिसर में ही निस्तारण किया गया बाकी चार मामलों को जाँच कर कार्यवाही करने को कहा गया मौके पर क्राइम इंस्पेक्टर विनय विक्रम सिंह, सेकेंड इंस्पेक्टर सन्तोष कुमार,चौकी प्रभारी भरवारी जितेंद सिंह,व राजस्व निरीक्षक सरफराज आलम,लेखपाल शिव शंकर पाल, रवि विश्वकर्मा, सुनील द्विवेदी,कमल सिंह,नेहा जैन,अपर्णा श्रीवास्तव, पूनम मौर्य, दिलीप कुमार, आदि लोगों के बीच सम्पन्न हुआ।