कौशाम्बी 10नवम्बर 25* यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ खास खबरें
[10/11, 7:36 pm] +91 97956 31116: *कई कई महीने बीत जाने के बाद बिजली उपभोक्ताओं को नहीं मिल पाता है ट्रांसफार्मर*
*कौशांबी* विद्युत उपकेंद्र के स्टोर रूम कौशांबी में अफसर की मनमानी से जिले की जनता परेशान है कई कई महीने बीत जाने के बाद विद्युत उपकेंद्र के स्टोर रूम से ट्रांसफार्मर की सप्लाई नलकूप संचालकों को नहीं दी जाती है उसके बदले में मोटी रकम की वसूली होती है उपकेंद्र मंझनपुर अंतर्गत अंबावा पश्चिम गांव के एक किसान द्वारा नलकूप कनेक्शन लेने के बाद 4 महीने पहले स्टोर रूम में आदेश आ गया कि कनेक्शन धारक को ट्रांसफार्मर सप्लाई दी जाए इस प्रॉब्लम में अफसर मौजूद नहीं रहते और शारदा प्रसाद मिश्रा बाबू के जिम्मे स्टोर संचालित हो रहा है आदेश आने के 4 महीने बाद भी उपभोक्ता को अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं मिला है 10 एचपी का अम्बवा पश्चिम में नलकूप के कनेक्शन में 25 केवीए का ट्रांसफार्मर की मांग उपभोक्ता लगातार कर रहा है कौशांबी में किसानों के नलकूप को 4 महीने बाद ट्रांसफार्मर विद्युत विभाग का स्टोर रूम नहीं दे पा रहा है बिजली विभाग पर योगी सरकार का आदेश नहीं लागू होता दिख रहा है यहां चरम पर भ्रष्टाचार व्याप्त है और अफसर भी बेलगाम हो गए हैं समय पर ट्रांसफार्मर ना मिल पाने से पूरे जिले में हाहाकार मचा है अफसर चैन की बंसी बजा रहे हैं उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा विभाग का एक लिपिक पूरी व्यवस्था पर भारी दिखाई पड़ रहा है और नलकूप के उपभोक्ताओं से मोटी रकम वसूल कर रहा है 3 दिन के अंदर ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराए जाने के योगी सरकार के निर्देश का विभाग पालन नहीं कर पाया 4 महीने से 6 महीने बीत जाने के बाद भी सैकड़ो लोगों को ट्रांसफार्मर नहीं मिल पाता है मजबूर उपभोक्ताओं से अफसर वसूली कर रहे है वसूली करने वाले लोगों पर कौन रोक लगाएगा
आम जनता की समस्या का ट्विटर के माध्यम से राज्यपाल मुख्यमंत्री विद्युत विभाग के पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी और अध्यक्ष को शिकायत किए जाने के बाद उधर से ट्विटर पर जवाब दिया गया है कि महोदय बिजली से संबंधित समस्या के लिए अपना कॉन्टेक्ट नंबर पता एवं सम्बंधित सबस्टेशन का नाम सूचित करें जिससे आपसे संपर्क कर आपकी समस्या का उचित निराकरण कराया जा सके।कृपया अपना मोबाइल नम्बर और पूरा पता (जिले सहित) संबंधित उपकेन्द्र का नाम उचित कार्रवाई के लिए साझा करें जिससे यही लगता है कि एमडी कार्यालय और अध्यक्ष के कार्यालय में ट्विटर देखने वाले लोग भी ट्विटर को पढ़ते नहीं है केवल रटे रटाए भाषा ट्विटर में भेज करके उपभोक्ताओं से जवाब चाहते हैं पूरे जिले की समस्याएं है उपभोक्ता परेशान है इनको कौन समझाएगा पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के जवाब के बाद फिर उनको ट्विटर पर जवाब दिया गया है कि उपकेंद्र से संबंधित मामला नहीं है कौशांबी जनपद मुख्यालय मंझनपुर के विद्युत स्टोर रूम का मामला है जहां से ट्रांसफार्मर सप्लाई दी जाती है और जिले की समस्या हमने आपके पास भेजी है व्यक्तिगत समस्या से संबंधित मामला नहीं है मामले को संज्ञान ले और विभाग की जांच शुरू कराए लेकिन उसके बाद विद्युत उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान होता है या फिर केवल औपचारिकता निभाने तक बिजली विभाग के अफसर सीमित रह जाते हैं
*अनिल कुमार पत्रकार अखंड भारत संदेश हर्रायपुर कौशाम्बी 9795631116*
[10/11, 7:57 pm] +91 98391 01290: *प्रदेश में कौशांबी पुलिस ने हासिल की पांचवीं रैंक*
*सीएम डैशबोर्ड में चमकी कौशाम्बी पुलिस की कार्यशैली पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार की नेतृत्व क्षमता का बड़ा प्रमाण*
*कौशाम्बी।* कानून व्यवस्था और जनसेवा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जनपद कौशाम्बी पुलिस ने एक बार फिर अपनी दक्षता का लोहा मनवाया है। माह अक्टूबर-2025 की मुख्यमंत्री डैशबोर्ड रैंकिंग में कौशाम्बी पुलिस ने प्रदेश में पाँचवां स्थान प्राप्त कर जनपद का नाम पूरे उत्तर प्रदेश में रोशन कर दिया। यह उपलब्धि पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के कुशल नेतृत्व, कठोर अनुशासन, सशक्त टीम भावना और जनता के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण का प्रत्यक्ष परिणाम माना जा रहा है। एसपी के नेतृत्व एवं उनकी पुलिस टीम ने न केवल अपराध पर अंकुश लगाया, बल्कि कानून-व्यवस्था, महिला सुरक्षा, साइबर अपराध नियंत्रण, यातायात प्रबंधन, शिकायतों के त्वरित निस्तारण और पुलिस-जन संवाद में भी उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है।
मुख्यमंत्री डैशबोर्ड में ऊँची उड़ान
कौशांबी प्रदेश के सभी जिलों के बीच जारी इस रैंकिंग में कौशाम्बी ने शीर्ष 5 जनपदों में स्थान पाकर यह सिद्ध किया कि ईमानदार मंशा, पारदर्शी कार्यप्रणाली और जनता से सीधा संवाद पुलिस को जनता का सच्चा प्रहरी बना सकता है।पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार का कहना है कि कौशाम्बी पुलिस का लक्ष्य सिर्फ रैंकिंग पाना नहीं, बल्कि हर नागरिक में सुरक्षा और विश्वास की भावना स्थापित करना है। हमारी टीम चौबीसों घंटे इसी उद्देश्य से कार्य कर रही है। राजेश कुमार के नेतृत्व में निरंतर चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों पर क्रैकडाउन, महिला सुरक्षा हेतु मिशन शक्ति, यातायात माह, साइबर जागरूकता कार्यक्रम ने जनपद की पुलिसिंग को नई दिशा दी है।
*सुबोध केशरवानी अखण्ड भारत सन्देश मंझनपुर कौशाम्बी*
[10/11, 8:15 pm] +91 99562 82731: *पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा की गई जनसुनवाई*
*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी राजेश कुमार द्वारा सोमवार को पुलिस कार्यालय में आम जनमानस की समस्याओं के निस्तारण हेतु जनसुनवाई की गई इस दौरान फरियादियों द्वारा प्रस्तुत शिकायती प्रार्थना पत्रों को ध्यानपूर्वक सुना गया एवं संबंधित प्रभारियों को त्वरित व निष्पक्ष कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित किया कि प्रत्येक शिकायत का निस्तारण समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए ताकि जनता को राहत मिल सके तथा पुलिस पर आमजन का विश्वास और अधिक सुदृढ़ हो।
*रामबाबू केशरवानी पत्रकार अखंड भारत संदेश हिन्दी दैनिक समाचार पत्र जनपद कौशाम्बी* 9473563534
[10/11, 8:15 pm] +91 99562 82731: *बिना नंबर प्लेट के 16 डंपर सीज*
*कौशाम्बी* यातायात माह के विशेष अभियान में 180 वाहनों की पुलिस द्वारा चेकिंग हुई चेकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट के पाए जाने वाले 16 डंपर को पुलिस ने सीज कर दिया है यातायात माह में वाहनों की चेकिंग पुलिस ने तेज कर दी है
*रामबाबू केशरवानी पत्रकार अखंड भारत संदेश हिन्दी दैनिक समाचार पत्र जनपद कौशाम्बी* 9473563534

More Stories
रोहतास 15/11/25* जिस तरह समान्यता आधार कार्ड को सभी जगह लिंक किया गया है वोटर लिस्ट से भी लिंक होना चाहिए-इमरान अली
लखनऊ 15/11/25*मोहनलालगंज पुलिस की त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई –05 अभियुक्त गिरफ्तार* —
सोनभद्र 15/11/25* भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आयोजित ‘जनजातीय गौरव दिवस’ कार्यक्रम में सीएम योगी जी सम्मिलित हुए।