कौशाम्बी २३ जनवरी २६**कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने किया हीरो बाइक शो रूम का शुभारंभ*
*कौशाम्बी* सराय अकिल में हीरो बाइक शो रूम का शुभारंभ विधि विधान से पूजा अर्चना करने के बाद बसंत पंचमी के दिन कांग्रेस जिला अध्यक्ष की मौजूदगी में एजेंसी मालिक द्वारा किया गया है चायल विधानसभा अन्तर्गत सराय अकिल फ़कीराबाद चौराहे पर सत्यम ऑटो सेल्स के उद्घाटन समारोह के अवसर पर बतौर अतिथि के रूप में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गौरव पाण्डेय ने पहुंच कर अपनी बधाई दी और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे गर्व है कि हमारा कौशाम्बी तरक्की के राह पर अग्रसर है इस पर शैलेंद्र जायसवाल ने बताया कि सराय अकिल की जनता को हीरो बाइक लेने के लिए कहीं बाहर नहीं जाना पड़ेगा इस भव्य शो रूम में सभी हीरो की बाइक और बेहतर सर्विस की सुविधा उपलब्ध है शोरूम के मालिक दुर्गेश जायसवाल और शैलेन्द्र जायसवाल ने गौरव पाण्डेय को साल पहनाकर एवं बुक देकर सम्मान किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष उदय यादव,सोसल मीडिया जिलाध्यक्ष सचिन पाण्डेय,पुष्पेंद्र यादव,दीपक शर्मा आशीष जायसवाल आदि लोग उपस्थित *

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*