कौशांबी8अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशांबी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
[08/08, 7:33 pm] Anil: *छात्राओं ने छात्रों को राखी बांधकर धूमधाम से मनाया रक्षाबंधन का पर्व*
*हर्रायपुर कौशांबी* एन डी कान्वेंट स्कूल एंड स्वर्गीय श्री समाधि महाराज बाबा सूरज पाल दास इंटर कॉलेज नसीरपुर मूरतगंज के प्रांगण में रक्षाबंधन का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर छात्राओं ने छात्रों की कलाई पर राखी बांधकर उनका तिलक किया और उन्हें मिठाई खिलाई।बदले में भाई ने रक्षा का वचन दिया। इस मौके पर राखी कंपटीशन का आयोजन किया गया जिसमें क्लास 4 की छात्रा मानवीपाल, अनामिका शर्मा, रचना चौधरी, प्रिंसी सेन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बच्चों को पुरस्कृत किया गया इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक मिथिलेश सिंह यादव ने सभी छात्र-छात्राओं को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश कुमार ने बच्चों को बताया यह रक्षाबंधन का पर्व हर साल सावन मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। यह त्यौहार भाई-बहन का त्यौहार है इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनके मंगल कामना की प्रार्थना करती हैं इसके बदले में भाई उन्हें रक्षा का वचन देते हैं। इस मौके पर उप प्रधानाचार्य रामनरेश यादव, अभिषेक साहू, अरुण यादव ,कुलदीप साहू, राधा रानी, ज्योति सैनी, ममता मिश्रा, आकांक्षा पाल, नंदिता पाल , मनीषा विश्वकर्मा ,आकांक्षा यादव, महरोज फातिमा, कामना ,रजवंती ,ज्योति कुशवाहा,महक सिंह, कल्लो देवी, मुन्नी देवी आदि लोग मौजूद रहे।
[08/08, 7:35 pm] +91 90050 12271: *कई टुकड़ों में रेलवे लाइन पर मिला युवक का शव*
*भरवारी कौशाम्बी* कोखराज थाना अंतर्गत कस्बा भरवारी के चमन्धा गांव के पास रेलवे लाइन के पास शुक्रवार सुबह एक युवक का कई टुकड़ों में लाश मिली है मौका देखकर प्रतीत होता है कि हत्या करने के बाद रेल लाइन के पास शव ठिकाने लगाया गया है मामले की जानकारी मिलते ही आसपास के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है रेल लाइन तक युवक की लाश कैसे पहुंची है इस पर कोई कुछ बताने को तैयार नहीं है संदिग्ध परिस्थित मे रेलवे लाइन के पास शव मिलने की जानकारी के बाद क्षेत्र में हड़कंप है मृतक युवक की उम्र लगभग 32 वर्ष की लग रही है lमौक़े पर जीआरपी एवं आरपीएफ जवान पहुंचे lशव को कब्जे में लेकर पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया तमाम प्रयास के बाद भी शव की पहचान नहीं हो सकी शव को देखने से लगता हैं कि मृतक की हत्या कही और करके उसके बाद रेलवे लाइन के पास शव डाल दिया गया हो जिससे उसकी मौत रेलवे ट्रेन से समझा जाय
[08/08, 7:50 pm] +91 81156 50600: *ट्रक के पीछे भिड़े पिकप सवार,बाल बाल बचे*
*अझुवा कौशांबी* सैनी कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग ससुर खदेरी नदी पुल के पास पिकप सवार आगे जा रहे ट्रक में पीछे से भिड़ गए जोरदार आवाज के साथ पिकप का अगला हिस्सा ध्वस्त हो गया लेकिन पिकप सवार बाल बाल बंच गए।
घटनाक्रम के मुताबिक आज शुक्रवार भोर में अमित सोनी पुत्र अशोक निवासी भौती कानपुर पिकप वाहन में दाल लोडकर भाई सौरभ सोनी,संजय सोनी एवं सौरभ वर्मा पुत्र रामस्वरुप निवासी नौबस्ता गल्ला मंडी कानपुर के साथ प्रयागराज जा रहे थे अझुवा हाईवे ससुर खदेरी नदी पुल के पास अज्ञात ट्रक चालक के अचानक ब्रेक लेने से पिकप वाहन ट्रक के पीछे घुस गया जोरदार आवाज के साथ पिकप के आगे का हिस्सा ध्वस्त हो गया लेकिन पिकप सवारों को कोई हानि नहीं हुई ,सुबह दूसरे वाहन की व्यवस्था कर पिकप सवार अपने गंतव्य को रवाना हुए हैं।
[08/08, 7:50 pm] +91 81156 50600: *सर्विस रोड में करोगे अतिक्रमण तो दर्ज होगा मुकदमा_ एसडीएम*
*अझुवा कौशांबी* सैनी कोतवाली क्षेत्र के आदर्श नगर पंचायत अझुवा राष्ट्रीय राजमार्ग के सर्विस लाइन का मुआयना कर सिराथू एसडीएम ने सख्त निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा राष्ट्रीय राजमार्ग के सर्विस रोड किनारे बने नाले से पहले ही दुकानदार व्यापारी अपना प्रतिष्ठान चलाएं सर्विस रोड पर न ही कोई दुकान लगेगी न ही किसी प्रकार का अतिक्रमण करने दिया जाएगा यदि किसी ने आदेशों की अवहेलना की तो मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी,फलों, चाट आदि खाद्य पदार्थों के ठेले सब्जी मंडी में लगाए जाएं।मुआयना के समय अधिशाषी अधिकारी अझुवा रश्मि सिंह,थानाध्यक्ष सैनी धर्मेंद्र सिंह , अझुवा चौकी इंचार्ज अंशुमान मिश्रा पुलिस एवं पीएसी बल के साथ मौजूद रहे हैं।
[08/08, 8:28 pm] +91 96486 24949: *धर्मान्तरण के 02 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*महेवाघाट कौशांबी* पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र में बालिका का धर्मांतरण कराए जाने के मामले में एक अभियुक्त को पुलिस ने पहले गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और दो अभियुक्तों को शुक्रवार को पुलिस ने फिर गिरफ्तार कर लिया है आरोपी मो0 कैफ पुत्र राजू अली निवासी ग्राम गढी बाजार थाना पश्चिम शरीरा द्वारा 26 जुलाई को एक बालिका का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया थाना पश्चिम शरीरा पर मु0अ0सं0 69/25 धारा 66E आईटी एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया पीड़िता के बयान व अन्य साक्ष्य के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 70(1)/61(2)/127(2)/351(2)/352 बीएनएस व 3/5(1) धर्म परिवर्तन अधिनियम की बढोत्तरी किया गया घटना से सम्बन्धित अभियुक्त मो0 कैफ को 01 अगस्त को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु राजेश कुमार पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना पश्चिम शरीरा व थाना कौशाम्बी को निर्देशित किया गया उपरोक्त क्रम में थाना पश्चिम शरीरा व थाना कौशाम्बी पुलिस टीम द्वारा दबिस चेकिंग की जा रही थी कि दिनांक 08 अगस्त को 02 वांछित अभियुक्तों दीनानाथ तिवारी पुत्र अवधेश तिवारी निवासी बरूवा थाना पश्चिम शरीरा वा अभियुक्त मुमताज अली पुत्र स्व0 मियां जान निवासी गढ़ी थाना पश्चिम शरीरा को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया है।
[08/08, 8:59 pm] +91 99191 96696: *आईजीआरएस के निस्तारण से 40 प्रतिशत असंतुष्ट हैं शिकायतकर्ता*
*आई.जी.आर.एस शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश*
*कौशाम्बी।* जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद स्तर पर आई.जी.आर.एस. संदभों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का अनुश्रवण कराये जाने के उद्देश से कलेक्ट्रेट परिसर में आई.जी.आर.एस सेल का गठन किया।
आई.जी.आर.एस सेल द्वारा 01.08.2025 से 08.08.2025 के मध्य कुल 105 निस्तारित संदर्भों के विषय में शिकायतकर्ताओं से फीडबैक प्राप्त किये गये,जिसमे से 42 शिकायतकर्ताओं द्वारा असंतुष्ट फीडबैक दिया गया। उप जिलाधिकारी चायल के 04, उप जिलाधिकारी सिराथू के 05. उप जिलाधिकारी मंझनपुर के 03, जिला समाज कल्याण अधिकारी के 02, जिला पंचायतराज अधिकारी के 02. अधिशासी अभियंता विद्युत का 01. एल.डी.एम. का 01. बेसिक शिक्षा अधिकारी के 01. मुख्य चिकित्साधिकारी के 01, जिला पूर्ति अधिकारी के 01. सहायक विकास अधिकारी मंझनपुर का 01. सहायक विकास अधिकारी कौशाम्बी का 01. अधिशासी अधिकारी मंझनपुर का 02. अधिशासी अधिकारी भरवारी का 02. अधिशासी अधिकारी चरवा का 01, चकबंदी अधिकारी चायल के 01. क्षेत्राधिकारी चायल का 03. क्षेत्राधिकारी कौशाम्बी का 02, थानाध्यक्ष कौशाम्बी का 02, थानाध्यक्ष संदीपन घाट के 01, थानाध्यक्ष मंझनपुर का 01, थानाध्यक्ष पश्चिम शरीरा का 01. थानाध्यक्ष कड़ाधाम का 01 एवं थानाध्यक्ष सैनी का 01 संदर्भों में असंतुष्ट फीडबैक प्राप्त हुआ।प्रभारी अधिकारी (आई.जी.आर.एस) ने इन अधिकारियों को स्पष्टीकरण जारी करते हुए चेतावनी जारी कि है कि कार्यशैली में सुधार लाना सुनिश्चित करें, अन्यथा उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
[08/08, 8:59 pm] +91 99191 96696: *ई-लाटरी के माध्यम से कृषि यंत्र के लिए कृषकों का किया गया चयन*
*कौशांबी।* वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेन्ट ऑफ क्रॉप रेज्ड्यू/सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन/नेशनल फूड सिक्योरिटी एण्ड न्यूट्रीशन मिशन/त्वरित मक्का विकास योजना/एन.एम.ई.ओ. योजनान्तर्गत 52 कृषि यंत्रों के लक्ष्य के सापेक्ष 202 कृषकों के द्वारा दर्शन पोर्टल 2.0 पर बुकिंग दिनांक-27.06.2025 से दिनांक-12.07.2025 की मध्यरात्रि 12ः00 तक की गयी, जिसमें कृषि यंत्र जैसै-रोटावेटर, स्ट्रारीपर, कम्बाइन हार्वेस्टर, सुपर एस.एम.एस., स्माल गोदाम, थ्रेसिंग फ्लोर, मल्टी क्राप थ्रेशर, मेज सेलर, हैरो, कल्टीवेटर आदि यंत्रों की ई-लाटरी का आयोजन जिलाधिकारी के निर्देशानुसार आज एन.आई.सी. सभागार कलेक्ट्रेट में आयोजित की गयी।
कृषि यन्त्रीकरण की समिति के द्वारा कृषि यंत्रों में लक्ष्य से अधिक बुकिंग वाले कृषकों की यन्त्रवार ई-लाटरी की गयी, जिसमें विकासखण्ड-मंझनपुर के सादिक इदरीसी पुत्र मो0 यूनुस का चयन लेजर लैण्ड लेवलर कृषि यंत्र के लिए किया गया हुआ, जिसका मैसेज सादिक इदरीसी के मोबाइल पर प्राप्त हुआ और कमेटी के समस्त सदस्यों के द्वारा कृषक का अभिवादन किया गया। इसी क्रम में विकासखण्ड-सरसवां के मधुकर मिश्र पुत्र अयोध्या प्रसाद मिश्र का चयन कम्बाईन हार्वेस्टर विथ सुपर एस.एम.एस. तथा विकासखण्ड-नेवादा के स्वामी नारायण दास पुत्र ज्ञानदास, ननकू पुत्र मिठाईलाल का चयन रोटावेटर के लिए हुआ। जनपद के 26 कृषकों का चयन ई-लाटरी के माध्यम से हुआ तथा 86 कृषकों का नाम प्रतीक्षा सूची में चयनित हुआ है, जिसका मैसेज चयनित/प्रतीक्षारत कृषक के पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर स्वतः चला गया है। अगर किन्हीं कारणों से चयनित कृषक के द्वारा निर्धारित अवधि पर बिल अपलोड नहीं किया जाता है। प्रतीक्षारत कृषक का स्वतः चयन हो जाएगा। इस प्रकार लाटरी सफलतापूर्वक सम्पन्न हुयी साथ ही अन्य यंत्रों यथा कस्टम हायरिंग सेन्टर, हाईटेक हब फार कस्टम हायरिंग सेन्टर, कृषि ड्रोन की ई-लाटरी तिथि निदेशालय से प्राप्त होते ही ई-लाटरी का आयोजन किया जाएगा। ई-लाटरी आयोजन कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक, कौशाम्बी, जिला उद्यान अधिकारी, कौशाम्बी, अपर जिला कृषि अधिकारी, कौशाम्बी, प्रबन्धक लीड बैंक, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक, प्रगतिशील कृषक श्री राम अभिलाष आदि तथा जनपद के विभिन्न विकासखण्डों से आये हुए कृषकगण उपस्थित रहें।
[08/08, 9:20 pm] +91 98391 01290: *होमगार्ड शिवबाबू कुशवाहा को कारण बताओं नोटिस जारी*
*कौशाम्बी* जिलाधिकारी के आदेशानुसार जिला कमाण्डेन्ट, होमगार्डस विनोद कुमार द्विवेदी ने होमगार्ड शिवबाबू कुशवाहा द्वारा अपने बैंक खाते में किसी व्यक्ति से ऑनलाइन रू0 10,000/- लिए जाने का प्रकरण संज्ञान में आने पर कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए 07 दिवस के अन्दर उनके समक्ष उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत करने के आदेश जारी किए है।जिला कमाण्डेन्ट, होमगार्डस ने बताया कि होमगार्ड शिवबाबू कुशवाहा की डयूटी/परेड तत्काल प्रभाव से रोक दी गई है। कारण बताओ नोटिस का उत्तर संतोषजनक न पाये जाने की स्थिति में विभाग से पृथक करने की कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
[08/08, 10:06 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *50 हजार रुपए का सिक्का देकर बाबा टीवीएस से युवक ने खरीदी बाइक*
*अन्य बाइक एजेंसियों ने सिक्का लेकर बाइक देने से कर दिया था इंकार*
*कौशांबी* नगर पालिका परिषद भरवारी कस्बे के बाबा चौराहा स्थित बाबा टीवीएस बाइक एजेंसी में शुक्रवार को एक युवक 50 हजार रुपए के सिक्का लेकर के बाइक खरीदने पहुंचा 5 रुपए 10 रुपए और 20 रुपए के 50 हजार रुपए का सिक्का एकत्रित करने के बाद कौशांबी क्षेत्र का राज नमक युवक बाबा टीवीएस बाइक एजेंसी भरवारी पहुंचा और बाइक खरीदने की बात कही एजेंसी मालिक अमित केसरवानी और कपिल केसरवानी ने युवक से 50 हजार रुपए का सिक्का लिया और उसकी पसंद की बाइक उसे दे दिया है एजेंसी मालकिन ने कहा कि यह सिक्का भारतीय मुद्रा है और भारतीय मुद्रा को लेने से इनकार कर देश का अपमान नहीं किया जा सकता है युवक ने बताया कि अन्य बाइक एजेंसी में भी वह सिक्का लेकर बाइक खरीदने गया था लेकिन अन्य एजेंसी वालों ने भारतीय मुद्रा सिक्का लेने से इनकार कर दिया है
[08/08, 10:08 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *चोरी की भैंस पिकअप वाहन सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशांबी* महेवा घाट थाना क्षेत्र में लगातार पशुपालकों के पशुओं को चोरी करके गिरोह के सदस्य उठा ले जाते थे जिसकी आए दिन थाने में शिकायत होती थी लेकिन उसके बाद गिरोह के सदस्य चोरी की घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहे थे 7 अगस्त की रात शाहपुर से रिंकू सिंह की भैंस चोरी करने के बाद भैंस चोर पिकअप वाहन से फरार हो रहे थे सूचना पुलिस को मिली पुलिस ने तीनों अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया भैंस चोरी की घटना करने वाले तीन अभियुक्त को महेवा घाट थाना पुलिस ने चोरी की भैंस और पिकअप वाहन के साथ गिरफ्तार किया है गिरफ्तार अभियुक्तों में प्रदीप केवट निवासी घोघ का पुरवा सचिन सिंह शाह पुर वा मिघ्घा केवट निवासी मुबारक पुर निवासी है और लिखा पढ़ी करने के बाद अदालत में पेश किया है
[08/08, 10:30 pm] +91 63921 77313: *प्रभारी चिकित्साधिकारियों आशा,एएनएम. व सीएचओ. के साथ डीएम ने बैठक कर दिए निर्देश*
*ए.एन.एम. एवं सी.एच.ओ. सिराथू का वेतन रोकने आशा को हटाने के निर्देश*
*कौशाम्बी* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने आज उदयन सभागार में प्रभारी चिकित्साधिकारियों, आशा, ए.एन.एम. एवं सी.एच.ओ. के साथ बैठक की।बैठक में जिलाधिकारी ने 01 अप्रैल से अब तक जनपद के जिन क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं एवं शिशुओं की मृत्यु हुई है, वहां की आशा, ए.एन.एम. एवं सी.एच.ओ. से मृत्यु के कारणों की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में प्रतिदिन भ्रमण पर रहकर हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं पर विशेष ध्यान देते हुए उन्हें समय से चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही सही खान-पान के विषय में भी जागरुक करते रहें।
जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारियों, आशा, ए.एन.एम. एवं सी.एच.ओ. से कहा कि आप लोग अपने दायित्वों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करें। आप लोगों पर आमजन का बहुत विश्वास होता हैं। इस विश्वास को बनाए रखें। उन्होंने कार्य में लापरवाही बरतने पर ए.एन.एम. एवं सी.एच.ओ. सिराथू का वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी,कड़ा को लापरवाह ए.एन.एम का वेतन रोकने एवं लापरवाह आशा को हटाने के लिए कार्यवाही करने के निर्देश दिए बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
[08/08, 11:44 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *सराय अकिल पुलिस ने 02 वारण्टी अभियुक्त किया गिरफ्तार*
*कौशांबी* पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सराय अकिल पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 350/2013 धारा 62 आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त दया राम पुत्र खुद्दा निवासी जवाहरगंज थाना सराय अकिल व मु0अ0सं0 125/95 से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त सखावत हुसैन पुत्र जाबाद हुसैन निवासी ग्राम डिहवा थाना सराय अकिल को गिरफ्तार किया गया विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को न्यायालय भेज दिया हैं।
[08/08, 11:46 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *नाबालिग से दुष्कर्म का अभियुक्त साढ़े तीन महीने बाद गिरफ्तार*
*कौशांबी* सैनी कोतवाली क्षेत्र में 12 अप्रैल को राजेश पुत्र स्व0 छग्गू निवासी साखा थाना सैनी द्वारा नाबालिग बालिका को चाकलेट का लालच देकर गाडी से जंगल में ले जाकर उसके साथ छेड़खानी की गयी थाना सैनी पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया । उपरोक्त क्रम मे थाना सैनी पुलिस टीम द्वारा साढ़े तीन महीने बाद अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त राजेश पुत्र स्व0 छग्गू निवासी साखा थाना सैनी को कनवार बार्डर के पास से गिरफ्तार किया गया है विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया हैं।
[08/08, 11:47 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *ट्रक चालक को कुचलने के बाद पलटी बोलेरो चालक की मौत कई घायल*
*कौशांबी* सैनी कोतवाली क्षेत्र में कछुआ हाईवे पर शुक्रवार रात लगभग 9:30 बजे प्रयागराज से कानपुर की ओर जा रहे एक ट्रक चालक की तेज रफ्तार बोलेरो से टकराने के बाद मौत हो गई घटना उस समय हुई जब ट्रक चालक यज्ञ द्विवेदी उम्र 55 वर्ष अपना वाहन रोककर सड़क पार कर रहे थे वह दूसरे लेन पर खड़े अपने एक साथी ट्रक ड्राइवर से मिलकर वापस आ रहे थे इसी दौरान कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रही तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो कई बार घूमी और अंत में ट्रक चालक के ऊपर ही पलट गई इस हादसे में यज्ञ दत्त द्विवेदी की मौके पर ही मौत हो गई बोलेरो सवार लोग हादसे मेंघायल है सूचना मिलने पर सैनी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और बोलेरो के नीचे दबे चालक को बाहर निकलवाया मृतक के पास से मिले दस्तावेजों से उनकी पहचान यज्ञ दत्त द्विवेदी पुत्र जगदीश द्विवेदी फतेहपुर के रूप में हुई पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है
More Stories
कानपुर नगर9अगस्त25*हाई सिक्योरिटी के बावजूद कानपुर जेल से कैदी हुआ फरार*
रोहतास9अगस्त25*थानाध्यक्ष को धमकाने वाला नकली IPS गिरफ्तार; फर्जी NSG कमांडो भी गिरफ्तार*
कौशांबी8अगस्त25*सोशल सेक्टर विभागों द्वारा किया गया तहसील स्तरीय शिविर का आयोजन*