November 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशांबी7सितम्बर25*एकल अभियान आरोग्य योजना द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन*

कौशांबी7सितम्बर25*एकल अभियान आरोग्य योजना द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन*

कौशांबी7सितम्बर25*एकल अभियान आरोग्य योजना द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन*

*कौशांबी।* अंचल कौशाम्बी के संच भरवारी में चकिया खोराव गांव में 07 सितम्बर को भारत भूषण महामना पंडित मदन मोहन मालवीय सेवा यात्रा और एकल अभियान आरोग्य योजना गतिविधि विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में 265 मरीज का निशुल्क इलाज और उनकी जांच की गई है निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन श्री मती सोनिया राजपूत महिला समिति अध्यक्षा विक्रम मौर्य ग्राम विकास समिति अध्यक्ष और डॉ आशीष दीक्षित जनरल फिजिशियन के द्वारा मां भारती और मां सरस्वती को माल्यार्पण करते कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया।इस कार्यक्रम में संजय कुमार जिला संगठन मंत्री,डॉ मीमांसा डॉ सना शेख,डॉ श्वेता मौर्य डॉ पद्मा प्रिया डॉ आदर्श कुमार डॉ आर्यन दूबे,डॉ प्रियम गर्ग मंजू,प्रियंका मानसिंह श्री मती रंजना कुशवाहा,सीमा ,बबली,सरिता यादव अरुण कुमार कैलाश यादव और सभी सभी के 265 मरीजों का निःशुल्क इलाज किया गया।

 

Taza Khabar