कौशांबी7अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
[07/10, 6:50 pm] +91 99562 82731: *सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण की ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि बढ़ी*
*कौशाम्बी* ओ-लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत युवक युवतियों हेतु द्वितीय चरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 10 अक्टूबर, 2024 से 30 अक्टूबर, 2024 तक बढ़ा दी गई है जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अश्विनी कुमार ने बताया है कि अन्य पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों को ‘ओ लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण करने हेतु द्वितीय चरण के लिए ऑनलाइन आवेदन किये जाने की तिथि 10 अक्टूबर, 2024 से 30 अक्टूबर, 2024 तक होगी। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश की http:||obccomputertraining.upsdc.gov.in/index.aspx पर दिये गये लिंक के माध्यम से इच्छुक युवक/युवती ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस हेतु दिशा-निर्देश वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दिये गये है।
आवेदन करने के उपरान्त ऑनलाइन भरे गये आवेदन की प्रति प्रिन्टआउट प्राप्त कर हस्ताक्षरित करते हुए समस्त अभिलेखों सहित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विकास भवन में अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2024 सायं 5ः00 बजे तक अनिवार्य रूप से जमा किया जाना है। निर्धारित तिथि तक आवेदन प्राप्त न होने की स्थिति में कम्प्यूटर प्रशिक्षण चयन हेतु विचार नहीं किया जायेगा
[07/10, 7:12 pm] +91 98391 01290: *फसल अवशेष प्रबन्धन से हो सकता है अगले पीढ़ी का जीवन खुशहाल–कल्पना सोनकर*
*कौशाम्बी* प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेण्ट क्राप रेज्ड्यू योजना के अन्तर्गत पराली प्रबन्धन विशयक जनपद स्तर पर जागरूकता अभियान का जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कल्पना सोनकार ने गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। उद्यान सभागार में कल्पना सोनकर ने कहा कि यह कार्यक्रम हमारी आने वाली अगली पीढ़ी की खुशहाल जीवन सुनिश्चित कर सकती है उन्होंने कृषक जनों का आहवान किया कि वैज्ञानिकों के बतायें हुए फसल अवशेष प्रबन्धन को अपनायें और ये संकल्प ले की धान की फसल कटाई के उपरान्त बचें हुए अवशेष को नहीं जलायेंगे। उन्होंने कृषक से पराली न जलाने की अपील की व पराली प्रबन्धन अपनाये जाने हेतु जानकारी दी।
पराली न जलाये जाने व पराली प्रबन्धन के बारे में विस्तार से डा0 अजय कुमार, कृषि वैज्ञानिक एवं समन्वयक कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा जानकारी प्रदान की गयी। डा0 अजय कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि खरीफ की फसलों में मुख्य रूप से धान की फसलों की कटाई करने के बाद किसानों द्वारा आलू एवं गेहूॅ की बुवाई की तैयारी की जल्दबाजी में खेतों में पड़े पुवाल में आग लगा देते हैं जिसके कारण शीतकाल प्रारम्भ होने से वातावरण में नमीं रहने के कारण पराली के धुॅए में विद्यमान मीथेन और कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी गैसों से कोलाइन बन जाता है। ऐसा कोलाइन जब हवा में मिल जाता है तो हमारे श्वॉस लेने पर हमारे फेफड़े की समस्या जैसे-टी0वी, अस्थमा, श्वॉस रोग एवं कैन्सर जैसी बीमारियॉ पैदा होने लगती है। इसके अलावा खेतों में लाभकारी जीव व कीट जैसे-गुबरैला, तितली, मकड़ी, केचुवा जलकर मर जाते हैं। कृषि भूमि की जैव कार्बन या हरी खाद के अवयव जल जाते हैं जिससे ह्यूमस कम होने के कारण मिट्टी की उर्वरा भी बुरी तरह प्रभावित होने से उत्पादन और उपज कम हो जाता है।
जनपद में विगत वर्ष में कुल 92 घटनाए रिमोट सेन्सिंग से प्राप्त हुयीं है जिनमें से सबसे ज्यादा तहसील मंझनपुर व तहसील सिराथू में घटनाए पायी गयीं तथा सबसे कम तहसील चायल में पराली जलाने की घटना चिन्हित हुयी थी सतेन्द्र कुमार तिवारी, उप कृषि निदेशक, द्वारा कृषकों को बताया गया कि हरित न्यायाधिकरण, नई दिल्ली एवं उच्चतम न्यायालय द्वारा कृषि अपशिष्ट अथवा पुवाल जलाया जाना प्रतिबन्धित किये जाने हेतु आर्थिक दण्ड के प्राविधान बनाये जाने के आदेश दिये गये हैं। जिसके क्रम में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जनपद में पराली जलने की घटनाओं को रोकने एवं आर्थिक दण्ड की व्यवस्था की गयी है। जनपद में पराली जलाने की घटनाओं के निरीक्षण करने हेतु जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों में लेखपाल एवं कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है इसके अतिरिक्त जिले भर में कई अधिकारियों को नोडल नामित किया गया है।
क्षेत्रीय कर्मचारियों एवं लेखपालों द्वारा पराली जलाने की घटनाओं की जानकारी अपनी उच्चाधिकारियों तहसीलदार या नायब तहसीलदार तथा उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारियों को दिये जाने पर सम्बन्धित दोषी कृषको पर आर्थिक जुर्माना लगाया जायेगा। जिन कृषकों द्वारा पराली जलाते हुये पहली बार पकड़ा जायेगा उसके कृषि भूमि के क्षेत्रफल के आधार पर जुर्माना लगाये जाने की कार्यवाही की जायेगी। यदि 02 एकड़ की भूमि का क्षेत्रफल होने पर 1500/रूपये का जुर्माना, 02 एकड़ से अधिक किन्तु 05 एकड़ से कम होने पर 5000/-रूपये का जुर्माना लगाया जायेगा। 05 एकड़ से अधिक भूमि का क्षेत्रफल होने पर दोषी को 15000/रूपये का जुर्माना लगाये जाने की कार्यवाही की जायेगी। इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त ग्राम प्रधानों की भी जिम्मेदारी होगी कि उनके ग्राम पंचायतों में पराली न जलाये जाये यदि कोई पराली जलाता है तो उसकी सूचना अपने लेखपाल या तहसीलदार को अथवा कृषि विभाग में लिखित रूप से दे सकते हैं। सतेन्द्र कुमार तिवारी, उप कृषि निदेशक, कौशाम्बी द्वारा कृषकों से अनुरोध किया गया कि पराली न जलायें पराली को खेतों में ही सड़ाकर मिट्टी में मिलायें और मिट्टी की उर्वरा शक्ति को बढ़ाकर उत्पादन बढ़ायें।
सैटेलाइट रिमोट सेन्सिंग मॉनीटरिंग द्वारा जिन कृषकों द्वारा दिन अथवा रात किसी भी समय पराली जलाने पर उसे ट्रेस करके अक्षॉश एवं देशान्तर के आधार पर स्थल व ग्राम की जानकारी उपलब्ध करा देता है जिस पर तहसील स्तर पर जुर्माना लगाये जाने की कार्यवाही की जायेगी। जनपद में बेलर मशीनें आयी है, जिससे कम्बाइन हार्वेस्टर के फसल की कटाई के समय रोल बनाकर खेत को साफ करा सकते हैं जिससे फसल अवशेष जलाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। जिन कम्बाइन हार्वेस्टर मशीनों द्वारा बिना फसल अवशेष प्रबन्धन वाले कृषि यन्त्रों जैसे-सुपर स्ट्रा मैनेजमेन्ट सिस्टम (एस0एम0एस0) अथवा स्ट्रारेक या बेलर अथवा स्ट्रारीपर के धान की कटाई करते हुये पकड़ी जायेगी उसे तत्काल सीज किये जाने का आदेश जारी किया गया है और उन मशीनों को तब तक नही छोड़ा जायेगा जब तक कि उपरोक्त यन्त्र मशीन मालिक द्वारा न लगवा लिया जाये। अतः कम्बाइन हार्वेस्टर स्वामियों से अनुरोध है कि बिना पूरक यन्त्रों के कम्बाइन हार्वेस्टर से फसलों की कटाई न करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रबुद्ध सिंह, उप कृषि निदेशक सतेन्द्र कुमार, जिला कृषि अधिकारी डॉ संतराम, जिला संयोजक श्रम प्रकोष्ठ अगंद कुशवाहा अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कृषक उपस्थित रहे।
[07/10, 7:23 pm] +91 99562 82731: *जिलाधिकारी ने की व्यापार बन्धु समिति की बैठक*
*कौशाम्बी* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा सोमवार को उदयन सभागार में जनपद स्तरीय व्यापार बन्धु समिति की बैठक की गई। जिलाधिकारी ने व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिये।बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा कि व्यापार बन्धु एवं उद्योग बन्धु की बैठक को गम्भीरता से लिया जाय तथा व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाय। उन्होंने उपायुक्त राज्यकर को निर्देशित किया कि व्यापारियों की समस्याओं को सम्बन्धित अधिकारियों से समन्वय कर निस्तारित कराया जाय तथा क्षेत्र भ्रमण कर भी व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण कराया जाय।
उन्होंने खादी ग्रामउद्योग अधिकारी को बैठक में अनुपस्थित रहने पर शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में पूरब पश्चिम शरीरा में बने शवदाह ग्रह में बाउड्रीवाल कराने की मांग की गई जिस पर डीएम ने ईओ को बाउड्रीवाल के निर्माण हेतु निकाय की अगली बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव रखने को कहा है। बैठक में नगर पंचायत सिराथू के चन्दबहार में सरकारी जमीन पर खेल का मैदान बनाये जाने के प्रकरण पर ईओ ने बताया कि खेल मैदान के लिए प्रस्ताव बनाकर बोर्ड को भेजा गया था, परन्तु उक्त जमीन पर बोर्ड खेल का मैदान बनाये जाने के लिए सहमत नहीं है। जिस पर जिलाधिकारी ने कही अन्य स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए। बैठक में व्यापारियों द्वारा सैनी एवं लेहदरी रोड पर बैरीकेटिंग कराये जाने की माग पर जिलाधिकारी ने यातायात इंस्पेक्टर को समुचित स्थान पर बैरीकेटिंग कराने के निर्देश दियें। बैठक में सैनी से अलीपुरजीता रोड पर बन रहे बाईपास का निर्माण कार्य अतिशीघ्र कराये जाने की माग पर अधिशासी अभियंता लोनिवि हरवंश सिंह ने बताया कि बाईपास मार्ग का निर्माण कार्य जल्द ही पूर्ण करा दिया जायेगा।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्वत, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार गोंड एवं सहित अन्य अधिकारीगण तथा व्यापारीगण-प्रान्तीय महामंत्री रमेश अग्रहरि, जिलाध्यक्ष प्रवेश केसरवानी सहित अन्य व्यापारीगण उपस्थित रहे
[07/10, 7:33 pm] +91 98391 01290: *उद्यमियों की समस्याओ को सुनकर निस्तारित करने के डीएम ने दिये निर्देश*
*जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक संपन्न*
*कौशाम्बी* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा सोमवार को उदयन सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक की गई। जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दियें। बैठक में उपायुक्त उद्योग ने बताया कि निवेश मित्र पोर्टल पर विगत एक माह में कुल 957 प्रकरण प्राप्त हुए है, जिसमें से 33 प्रकरण विभिन्न विभागों के स्तर पर लम्बित है, जिसमें से श्रम विभाग के-06 खाद्य एवं औषधि विभाग के-03 कृषि विभाग के-17, उ0प्र0 पॉवर कार्पोरेशन लि0 के-05,एवं अग्निशमन विभाग के-02 प्रकरण सम्मिलित हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर प्रकरण को समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को विभिन्न योजनाओ के अन्तर्गत प्राप्त ऋण आवेदनां को बैंको से समन्वय कर निस्तारित कराने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत जो भी आवेदन आयें उन्हें निर्धारित समय के अन्दर ही निस्तारण करे और अगर किसी त्रुटि के कारण निरस्त किया जा रहा है उसकी पूरी जानकारी दे। उन्होंने ओडीओपी योजना के अन्तर्गत बडौदा ग्रामीण बैंक में आवेदन ज्यादा निरस्त होने के कारण नाराजगी व्यक्त की। उन्हांने उपायुक्त उद्योग को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत प्राप्त आवेदनों के सत्यापन कार्य जल्द पूरा करें व विश्वकर्मा योजना का प्रचार-प्रसार करें, जिससे अधिक से अधिक श्रमिक योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।
बैठक में उपायुक्त उद्योग ने ग्राम-सुल्तानपुर ख्वाजा कड़क में नये औद्योगिक क्षेत्र विकसित किये जाने के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि अधिशासी अधिकारी दारा नगर कड़ाधाम द्वारा अनापत्ति चाहा गया है, अभी तक अनापत्ति प्राप्त नहीं हुई हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को जल्द से जल्द बोर्ड की बैठक कराकर प्रकरण का निस्तारण कराने के निर्देश दियें।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्वत, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार गोंड सहित अन्य अधिकारी तथा व्यापारी प्रान्तीय महामंत्री रमेश अग्रहरि, जिलाध्यक्ष प्रवेश केसरवानी सहित अन्य व्यापारी उपस्थित रहें।
[07/10, 7:38 pm] +91 99191 96696: *विवाहिता की हत्या करने के प्रयास के मामले में दो महीने बाद भी नहीं गिरफ्तार हुए ससुराली जन*
*जेठानी जेठ और जेठानी की बहन विवेचक को निर्दोष प्रतीत होती है आखिर विवेचक के क्या रिश्ते हैं*
*विवाहिता पूजा के दांपत्य जीवन में जेठानी और उसकी बहन है विवाद का मूल कारण*
*कौशाम्बी।* भाई की साली के चक्कर में पड़ा युवक अपने परिवार के साथ मिल कर अपनी विवाहिता पत्नी की हत्या कर अपने जीवन से उसे हटा देना चाहता है विवाहिता पर दहेज की डिमांड के बहाने बार-बार मारपीट प्रताड़ना और उत्पीड़न ससुरालियों का शुरू हो गया पीड़ित विवाहिता ने मामले की सूचना कौशांबी थाना पुलिस को दी महीनों दौड़ लगाने के बाद थाना पुलिस ने पति जेठ जेठानी और जेठानी की बहन के नाम मुकदमा 13.9.2024 को अपराध संख्या 0073 पर दर्ज कर लिया है लेकिन मुकदमा दर्ज होने के 25 दिन बाद भी विवाहिता की हत्या करने का प्रयास करने वाले पति जेठ जेठानी और जेठानी की बहन को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है परिजनों की माने तो विवेचक जेठ जेठानी और जेठानी की बहन का नाम हटाने के लिए पीड़ित विवाहिता पर दबाव बना रहे हैं अब थाना पुलिस को जेठानी जेठ जेठानी की बहन से क्या लगाव है यह तो बड़ी जांच का विषय है।
घटनाक्रम के मुताबिक कौशांबी थाना क्षेत्र के गोपाल मिश्रा का पुरवा गांव की पूजा देवी त्रिपाठी पुत्री कमला कांत त्रिपाठी की शादी 22 अप्रैल 2022 को हिंदू रीति रिवाज से कुलदीप ओझा पुत्र अरविंद ओझा निवासी सराय मेंदी राय थाना मांधाता प्रतापगढ़ के साथ धूमधाम से हुई थी पूजा देवी के पिता ने बेटी की शादी में 10 लाख से अधिक की रकम स्वागत सत्कार दान दहेज में खर्च किया 10 लाख रुपए का दहेज पाने के बाद भी ससुराली जनों का मुंह कुप्पा की तरह रोज फूलता रहा और वह बार-बार दहेज की डिमांड करते रहे एक चार पहिया गाड़ी और दो तोला सोने की चेन बार-बार विवाहिता से मायके से लाने के लिए दबाव उसके जेठ जेठानी बना रहे हैं ससुराली जनों द्वारा दहेज की डिमांड तो पीछे छूट गई विवाहिता पूजा देवी का पति कुलदीप ओझा का अपनी भाभी की बहन से अधिक लगाव है इतना ही नहीं भाभी के बहन से लगाव के चलते उसका अपने भाभी से भी बहुत नजदीकी लगाव हो गया है भाभी की बहन भी अपने दीदी के देवर के पास ही ज्यादा रहती है भाभी की बहन से अधिक संपर्क दांपत्य जीवन में विवाद का मूल कारण बन गया है भाभी की बहन से अधिक लगाव के चलते कुलदीप ओझा अपने विवाहिता पत्नी पूजा देवी को रोज रोज प्रताड़ित करने लगा पूजा के पति कुलदीप ओझा जेठ अमित ओझा जेठानी नेहा ओझा और जेठानी की बहन मिनी पाण्डेय आए दिन विवाहिता के साथ मारपीट प्रताड़ित करने लगे बार बार ताना देकर गाली गलौज कर प्रताड़ित किया जाता रहा इसके बाद कुलदीप अपनी पत्नी पूजा देवी को लेकर 17 दिसंबर 2023 को मुंबई चला गया वहीं उनका जेठ जेठानी और जेठानी की बहन भी पहुंच गई दीदी तेरा देवर दीवाना की तर्ज पर वहां भाभी की बहन फिर कुलदीप के संपर्क में आ गई मुंबई में भी विवाहिता को बार बार मारना पीटना शुरू हो गया 28 जुलाई 2024 को चारों लोगों ने विवाहिता का गला दबा करके जान लेने का पूरा प्रयास किया विवाहिता चिल्लाती रही विवाहिता के साथ जमकर मारपीट की गई किसी तरह विवाहिता पूजा ससुरालियों के चंगुल से छूटी और जान बचा कर सीधा रेलवे स्टेशन मुंबई पहुंची और रेलवे स्टेशन से वापस अपने गांव मायके लौट आई है मायके लौटने के बाद पूजा देवी ने पूरी दास्तान अपने पिता और परिवार के लोगों को बताया परिवार के लोगों ने मामले की सूचना कौशाम्बी थाना पुलिस को दिया तमाम प्रयास के बाद 13 सितंबर 2024 को पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया है लेकिन मुकदमा दर्ज करने को 25 दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी तक मामले में अभियुक्त बनाए गए चारों लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है बल्कि पति को छोड़कर अन्य लोगों का नाम हटाने के लिए विवेचन पीड़ित पूजा और उसके परिवार को बार-बार समझाने का प्रयास कर रहे हैं आखिर मुकदमे में आरोपी बनाए गए जेठ जेठानी और जेठानी की बहन का नाम हटाने के लिए विवेचन क्यों परेशान हैं इन लोगों से विवेचक के क्या रिश्ते हैं जिससे जेठानी जेठ और जेठानी की बहन विवेचक को निर्दोष प्रतीत होती है जबकि विवाहिता के जीवन को बर्बाद करने के यही गुनहगार हैं मुकदमे के नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी न करने वाले विवेचन के कारनामे बड़ी जांच का विषय है जबकि विवाहिता के साथ मारपीट करने प्रताड़ित करने और उसकी जान लेने का प्रयास करने के मामले में जेठानी की बहन सर्वाधिक दोषी है जेठानी की बहन के कारनामे के चलते उसकी बहन यानी विवाहिता की जेठानी और जेठ पति कुलदीप का साथ दे रहे है जिससे पति के साथ-साथ यह तीनों भी मामले में पूरी तरह से दोषी हैं और इसी साजिश के चलते विवाहिता को रास्ते से हटाने का भरसक प्रयास हुआ है और यदि ससुरालियों को फिर दोबारा मौका मिला तो कभी भी विवाहिता को पूरी तरह से रास्ते से हटा सकते हैं।
More Stories
बाराबंकी10दिसम्बर24*टीआई के फटकारने के बाद बस परिचालक की संदिग्ध मौत
बाराबंकी10दिसम्बर24*सार्वजनिक जगह पर उपयोग कर रहे तंबाकू पदार्थ, वसूला गया जुर्माना
कौशाम्बी10दिसम्बर24*दौलत के अंधे दो पुत्रों के बीच बटवारे को लेकर रुकी माँ की अंतिम यात्रा*