कौशांबी5जुलाई24*अनियंत्रित वाहन सड़क निर्माण कार्य के गड्ढे में घुसा*
*एनएचएआई दे रही है वाहन चालकों को मौत का दावत*
*बिना बैरगेडिंग लगाए सड़क पर कर रहे निर्माण*
*हर्रायपुर कौशाम्बी* संदीपनघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत मूरतगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के बड़ी धन्नी बसावनपुर के पास एक अनियंत्रित वाहन गड्ढे में घुस गया है जिससे वाहन पलट गया है हादसे में चालक को मामूली चोटें आई है बड़ी घटना होने से बच गई है जानकारी के मुताबिक एनएचएआई द्वारा रामवन गमन मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है जिससे सड़क पर मौके पर कुआ की तरीके से बड़े बड़े गड्ढे करने के बावजूद कही भी सतर्कता का बैनर या पोस्टर नही लगया गया और जहाँ निर्माण कार्य कर रहे है वहाँ बैरिकेडिंग नही लगया गया जिससे शुक्रवार की सुबह एक अनियंत्रित आइसर वाहन बड़ी धन्नी बसावनपुर के पास गड्ढे में घुस गई है जिससे आवागमन बाधित हो गया मौके पर लोगों को भीड़ लग गई है मामले की सूचना पुलिस को दी गई है पुलिस का कहना है कि इस हादसे में किसी के जान माल का नुकसान नही हुआ है

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 * मकर संक्रांति के बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * ईरान में बिगड़ते हालात के बीच भारतीय दूतावास। ..
*पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 26*पूर्णिया पुलिस को मिला नया आईजी, सलामी दी गई*