कौशांबी31दिसम्बर24*नए वर्ष 2025 की पूर्व संध्या पर स्कूली बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर नव वर्ष का किया स्वागत*
*हर्रायपुर कौशाम्बी* एन डी कॉन्वेंट स्कूल एंड स्वर्गीय श्री समाधि महाराज बाबा सूरजपाल दास इंटर कॉलेज नसीरपुर , मूरतगंज के प्रांगण में नए वर्ष 2025 की पूर्व संध्या पर बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर नव वर्ष का स्वागत किया ।इस मौके पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। विद्यालय के प्रबंधक मिथिलेश सिंह यादव ने सभी बच्चों व स्टाफ को नए वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी । प्रधानाचार्य महेश कुमार ने बच्चों को 2024 की गलतियों को भुला कर नए वर्ष 2025 में आगे बढ़ने की शपथ दिलाई तथा नए वर्ष की शुभकामनाएं दी।इस मौके पर उप प्रधानाचार्य रामनरेश यादव ,अभिषेक साहू ,सुनील सिंह, ,एसपी यादव , जितेंद्र विश्वकर्मा ,राधा रानी, सरोज अग्रवाल,आकांक्षा पाल ,नंदिता पाल ,आकांक्षा यादव, ,आरती श्रीवास्तव , मनीषा विश्वकर्मा, महरोज फात्मा ज्योति सैनी, राजवंती भारती मुन्नी देवी, कल्लो देवी, उमेश यादव, अजय यादव, संतलाल यादव अजय कुमार मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।
*अनिल कुमार पत्रकार अखंड भारत संदेश हिंदी दैनिक समाचार पत्र हर्रायपुर कौशांबी 9795631116*
More Stories
मुरादाबाद07फरवरी25*बोलेनो कार सवार 5 छात्रों ने सड़क पर 5 छात्राओ को बुरी तरह से कुचल दिया
देवबंद07फरवरी25*दुखद हादसे में भारतीय सेना के जवान शहीद हो गए फरमान त्यागी
गाजियाबाद07फरवरी25*1660943 स्कूली छात्र-छात्राओं को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएंगी: सीएमओ*