कौशांबी30दिसम्बर24*एनएचएआई ने नाला निर्माण को लेकर टेढ़ीमोड़ में हटाया अतिक्रमण*
*टेढ़ीमोड़ /कौशाम्बी* राष्ट्रीय राजमार्ग में अवरोध उत्पन्न कर लोगों ने कब्जा कर लिया था जिससे नाला निर्माण नहीं हो रहा था लेकिन एनएचएआई ने अवैध अतिक्रमण हटाकर नाला निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है जिससे लोगों की समस्याओं का समाधान हो गया है सिराथू तहसील क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित टेढ़ीमोड़ अंदावा में सर्विस रोड के किनारे कुछ दूरी पर नाला निर्माण नहीं हो पा रहा था। जिसमें कुछ लोगों ने चबूतरा आदि बना रखा था। कोर्ट के आदेश पर इसी अतिक्रमण को हटाने के लिए सोमवार को एनएचएआई के अधिकारियों ने नाला बनाने के लिए बुलडोजर के माध्यम से अतिक्रमण के रूप में पड़े हुए मलवे को हटाया। इस अवसर पर तहसीलदार अतुल वर्मा, एएनएचआई के अजीत पांडेय, राकेश सिंह, अभिषेक यादव, पीएनसी के अनूप बघेल, श्याम बिहारी सहित कोखराज पुलिस व शहजादपुर चौकी प्रभारी अंशुमान मिश्रा मौके पर उपस्थित रहे।
More Stories
पूर्णिया बिहार3जुलाई25*उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लसनपुर की जमीन पर पंचायत भवन निर्माण कार्य पर संसद को दिया आवेदन।
पूर्णिया बिहार 3 जुलाई 25 कोई योग्य मतदाता छूटे ना जिला पदाधिकारी : अंशुल कुमार
सहारनपुर3जुलाई25*धर्म के नाम पर राजनीति करना ठीक नहीं सांसद इमरान मसूद…*