कौशांबी30जून24*सैकड़ो सरकारी जमीन पर कब्जा एक पर कार्यवाही*
*तहसील प्रशासन के पक्षपात पूर्ण कार्यवाही पर उठने लगे तमाम सवाल*
*कौशांबी।* मंझनपुर तहसील क्षेत्र के बरैसा और भरसावा ग्राम सभा में सैकड़ो सरकारी जमीन तालाब बंजर ऊसर खलिहान पर लोगों ने कब्जा कर मकान बना लिया है लेकिन सैकड़ो सरकारी जमीन पर कब्जा किए जाने के बाद उसे कब्जा मुक्त करने का प्रयास राजस्व कर्मियों द्वारा नहीं किया गया है जबकि रविवार को सरकारी जमीन पर कब्जे को खाली करने के लिए राजस्व विभाग की टीम भारी पुलिस फोर्स के साथ गांव पहुंची है और वर्तमान में दीवार का निर्माण कर रहे एक कब्जे पर कार्यवाही कर दी है लेकिन सवाल उठता है कि कई वर्षों से सैकड़ो सरकारी जमीन पर लोगो का कब्जा है और पूर्व के कब्जा पर तहसील प्रशासन ने कार्यवाही नहीं की है आखिर पूर्व के सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों से जमीन खाली करने में तहसील प्रशासन के हाथ पांव क्यों फूल रहे हैं बताया जाता है कि कब्जा धारक से 200000 की डिमांड की जा रही थी और डिमांड न पूरी होने पर उसके निर्माणाधीन दीवाल को बुलडोजर लगाकर दीवाल गिरा दी गई है तहसील प्रशासन के दोहरे चरित्र से सरकारी जमीन कब्जे से खाली नहीं हो रही और तहसील प्रशासन पर गंभीर आरोप लग रहे हैं पक्षपात पूर्ण कार्यवाही करने वाले तहसील प्रशासन के कारनामे को आला अधिकारियों को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष तरीके से सरकारी जमीन खाली कराना होगा तभी सरकारी जमीन सुरक्षित होगी सरकारी जमीन कब्जे के मामले में राजस्व कर्मियों की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

More Stories
कौशाम्बी 25/11/25* यूपी आजतक न्यूज चैनल कौशाम्बी कई खास खबरें
अयोध्या 25/11/25*बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड यूनिट रौजागांव ने 20-11-2025 तक खरीदे गये गन्ने का किया गन्ना मूल्य भुगतान
हरदोई 25/11/25*गोद भराई में शामिल होने जा रही महिला के साथ दो बाइक सवार चार बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला के आभूषण लूटे