कौशांबी3जुलाई24*ससुरालियों ने महिला को पीटा महिला लापता, मां पहुंची थाने रिपोर्ट दर्ज*
*महगांव कौशाम्बी।* संदीपन घाट थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनापुर गांव में रविवार को एक महिला को उसके पति ने घर वालो के साथ मिलकर मारा पीटा उसके बाद घर में बंधक बनाकर रखा था मंगलवार से अचानक महिला लापता हो गई तो महिला की मां ने अनहोनी की आशंका जताते हुए संदीपन घाट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई और न्याय की गुहार लगाई।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम बलीपुर टाटा मजरा तिल्हातारा थाना चरवा के रहने वाली रामकली पत्नी स्व. फुलचंद्र ने बताया कि उसने अपनी बेटी शकुन्तला की शादी संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मोहनापुर गांव निवासी कमलेश पुत्र बचई के साथ किया रामकली का दामाद अपने भाई शैलेन्द्र व दिनेश और शैलेन्द्र की पत्नी मिलकर उस पर आए दिन अत्याचार करते रहते हैं। बीते रविवार को शकुन्तला को उसका पति कमलेश व उसके दो भाई भौजाई सभी ने मारा पीटा गाली गलौज देकर घर में बंधक बनाकर रखा था। मगंलवार को उसके पति ने बहाने से शकुन्तला की मां रामकली को बताया की तुम्हारी बेटी कही भाग गई है। शकुन्तला की मां उसके पति समेत ससुरालियों पर मारने पीटने गाली गलौज और जान मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए अपनी बेटी के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए शिकायती पत्र संदीपन घाट थाना प्रभारी को दिया है सूचना पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई हैं।
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*