February 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशांबी28दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें

कौशांबी28दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें

कौशांबी28दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें

[28/12, 7:08 pm] +91 90050 12271: *एक भी सरकारी बैंक न होने से लोगों में आक्रोश पुरानी बाजार सहित सभी पार्षदों ने नाराजगी जताई*

*पचास हजार की आबादी वालों के साथ सौतेला ब्योहार से लोगो में नाराजगी*

*भरवारी कौशांबी* नगर पालिका परिषद भरवारी पुरानी बाजार के नगर वासियों में आक्रोश इस बात का है कि लगभग पचास हजार की आबादी होने के बावजूद एक भी बैंक नही है जिससे बैंकिंग संबंधित कार्यों के लिए लोगों को दिक्कतें होती हैं कस्बे के व्यापारियों और पार्षदों का कहना है कि सबसे बड़ी परेशानी विधवा पेंशन एवं वृद्धा पेंशन वाली महिलाओं वा बुजुर्गों को होती जो लाइन पार का जान को जोखिम में डालकर नया बाजार बैंक आती है

पार्षद मो हुसैन का कहना है कि इतनी बड़ी बस्ती है चाहे मुस्लिम लड़की हो या लड़कों की चाहे हरिजन बस्तियों की महिलाओं की सभी को दो चार किलोमीटर दूर से क्रासिंग पार कर बैंकों का चक्कर लगाना पड़ता है जिसके चलते आए दिन रेलवे क्रासिंग पर घटनाएं घटती रहती है पार्षद मो हुसैन का कहना की इतनी बड़ी जनसंख्या होने के बाबजूद ग्राहकों को फाटक उस पार जाने में जान को जोखिम में डालकर रुपयों से भरा बैग लाना ले जाना पड़ता है

पूर्व सभासद इफ्तखार उर्फ गुड्डू का कहना है पुरानी बाजार के नागरिकों ने यह मांग की है कि यदि समय रहते पुरानी बाजार में भी एक दो राष्ट्रीय कृत बैंक की शाखा खुल जाए तो नया बाजार के बैंकों में भीड़ से छुटकारा मिल जाएगा lपुरानी बाजार के सभी सम्मानित नागरिकों ने शासन से कहा कि पुरानी बाजार वासियों के साथ आखिर सौतेला ब्योहार क्यों किया जा रहा है जबकि जितने भी खाता धारक लाइन उस पार के है अपेक्षा इस पार की तुलना में अधिक है

बाजार के ब्यापारी सुशील चौरसिया का कहना है कि पुरानी बाजार में इतनी बस्ती के अलावा बहुत ज़्यादा आबादी के साथ साथ छात्रों की संख्या ज़्यादा होने की वजह से भी बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता है कस्बे के ब्यापारी अजय प्रजापति और ब्यापारी जमशेद का कहना है कि बैंक दूरी होने के चलते ग्राहकों को दिक्कतों से जूझना पड़ता है रेलवे फाटक को पार करके बैंक जाना जोखिम भरा काम है जिससे पुरानी बाजार क्षेत्र में राष्ट्रीय कृत बैंक की शाखाएं खोली जाए और ग्राहकों की समस्याओं का समाधान किया जाए

[28/12, 7:49 pm] +91 98391 01290: *किस दवाव में बिके डीपीआरओ नहीं खाली हुआ पंचायत भवन सैनी*

*बीते 40 वर्षों से पंचायत भवन सैनी को खाली करने का लुका छुपी का चल रहा है यह खेल*

*कौशाम्बी* सैनी पंचायत भवन में दबंगों ने कब्जा कर लिया था मामले की बार-बार शिकायत हुई जांच शुरू हुई जांच के दौरान सरकारी पंचायत भवन सैनी कब्जे में पाया गया बाजारू कीमत की बात करें इस पंचायत भवन की बाजारू कीमत 20 करोड़ रुपए से अधिक है जांच के बाद सरकारी पंचायत भवन को खाली करने का निर्देश हुआ कब्जा धारकों को नोटिस भी जारी हुई जिला पंचायत राज अधिकारी ने पंचायत भवन सैनी कों खाली करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया थाना पुलिस को भी निर्देशित किया गया लेकिन उसके बाद जिला पंचायत राज अधिकारी अचानक मुंह के बाल गिर पड़े हैं अब कहां से उन पर दबाव पड़ा है किस दबाव में जिला पंचायत राज अधिकारी बिक गए हैं लक्ष्मी का दबाव है नेताओ का दबाव है या गुंडों की धमकी का दबाव है यह तो जांच का विषय है लेकिन सरकारी पंचायत भवन सैनी को खाली कराने से जिला पंचायत राज अधिकारी ने अपने कदम पीछे कर लिए हैं बीते 40 वर्षों से पंचायत भवन सैनी को खाली करने का लुका छुपी का यह खेल चल रहा है और आज तक किसी अफसर ने पंचायत भवन को कब्जे से कब्जा मुक्त नहीं कराया है जिससे इन अफसरो की निष्ठा पर भी बड़े सवाल खड़े हैं

[28/12, 7:52 pm] +91 88401 88542: *स्कूली छात्रा के साथ रेप आरोपी गिरफ्तार*

*महगांव कौशांबी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज पुलिस चौकी अंतर्गत एक गांव की स्कूली छात्रा उम्र लगभग 14 वर्ष के साथ एक युवक ने रेप किया है, बालिका कक्षा 8 की छात्र बताई जाती है मामले की जानकारी मिलने के बाद परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी है, पुलिस ने बालिका का बयान लेने के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और मुकदमा दर्ज करके आरोपी को अदालत में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया है युवक की उम्र भी 18–19 साल बताई जाती है।

[28/12, 7:58 pm] +91 98391 01290: *गरीब परिवार की वीरेन्द्र फौजी ने की सहायता*

*कौशाम्बी* चायल विधान सभा के अकबराबाद गहौली गांव में एक परिवार के किशोर की दीवाल के मलवे में दब जाने से मौत हो गई। इसकी जानकारी होते ही नगर पालिका मंझनपुर अध्यक्ष वीरेन्द्र फौजी उसकी सहायता करने पहुच गये। नगर पालिका अध्यक्ष ने 51 हजार रूपया की नगद आर्थिक सहायता व दो बहनों की शादी कराने का आश्वासन दिया वहाँ पर मौजूद लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष की सराहना किया और कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष वीरेन्द्र फौजी सभी के सुख और दुख दोनों में शामिल होते है। वह उनको इस बात की जानकारी हो जाए कि गरीब परिवार परेशान है, तो वह तत्काल उसकी मद्दत करने के लिए पहुच जाते है।

अकबराबाद के गुहौली गांव का दुर्गेश सरोज उम्र 14 वर्ष पुत्र मोती लाल सरोज घर से गांव में खेलने निकला था। गांव के एक मकान के पास खेल रहा था। इस दौरान अचानक दीवाल भर भरा कर ढह गई, जिसके मलवे में दबने से दुर्गेश की मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मचा गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। उधर घटना की जानकारी नगर पालिका अध्यक्ष वीरेन्द्र फौजी को हुई, तो वह मृतक के परिजनों को ढाढस बधाने पहुच गये। इस दौरान मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक दुर्गेश की मां का एक वर्ष पहले निधन हो गया। एक माह पहले उसके पिता का निधन हो गया। दुर्गेश की मौत के बाद घर में सिर्फ दो बहने है, वह नाबालिक है, अब उनका कोई सहारा नहीं है। मृतक दुर्गेश की आर्थिक स्थिती सही नही है, वह अपनी बहनों का भरण पोषण की व्यवस्था करता था। नगर पालिका अध्यक्ष वीरेन्द्र फौजी ने 51 हजार रूपया की सहायता राशि देकर मृतक के परिजनों का ढाढस बधाया, और कहा कि दोनों बहनों की शादी में वह पूरा सहयोग करेगे। नगर पालिका अध्यक्ष के इस सहयोग की लोगों ने जमकर सराहना किया। इस मौके पर राहुल विजय तिवारी सुनील कुमार उर्फ गुड्डू मयंक गोकुल राहुल आदि लोग मौजूद रहे।

[28/12, 8:06 pm] +91 81156 50600: तीन दिन बंद रहेगा धुमाई रेलवे फाटक

अ झु वा कौशांबी रेलवे फाटक 32 सी अ झु वा अप लाइन एवं डाउन लाइन अथ सराय से कनवार के मध्य बीपीएम मशीन द्वारा डीप स्क्रीनिंग एवं टीटीएम मशीन द्वारा पैकिंग का कार्य कराना है जिससे सड़क यातायात पूर्ण रूप से बंद रखा जाएगा टीटीएम मशीन का कार्य करना रेल संचालन के लिए अति आवश्यक है इसलिए घुमाई रेलवे फाटक को 30 दिसंबर से एक जनवरी तक बंद रखा जाएगा ये जानकारी रेलवे अधिकारियों ने दी है।
[28/12, 8:06 pm] +91 81156 50600: *30 दिसंबर से एक जनवरी तक बंद रहेगा धुमाई रेलवे फाटक*

*अझुवा कौशांबी* रेलवे विभाग द्वारा कार्य किए जाने के चलते धुमाई रेलवे फाटक 30 दिसंबर से 1 जनवरी तक तीन दिनों तक बंद रहेगा सिराथू तहसील क्षेत्र के रेलवे फाटक 32 सी अझुवा अप लाइन एवं डाउन लाइन अथ सराय से कनवार के मध्य बीपीएम मशीन द्वारा डीप स्क्रीनिंग एवं टीटीएम मशीन द्वारा पैकिंग का कार्य कराना है जिससे सड़क यातायात पूर्ण रूप से बंद रखने का निर्णय रेलवे ने लिया है रेलवे अधिकारियों ने बताया कि टीटीएम मशीन का कार्य करना रेल संचालन के लिए अति आवश्यक है इसलिए घुमाई रेलवे फाटक को 30 दिसंबर से एक जनवरी तक तीन दिन आवागमन के लिए बंद रखा जाएगा ये
[28/12, 8:12 pm] +91 99562 82731: *मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजनान्तर्गत करें आनलाइन आवेदन*

*कौशाम्बी* जिला उद्योग अधिकारी ने बताया कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को गति प्रदान करते हुये इन उद्योगों को प्रोत्साहित करने एवं इस क्षेत्र में अधिक से अधिक रोजगार सृजित किये जाने तथा पूंजी निवेश को आकर्षित करने के लिए उ०प्र० सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी नई योजना मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान का प्रारम्भ किया गया है। योजनान्तर्गत उद्योग एवं सेवा क्षेत्र की अधिकतम 05 लाख तक की परियोजनाओं के ऋण पर ब्याज मुक्त ऋण बैंकों के माध्यम से बिना किसी कोलेटेरल सिक्योरिटी को उपलब्ध कराया जाना है। इस योजनान्तर्गत 10 प्रतिशत मार्जिन मनी सब्सिडी के रूप में दिया जायेगा। यह अनुदान बैंक इण्डेड होगा, परियोजना लागत रू0 10 लाख तक परियोजना योजना की परीधि में आता है, लेकिन आवेदक को रू0 05 लाख तक की परियोजनाओं पर सुविधा अनुमन्य है। योजनान्तर्गत परियोजना लागत का सामान्य वर्ग के आवेदक को 15 प्रतिशत, @अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदक को 12.5 प्रतिशत तथा अनुसूचित नाति/जन जाति/दिव्यांगजन को 10 प्रतिशत स्वयं के अंशदान के रूप में जमा करना होगा।

आवेदक ऑनलाइन आवेदन बेवसाइट पर सीएससी अथवा अन्य किसी माध्यम से कर सकता हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय, उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र, मंझनपुर से किसी भी कार्य दिवस में संपर्क किया जा सकता है

[28/12, 8:52 pm] +91 99191 96696: *जलस्तर आने के बाद भी पानी में बालू खनन कार्य किए जाने के पाए गए चिन्ह*

*बालू खनन में अनियमितता पाए जाने पर बालू पट्टा धारक को जारी नोटिस*

*कौशाम्बी।* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी के निर्देशन में बालू पट्टा धारक मां वैष्णो ट्रेडर्स प्रो0 जगदीश प्रसाद पुत्र बलजोर निवासी निधियावा थाना कोखराज तहसील चायल द्वारा मोहम्मदाबाद के केवट का पुरवा में यमुना नदी में खनन में अनियमितता की शिकायत पर उप जिलाधिकारी चायल व क्षेत्राधिकारी द्वारा खनन क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पट्टाधारक द्वारा स्वीकृत खनन पट्टा क्षेत्र के अंदर जलस्तर आने के बाद भी पानी में बालू खनन कार्य किए जाने के चिन्ह पाए गए, जिस पर उत्तर प्रदेश उपखनिज खनिज नियमावली 2021 के नियम-42(ज) के उल्लंघन के नियम 60 (4) में विहित व्यवस्थानुसार रु० 05 लाख का अर्थदंड लगाया गया।निरीक्षण के दौरान खनन में अनियमितता की रिपोर्ट प्राप्त होने पर जिलाधिकारी ने पट्टा धारक जगदीश प्रसाद द्वारा अपने स्वीकृत खनन पट्टा क्षेत्र के अंदर जलस्तर आने के बाद भी पानी से खनन कार्य किए जाने के चिन्ह पाए जाने पर नोटिस जारी करते हुए 15 दिन के अंदर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है बताते चलें पट्टा धारक में चार दिन पहले कुछ पत्रकारों पर भी ऊल जुलूल आरोप लगाए थे।

[28/12, 10:38 pm] +91 98391 01290: *स्कूली बस की टक्कर से अल्फा ड्राइवर और 4 यात्री गंभीर घायल*

*दुर्घटना में घायल एंबुलेंस से भेजे गए अस्पताल*

*अझुवा कौशांबी* सैनी कोतवाली के लोहदा ग्राम सभा के मजरे गडरियान के पुरवा के पास अल्फा वाहन में अनियंत्रित स्कूली बस चालक ने टक्कर मार दी जिससे अल्फा वाहन क्षतिग्रस्त हो गया अल्फा में बैठी सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई है मामले की सूचना थाना पुलिस और एंबुलेंस को दी गई है मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया है

घटनाक्रम के मुताबिक ग्राम सभा कबरे थाना खखरेरू जनपद फतेहपुर निवासी गुलशन उम्र करीब 36 वर्ष पत्नी नफीस,मोनिस 11 वर्ष पुत्र नफीस,शमा परवीन 18 वर्ष पुत्री नफीस ग्राम सभा कबरे थाना खखरेरू से सैनी कोतवाली के परास गांव के मजरा मोगरी रिश्तेदारी आए थे।आज शनिवार परास गांव के मुहल्ले बैरीपर निवासी नौशाद उम्र करीब 30 वर्ष पुत्र इस्लाम की अल्फा वाहन से सभी लोग घर वापस जा रहे थे जैसे ही लोहन्दा के पास पहुँचे सेंट मारिया पब्लिक स्कूल की बस बच्चों को परास छोड़ने जा रही थी लोहदा गांव के गडरियन के पुरवा के सामने अनियंत्रित बस चालक ने अल्फा वाहन में टक्कर मार दिया जिससे अल्फा ड्राइवर सहित सभी यात्री सड़क पर गिर पड़े मौके पर कोहराम मच गया अल्फा में सवार यात्री गंभीर घायल हो गए ।मौके पर चीख पुकार मच गई अल्फा ड्राइवर गाड़ी में फंस गया था जिसे मौके पर पहुंचे लोगों ने किसी तरह बाहर निकाला मौके पर पहुंचे लोगों ने मामले की सूचना एंबुलेंस और पुलिस को दी एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को कड़ा के सीएचसी अस्पताल भेज दिया जिसमें गंभीर घायल शमा परवीन को डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रिफर किया है वहीं गंभीर घायल अल्फा ड्राइवर नौशाद को परिजन प्रयागराज के अस्पताल में भर्ती कराया है मौके पर रहे ग्रामीणों के मुताबिक सड़क के किनारों में पानी बरसने से फिसलन हो गई जिससे वाहन चालक आमने सामने से भिड़े हैं,वहीं चौकी इंचार्ज पथरांवा अलोक राज ने बताया कि स्कूली बच्चों को किसी प्रकार की चोट नहीं आई है।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.