कौशांबी28दिसम्बर24*जांच के दौरान 18 वाहनों का महेवाघाट पुलिस ने किया चालान*
*कौशाम्बी* महेवा घाट थाना पुलिस ने शनिवार को यमुना ब्रिज पर वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया वाहनों की जांच के साथ-साथ पुलिस ने पैदल गस्त कर कानून व्यवस्था की जानकारी भी ली है वाहन चेकिंग अभियान के दौरान जिन वाहनों के अभिलेख संपूर्ण पाए गए हैं उन वाहनों को पुलिस ने जाने दिया है और तमाम वाहनों के अभिलेख जांच के दौरान गलत पाए गए जिनमें 18 वाहनों का महेवाघाट पुलिस ने ई चालान किया है वाहनों को जांच के दौरान उप निरीक्षक और सिपाहियों के साथ महेवा घाट कोतवाल मौजूद रहे हैं
More Stories
लद्दाख14मार्च25*कारगिल में 5.2 तीव्रता का भूकंप, जम्मू-कश्मीर में भी महसूस हुए झटके*
नई दिल्ली14मार्च25*सोना-चांदी ने बनाए नए रिकॉर्ड, चांदी 1,00,000 के पार, सोना 90,000 के करीब
कौशाम्बी13मार्च25*होली के पूर्व रात में कानून व्यवस्था का जायजा लेने सड़क उतरे डीएम एसपी*