कौशांबी24दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज की खास खबरें
[24/12, 6:20 pm] +91 88401 88542: *आधा दर्जन दबंगों ने घर पर चढ़ कर पूरे कुनबे को दौड़ा दौड़ा पीटा, कई लहूलुहान*
*महगांव कौशाम्बी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र अंतर्गत गौसपुर गांव में दबंगों का आतंक एक बार फिर देखने को मिला है जहां आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने घर पर चढ़ कर पूरे कुनबे को लाठी डंडों से बेरहमी से पीटकर लहूलुहान कर दिया वृद्ध महिला समेत नाबालिक लडकी को दबंगों ने नही छोड़ा उनको भी दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया है जिससे सभी को गंभीर चोट आई है।
मिली जानकारी के मुताबिक बीते सोमवार की रात्रि करीब आठ बजे गौसपुर गांव के रहने वाले जगलाल पुत्र स्व राम आधार का परिवार अपने घर के पास अलाव जलाकर ताप रहे थे इतने में जगलाल के पड़ोस का रहने वाला सौरभ पुत्र लवकुश अलाव के पास बैठकर उल्टी सीधी बाते करने लगा जहां जगलाल की घर की महिलाए व लड़कियां बैठी थी इतने में जगलाल ने उससे कहा तुम अपने घर जाओ यहां मत बैठो तो इतने में सौरभ ने जगलाल को गाली गलौज देना शुरू कर दिया जगलाल उसे बार बार यहां से जाने को कह रहा था वह नही माना तो जगलाल हाथ पकड़ कर कुछ दूर ले गया किंतु वह जगलाल को लपटकर मारने लगा किसी तरह छूटकर जगलाल अपने घर आया तभी सौरभ अपने परिवार के लवकुश प्रेम कुमार, सुनील कुमार पुत्रगण लाला व अनूप पुत्र लवकुश को लेकर लाठी डंडों से लैस होकर आए और जगलाल के पूरे परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे जगलाल के सर व शरीर पर गंभीर चोट आई है और विजय पुत्र रामबली जो जगलाल का भांजा है उसे भी सर व शरीर पर गंभीर चोट आई है। जगलाल की माता राजकली का हाथ टूट गया है साथ ही जगलाल की भांजी प्रीति को भी शरीर पर गंभीर चोट आई है। मार पीट कर दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए हैं रात को ही मामले की सूचना संदीपन घाट थाना में दी गई किंतु ख़बर लिखे जाने तक मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई है, पीड़ित थाने में बैठकर न्याय की आश लगाए हैं।
[24/12, 6:25 pm] +91 99191 96696: *उर्वरक बिक्री में समितियां में हो रही मनमानी नैनो यूरिया और जिंक के बिना नहीं दी जा रही खाद*
*कई समितियां का चार्ज होने से सचिन नहीं दे पाते समय ओवर रेटिंग से किसान परेशान समिति के जिम्मेदार मालामाल*
*कौशाम्बी।* सहकारी समितियो में किसानों को सरकारी मूल्य पर खाद उपलब्ध कराने का निर्देश हवा हवाई साबित हो रहा है जिंक और नैनो यूरिया के बिना किसानों को खाद नहीं मिल रही है समितियो के जिम्मेदार किसानों से मनमानी तरीके से उर्वरक की वसूली कर रहे हैं जिससे किसान परेशान है लेकिन उनके सामने मजबूरी है कि वह शिकायत करने अधिकारियों के यहां जाएंगे तो उनकी फसल की बुवाई का समय खत्म हो जाएगा इसलिए वह समितियो की तानाशाही को बर्दाश्त कर बढ़े मूल्य पर उर्वरक लेने के लिए मजबूर हैं ताजा मामला चायल तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत चरवा के वार्ड नंबर 9 सरदार पटेल नगर नटका किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड का है इस समिति के कर्मचारी खुलेआम उर्वरक बिक्री में ओवर रेटिंग कर रहे है अधिक मूल्य पर उर्वरक बेची जा रही है यूरिया खाद का उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित रेट 266.50 रुपए प्रतिबोरी है। किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड में तैनात सचिव के द्वारा किसानों को यूरिया खाद 270 रुपए प्रतिबोरी दिया जाता है समिति में किसान परेशान है।
सहकारी समिति में अवस्था का आलम यह है कि इस समिति के सचिव के पास तहसील चायल व पहाड़पुर सुधवर की सहकारी समिति का अतिरिक्त चार्ज है कई समितियो की जिम्मेदारी मिलने के चलते सचिव समिति की अवस्थाओं को नहीं देख पाते हैं और समिति के कर्मचारी मनमानी कर रहे हैं जहां एक तरफ किसानों को यूरिया खाद की किल्लत झेलना पड़ता है वही यह सचिव ओवर रेट में खाद किसानों को दे रहे है और अपने खास वालों को दस दस बोरी यूरिया खाद समिति के कर्मचारियों द्वारा दे दिया जाता है जिन किसानों से उनके मधुर संबंध है उन्हें नैनो यूरिया लेने का दबाव नही देता है और ना जिंक देता है छोटे किसानों को नैनो यूरिया व जिंक बिना जरूरत के साथ मे लगा कर दिया जाता है जिंक और नैनो यूरिया ना लेने वाले किसानों को समिति की खाद नहीं मिलती है और जो किसान नैनो यूरिया व जिंक लेने से मना कर देता है उसे सचिव यूरिया खाद भी नहीं देता है सचिव की तानाशाही से किसान परेशान है लेकिन सचिव की तानाशाही पर रोक लगाती नहीं दिख रही है सवाल उठता है कि जिन किसानों को अपने खेतों में जिस उर्वरक का प्रयोग करना है वह उसी को खरीदना चाहता है लेकिन समिति के जिम्मेदार जिंक और नैनो खाद जबरदस्ती किसानों को दे रहे हैं इसके बदले वह कीमत भी वसूल रहे हैं मनमानी तरीके से समिति का संचालन करने वाले सचिव पर कार्यवाही की मांग क्षेत्र के किसानों ने की है।
[24/12, 6:40 pm] +91 96216 39625: *पुलिस के जाते ही मनचले फिर करने लगे उपद्रव*
*चौकी पुलिस के गस्त लगाने पर अराजकतत्वों मे मचा हड़कम्प पत्रकार को जान से मारने की रच रहे हैं साजिस*
*कौशाम्बी* पिपरी थाना के लोधउर चौकी अन्तर्गत औधन गांव मे अराजकतत्वों व आपराधिक किस्म के लोगों का बोल बाला है। गांव की गली चौराहों मे इकट्ठा होकर गाली – गलौज करते हैं जिसका चौकी इंचार्ज अतुल रंजन तिवारी ने त्वरित संज्ञान लेते हुए ऐक्शन मे आये और गस्त सुरु किया जिस पर पत्रकार रामबाबू केशरवानी के घर के पास कुछ लोग खड़े दिखाई दिए। पुलिस ने हिदायत देते हुए चौराहे पर रुकने से मना किया तो अराजकतत्वों व आपरिधक किस्म के लोगों मे हड़कम्प मच गया लेकिन पुलिस के वापस जाते ही बीस पच्चीस की तादात मे लेडीज व जेन्ट्स इकट्ठा हो गये जिसमे कुछ लोगों ने पत्रकार को ही भला बुरा कहने लगे और कुछ लोग पत्रकार को रास्ते से हटाने की बात कहने लगे जिससे पत्रकार रामबाबू केशरवानी व उनका परिवार डरा सहमा है। अगर पत्रकार की या उनके परिवार के ऊपर कोई अनहोनी होती है तो उसके जिम्मेदार पप्पू सरोज वा उसके साथी जिम्मेदार होंगे। पुलिस के वापस जाते ही अराजक तत्वों के हौसले बढ़ने के पीछे बड़ी कहानी समझ में आ रही है। आखिर अराजक तत्व कितने मनबढ़ हो गए हैं कि पुलिस उनकी गिरफ्तारी नहीं कर पाती है और पुलिस के जाते ही वह उपद्रव करने लगते हैं। इन अराजक तत्वों को गिरफ्तार कर इन पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की जरूरत है।
[24/12, 6:57 pm] +91 98391 01290: *विधान से समाधान” कार्यक्रम का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कौशाम्बी का उपक्रम*
*कौशाम्बी* राष्ट्रीय महिला आयोग एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार दिनांक 23.12. 2024 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कौशाम्बी के तत्त्वावधान में महिला सशक्तिकरण व महिलाओं को उनके विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए विधान से समाधान कार्यकम के अन्तर्गत ब्लॉक स्तर पर महिलाओं के हितार्थ विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक सभागार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, तहसील सिराथू जनपद में किया गया।
श्रीमती ममता कश्यप, सदस्य, किशोर न्याय बोर्ड, कौशाम्बी ने कानूनी जानकारियों पर चर्चा करते हुए कहा कि महिलाओं को कानूनों के तहत प्रदान किए गए बुनियादी अधिकारों और उपायों की जानकारी होनी चाहिए, जिससे वे वास्तविक जीवन की चुनौतियों का सामना कर सकें।सीडीपीओ. सिराथू मनोज कुमार ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना निराश्रित महिला पेंशन योजना, उ०प्र० राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, बैंकिंग कारस्पेाडेंट सखी, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, प्राधानमंत्री मातृ वंदना योजना, राष्ट्रीय पेाषण मिशन आदि योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. के डी सिंह ने कहा कि महिलाएं स्वावलंबी होने की दिशा में तेजी से अग्रसर हैं। महिलाएं स्वावलंबी हों इसके लिए उनका स्वस्थ रहना जरूरी है इसलिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई गई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए।
श्रीमती अंशु त्रिपाठी पैनल अधिवक्ता ने बताया कि महिला अपने कानूनी और अन्य अधिकारों, समाज में अपनी स्थिति और अपनी समस्याओं के समाधान के बारे में अनभिज्ञ हैं इसीलिए राष्ट्रीय महिला आयोग ने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकारण के सहयोग से विधान से समाधान कार्यक्रम चला रही है।पैनल अधिवक्ता अजमेरी लाल धुरिया ने महिलाओं से संबंधित कानून के बारे में विस्तारपूर्वक से जानकारी दी। इसके साथ ही टेली लॉ के बारे में भी जानकारी दी गई। खंड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि महिला कल्याण के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। मातृ शक्ति हर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही हैं।अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिराथू डॉ.अवचित्य सिंह ने कहा कि आज कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं है जहां महिलाओं की भागीदारी न हो इससे यह साबित होता है कि महिलाएं किसी से कम नहीं हैं।महिला थाना एसओ. नीलम राघव ने कहा कि महिलाओं को अपने विधिक अधिकारों को जानना चाहिए। जिससे वो अपने आपको किसी भी प्रकार के शोषण से बचा सकें। उन्होंने साइबर अपराधों के प्रति सजग और सतर्क रहने की बात भी कही।तहसीलदार सिराथू विनय कुमार सिंह ने कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं का आह्वान करते हुए कहा कि वे स्वयं भी जागरुक बनें और इसके साथ ही अन्य लोगों में भी विधिक जागरुकता पैदा करें। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।
[24/12, 7:07 pm] +91 90050 12271: *कोचिंग जा रहे छात्र का बाइक सवारों ने छीना आईफोन सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद*
*भरवारी कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के परसरा चौराहे के पास मंगलवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे कोचिंग जा रहे साइकिल सवार छात्र विवेक यादव निवासी बड़ी मौली का आईफोन मोबाइल बाइक सवार दो लोगो ने झपट्टा मारकर छीन लिया है और आईफोन छीनने के बाद बाइक सवार युवक फरार हो गए हैं घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है छात्र ने मोबाइल का नंबर और डिटेल बताते हुए पुलिस को बताया कि उसके मोबाइल आईफोन की कीमत एक लाख रुपए है मामले की सूचना छात्र ने पुलिस चौकी भरवारी को दी है सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस ने बाइक सवारों की जानकारी हासिल की तो आईफोन छीनने वाले दोनों उचक्के गिरफ्तार होंगे और कोचिंग जा रहे हैं छात्र का आईफोन बरामद भी होगा
[24/12, 7:27 pm] +91 88401 88542: *पत्ता तोड़ने पेड़ पर चढ़ा अधेड़ पैर फिसलने से हुई मौत*
*महगांव कौशाम्बी।* संदीपन घाट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जलीलपुर गांव का मिसलाई उम्र 52 वर्ष पुत्र खूथे बीते सोमवार को महुआ के पेड़ पर चढ़ कर बकरियों के खाने के लिए पेड़ से पत्तियां तोड़ रहा था अचानक उसका पैर फिसल गया और वह पेड़ से नीचे गिर गया जिससे उसके शरीर में गम्भीर चोट आई। पेड़ से गिरने के बाद मिसलाई के चिल्लाने की आवाज़ सुनकर ग्रामीण दौड़े और आनन फानन उसे पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत बिगड़ते देख परिजन मिसलाई को जिला अस्पताल लेकर भागे किन्तु रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मौत की ख़बर मिलते ही मिसलाई के परिवार में कोहराम मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया आज जब पोस्टमार्टम के बाद शव को मिसलाई के परिवार को सौंपा गया तो शव को देखकर कर उसके परिवार में फिर कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है।
[24/12, 7:28 pm] Anil: *बड़ी धूमधाम से स्कूली बच्चों ने मनाया क्रिसमस डे का कार्यक्रम*
*हर्रायपुर कौशाम्बी* एन डी कॉन्वेंट स्कूल एंड स्वर्गीय श्री समाधि महाराज बाबा सूरजपाल दास इंटर कॉलेज नसीरपुर , मूरतगंज के प्रांगण में क्रिसमस डे का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक मिथिलेश सिंह यादव ने सभी बच्चों को क्रिसमस डे (बड़ा दिन) की शुभकामनाएं दी तथा प्रधानाचार्य महेश कुमार ने सभी बच्चों को क्रिसमस डे की शुभकामनाएं देते हुए प्रभु यीशु के बारे में बच्चों को जानकारी दी। सांता क्लास ने बच्चों को तरह-तरह के उपहार दिए तथा बच्चों से हाथ मिलाया सांता क्लास से मिलकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे । इस अवसर पर पोस्टर व मॉडल प्रतियोगिता कराई गई। बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर उप प्रधानाचार्य रामनरेश यादव ,अभिषेक साहू ,सुनील सिंह, ,एसपी यादव अरुण यादव, जितेंद्र विश्वकर्मा ,राधा रानी, आकांक्षा पाल ,नंदिता पाल ,आकांक्षा यादव, आरती श्रीवास्तव ,मनीषा विश्वकर्मा महरोज फात्मा ज्योति सैनी, मुन्नी देवी, कल्लो देवी, उमेश यादव, अजय यादव, संतलाल यादव अजय कुमार मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।
[24/12, 7:28 pm] Anil: *प्राण घातक हमले के बाद इलाज में मौत के बाद नहीं गिरफ्तार हुए आरोपी*
*हर्रायपुर कौशांबी* कोखराज थाना क्षेत्र के अंदावा गांव में 13 सितंबर 2024 को रामप्रसाद पर लाठी कुल्हाड़ी से प्राण घातक हमला किया गया था जिससे उसे गंभीर चोटें आई थी मामले की सूचना परिवार के लोगों ने पुलिस को देते हुए बताया था कि मनोज गोलू अखिलेन्द्र ने राम प्रसाद पर हमला किया है घायल रामप्रसाद को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया 3 महीने बाद 13 दिसंबर को राम प्रसाद की इलाज के दौरान मौत हो गई है लेकिन उसके बाद अभी तक राम प्रसाद पर हमला करने वाले लोगों की गिरफ्तारी नहीं हुई है जिस पर राम प्रसाद की विधवा पत्नी सेमियां देवी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची है और शिकायती पत्र देकर हमला करने वाले लोगों की गिरफ्तारी की मांग की है
[24/12, 7:28 pm] Anil: *युवक को परेशान कर रही मंदबुद्धि बालिका*
*हर्रायपुर कौशांबी* कोखराज थाना क्षेत्र के रोही गांव की एक मंदबुद्धि बालिका महेशपुर गांव के एक युवक को लगातार परेशान कर रही जबकि युवक रोजी-रोटी के चलते 10 महीने से आंध्र प्रदेश में रहता है मामले की सूचना युवक की मा ने पुलिस को दी है सीता देवी पत्नी पंचम लाल पासी निवासी महेशपुर ने बताया कि मेरा बेटा शिवशरण रोजी-रोटी के चक्कर में बीते 9– 10 महीने से आंध्र प्रदेश में नौकरी करता है और वही रहता है गांव नहीं आता है कोखराज थाना क्षेत्र के रोही गांव की मंदबुद्धि बालिका बेटे को बेवजह फोन करके परेशान करती है फोन में ऊल जलूल की बात करती हैं जिससे मेरा बेटा मानसिक परेशान होता है इस बात की शिकायत बालिका के परिवार के लोगों से युवक की माँ ने की बालिका के परिवार के लोगों का कहना है कि वह मंदबुद्धि है उसके परिवार के लोगों ने बालिका को समझाने का भी प्रयास किया लेकिन बालिका मानने को तैयार नहीं है महिला ने बताया कि मेरा बेटा इससे कोई संपर्क नहीं रखना चाहता है लेकिन उसके बाद आए दिन वह मेरे बेटे को फोन करके परेशान करती है जबकि मेरे बेटे से बालिका का कोई संपर्क नहीं है
[24/12, 7:50 pm] +91 99194 75893: *बाइक सवार को कार ने मारी टक्कर मौत*
*मौत के बाद परिवार के लोगों ने सड़क पर जमकर काटा हंगामा*
*तिल्हापुर मोड कौशाम्बी*। पिपरी थाना क्षेत्र के चलौली पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार की शाम एक कार ने बाइक में ज़ोरदार टक्कर मार दी टक्कर से बाइक सवार सड़क पर गिर पड़ा और मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है सूचना पर पहुँचे परिजनो ने जमकर हंगामा काटा है सूचना पाकर मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई और काफी समझाने बुझाने के बाद परिवार के लोग माने हैं उसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया परिवार में कोहराम मचा हुआ है
जानकारी के मुताबिक ओसामा उम्र लगभग 20 वर्ष पुत्र इमरान निवासी अशोकनगर वार्ड नंबर 8 नईम मिया का पूरा चायल मंगलवार की शाम को बाइक से मनौरी बाजार से वापस अपने घर आ रहे थे जैसे ही वह चलौली पेट्रोल पंप के पास पहुंचे वैसे ही बरेठी से प्रयागराज जा रहे तेज रफ्तार एक अनियंत्रित कार ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार बाइक समेत सड़क पर गिर पड़ा और टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटना स्थल पर उसकी तड़प तड़प कर दर्दनाक मौत हो गई है मामले की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई मौत की जानकारी मिलते ही रोते बिलखते घटनास्थल में परिवार के लोग पहुंच गए और घटनास्थल पर जमकर हंगामा काटा है दुर्घटना में मौत की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंची है और हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया है मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
[24/12, 7:53 pm] +91 72030 25344: *मण्डल स्तरीय 50 शैय्या एकीकृत आयुष चिकित्सालय में मनाया गया तृतीय स्थापना दिवस समारोह*
*कड़ा कौशाम्बी* सिराथू चिकित्सालय के चिकित्साधीक्षक डॉ हर्षिल गौतम के मार्गदर्शन में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ वीरेश केशरवानी ने मुख्य अतिथि नगर पंचायत सिराथू के अध्यक्ष राजेंद्र यादव ,व्यापार मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र केशरवानी , सभासद हीरा लाल सरोज से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात हुई चिकित्सालय के समस्त चिकित्सकों ने आए हुए अतिथियों का अभिवादन करते हुए माला पहनाया एवं श्री फल ,अंगवस्त्र पहना कर स्वागत किया मुख्य परिसर के प्रांगण में जन मानस के स्वस्थय को अच्छा रखने के लिए हवन पूजन प्रसाद वितरण भी किया गया तृतीय वर्षगांठ के उपलक्ष्य पर डॉ गुलज़ार में केक काट कर सभी को बधाई दी इस मौके पर परिसर में पौधारोपण किया गया है
नगर के चेयरमैन राजेंद्र यादव ने अपने उद्भोदन में चिकित्सालय से जुड़ी समस्याओं के निदान के लिए शपथ लिया की वह सदैव हाज़िर रहेगे और अप्रैल 2025 तक चिकित्सालय प्रांगण से लेकर धाता रोड मुख्य मार्ग तक स्ट्रीट लाइट लगवाने का प्रयास करेगे व्यापार मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र केशरवानी ने शुभकामना देते हुए कहा कि चिकित्सालय एक घर की तरह है यहाँ आए हुए मरीज उनके परिवार के सदस्यों की तरह है और चिकित्सालय की सुविधाओं को जन मानस तक पहुंचाने के साथ उपस्थित समस्त चिकित्साधिकारियो के कुशल उपचार की सराहना भी किया
नगर के सभासद हीरालाल सरोज ने कहा कि चिकित्सालय में उपलब्ध होम योपैथिक आयुर्वेदिक यूनानी योगा फिजियोथेरेपी पंचकर्म से नगर के लाखो लोगो का हर वर्ष सफल उपचार किया जरहा है और अपनी खुशी जाहिर करते हुए महिला चिकित्सक के साथ स्टाफ नर्श को भी बधाई दी की उनके उत्तम व्योहार से मरीज का आधा कष्ट ऐसे ही समाप्त हो जाता है इस दौरान चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ गगन सिंह डॉ आशीष मौर्य चिकित्साधिकारी डॉ जितेंद्र सोनकर ,डॉ गुलज़ार फातमा,डॉ राहुल सिंह,डॉ शिवांगी केशरवानी नगर के भा.जा.पा. नेता श्री आलोक सिंह आदि मौजूद रहे
[24/12, 7:55 pm] +91 98391 01290: *उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु डॉ. ए. एच. रिज़वी डिग्री कॉलेज विभिन्न इंटरमीडिएट स्कूलों के छात्रों को दे रहा शैक्षिक भ्रमण की व्यवस्था*
*कौशाम्बी* डॉ. ए. एच. रिजवी पी. जी. कॉलेज करारी कौशाम्बी के प्रबंधक कर्रार हुसैन रिजवी कौशाम्बी जिले के विभिन्न स्कूलों के प्रबंधक एवम प्रधानाचार्य के साथ समन्वय स्थापित कर उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु शैक्षिक भ्रमण का आयोजन करवा रहे हैं इस क्रम में 24 दिसंबर को सत्यनारायण इंटरमीडिएट कॉलेज सिराथू के लगभग 105 विद्यार्थियों ने उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के तहत एक दिवसीय रिजवी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन करारी का शैक्षणिक भ्रमण किया। एस. एन. इंटरमीडिएट स्कूल के प्रधानाचार्य सुमित पांडे ने सुबह 10: 05 बजे हरी झंडी दिखाकर बच्चों को दो बसों में रवाना किया। इस कार्यक्रम के तहत इंटरमीडिएट स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को जीवन में कुछ नया करने का अवसर एवम अनुभव प्राप्त होगा बच्चों ने जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन शास्त्र, कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन, मैकेनिकल और फिजिक्स विभाग में विभिन्न प्रयोगशालाओं का भ्रमण किया और वहां की कार्यशैली के विषय में समझा। बच्चों ने एल. एल. बी., बी.ए. एल. एल. बी., बी. एस. सी. बी. ए., बी. कॉम. एम. ए., एम. एस. सी., बी. टेक., डिप्लोमा एवम फार्मेसी आदि कोर्सों की जानकारी प्राप्त की
महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. मदन मोहन मिश्र और शैक्षिक भ्रमण के संयोजक डॉ. मोहित त्रिपाठी एवं डॉ. एजाज अहमद ने कहा कि इस शैक्षिक भ्रमण के माध्यम से बच्चों को उच्च शिक्षा के बारे में अनेक जानकारियां प्राप्त हुई l उन्होंने कहा कि बच्चों के चेहरे पर जो मुस्कान है वह हमारे लिए सबसे बड़ा पुरस्कार हैlइस दौरान डॉ. रिज़वी कॉलेज ऑफ़ लॉ के प्राचार्य डॉ. शमीम अहमद खान, डॉ. रिज़वी कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट के निर्देशक डॉ. इश्तियाक अहमद, डॉ. ए. एच. रिज़वी डिग्री कॉलेज करारी के प्राचार्य डॉ. राजेश सक्सेना एवं महाविद्यालय के वरिष्ठ सहायक आचार्य डॉ. कैप्टन अबू ताल्हा अंसारी, डॉ. अशरफ अब्बास, डॉ. मुकुंद देव द्विवेदी, डॉ. मदन मोहन मिश्रा डॉ. शैला भारती, डॉ. जे. के. वर्मा, दीपक मिश्र, श्रीमती संगीता कपाड़िया, कुमारी अंजुम आरा, कुमारी जाकिया सुल्तान, आनंद गुप्ता, अवधेश मिश्र, मुकेश कुशवाहा, श्रीमती गुलनाज नकवी, श्रीमती रश्मि सिंह, कुमारी समीरा , राजेंद्र, राजेश सिंह, राकेश यादव, ललित शुक्ला, तौफीक अहमद एवं आदि शिक्षकों की उपस्थिति रही आप सभी ने बच्चों को प्रेरित कर सफलता के मूल मंत्र दिए। इस अवसर पर सत्यनारायण इंटरमीडिएट कॉलेज सिराथू के सम्मानित अध्यापक गण भी बच्चों के साथ शैक्षिक भ्रमण दल के साथ रहे।
[24/12, 8:05 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *बाइक सवार को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर घायल*
*कौशांबी* पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के फौजी पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार को तेज गति ट्रैक्टर ने टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया है हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई मामले की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी गई मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है जानकारी मिलते है परिवार के लोग भी पहुंच गए हैं
जानकारी के मुताबिक पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के कोलुहा गांव निवासी अमित साहू उम्र लगभग 16 वर्ष पुत्र गंगा प्रसाद मंगलवार की शाम को बाइक से कोलुहा से पश्चिम शरीरा जा रहे थे जैसे ही वह फौजी पेट्रोल पंप पश्चिम शरीरा के पास पहुंचे तेज गति ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दिया जिससे अमित साहू बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े हैं और घायल हो गए हैं हादसे की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने मामले की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दिया है एम्बुलेंस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है
[24/12, 8:17 pm] +91 99562 82731: *सिनेमाहाल व्यावसायिक काम्पलेक्स के निर्माण, पुराने बंद संचालित होने वाले सिनेमाघरों के भवन की आंतरिक संरचना में किया जायेगा परिवर्तन*
*कौशाम्बी* असिस्टेन्ट कमिश्नर राज्य कर प्रभारी पूर्व मनोरंजन कर कार्य ने अवगत कराया कि उ0प्र0 सरकार द्वारा प्रदेश में बंद पडे़ अथवा घाटे मे चल रहे छविगृहों को पूर्ण रुप से तोड़कर उसके स्थान पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त लघु क्षमता के सिनेमाहाल व्यावसायिक काम्पलेक्स के निर्माण, पुराने बंद संचालित होने वाले सिनेमाघरों के भवन की आंतरिक संरचना में परिवर्तन (रिमॉडल) कर पुनः संचालित होने वाले सिनेमाघरों, प्रदेश मे बंद पड़े एकल सिनेमाघरों को बिना किसी आन्तरिक सरंचना मे परिवर्तन किए यथास्थिति मे पुनः संचालित करने वाले सिनेमाघरों, व्यावसायिक गतिविधियों सहित रहित न्यूनतम 75 आसन क्षमता के एकल स्क्रीन सिनेमाघरों के निर्माण, जिन जनपदों में एक भी मल्टीप्लेक्स निर्मित/संचालित नही है, वहॉ मल्टीप्लेक्स खुलवाने, जिन जनपदों मे मल्टीप्लेक्स निर्मित/संचालित हैं, उन जनपदों मे नवीन मल्टीप्लेक्स निर्माण एवं सिनेमाघर/मल्टीप्लेक्स के उच्चीकरण के लिए समेकित प्रोत्साहन योजना जारी की गयी है।
उन्होंने जनपद के समस्त बंद छविगृह स्वामी/लाइसेंसी/प्रबन्धक संचालक या अन्य इच्छुक व्याक्ति/फर्म/कम्पनी को सूचित किया कि इस शासनादेश का लाभ उठाएं एवं अन्य सहयोग व सहायता के लिए किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय उपायुक्त राज्य कर (पूर्व मनोरंजन कर) जनपद, कौशाम्बी में सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
[24/12, 8:17 pm] +91 99562 82731: *प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान*
*कौशाम्बी* उप कृषि निदेशक सतेन्द्र कुमार तिवारी द्वारा अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पी0एम0कुसुम) योजनान्तर्गत वर्ष 2024-25 में जिन कृषकों नें आवेदन किया था, किन्तु किन्हीं कारण से उनके द्वारा अपना अवशेष कृषक अंश की धनराशि निर्धारित अवधि के अन्दर जमा नहीं किया जा सका उनके टोकन पुनः दिनांक 23.12.2024 को कन्फर्म कर दिये गये हैं जिसके संदेश सम्बन्धित कृषकों के पंजीकृत मोबइल नम्बर पर भेजा गया है। कृपया कृषक अंश की अवशेष धनराशि विभागीय पोर्टल से चालान जनरेट कर ऑनलाइन या ऑफलाइन इण्डियन बैंक के किसी भी शाखा में जमा कर सकते हैं। कृषक अंश न जमा करने पर कृषक का चयन स्वतः निरस्त हो जायेगा एवं जमा टोकन मनी रू0 5000.00 जब्त कर ली जायेगी। उन्होने बताया कि योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ऑनलाइन बुकिंग प्रक्रिया प्रारम्भ है जो लक्ष्य की समाप्ति तक कृषकों द्वारा इसका लाभ प्राप्त करनें हेतु विभागीय वेबसाइट पर अनुदान पर सोलर पंप हेतु बुकिंग करें’’ लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन बुकिंग की जा सकेगी। योजना का लाभ उठाने के लिए कृषकों का विभागीय वेबसाइट पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। कृषकों को ऑनलाइन बुकिंग के साथ रू0 5000.00 टोकन मनी के रूप में ऑनलाइन जमा करना होगा।
योजनान्तर्गत विभिन्न क्षमता के सोलर पंप 60 प्रतिशत अनुदान पर किसानों की सुविधाओं के लिए लगाया जायेगा। सोलर पंप के तीन व पॉंच हार्स पावर के लिए 6 इंच तथा साढ़े सात व दस हार्स पावर हेतु 8 इंच की बोरिंग होना अनिवार्य है। किसान की स्वयं की बोरिंग होगी। सत्यापन के समय उपयुक्त बोरिंग न पाये जानें पर टोकन मनी की धनराशि जब्त कर ली जायेगी एवं आवेदन निरस्त हो जायेगा। सूक्ष्म सिंचाई तकनीकी का प्रयोग इच्छुक/प्रयोग कर रहे दोहित एवं अतिदोहित क्षेत्र के कृषक भी अपने डीजल पम्प से संचालित बोरिंग को सोलर पम्प में परिवर्तित कर सकते हैं। यदि किसी व्यक्ति विशेष द्वारा कृषक अंश की धनराशि जमा करनें के लिए कृषक को फोन किया जाता है तो कृषक भाई इसे संज्ञान में न लें। अधिक जानकारी के लिए उप कृषि निदेशक कार्यालय, में सम्पर्क कर सकते हैं।
[24/12, 8:19 pm] +91 84000 70190: *केसी कॉन्वेंट इंटर कॉलेज में बड़े धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस डे का पर्व*
*टेढ़ी मोड़ / कौशाम्बी* के सी कॉन्वेंट इंटर कॉलेज शहजादपुर कड़ा में प्रबंधक पीयूष कुमार शुक्ल एवं
प्रधानाचार्य अजय मौर्य के सहयोग से विद्यालय के विद्यार्थियों ने बड़े धूमधाम से क्रिसमस डे का पर्व मनाया है और सांता क्लॉस के बारे में जानकारी दी है क्रिसमस डे के अवसर पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा क्रिसमस डे पूरे विद्यालय में केक काटकर मनाया गया इस मौके पर विद्यालय के विद्यार्थी प्रसन्न दिखाई पड़े हैं कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी के दर्श शुक्ल तथा उसी कक्षा की छात्रा जायरा वसीम ने सेंटा क्लॉज का रूप धारण करके बच्चो को गिफ्ट तथा चॉकलेट वितरित किया इस प्रोग्राम को कराने के लिए विद्यालय की शिक्षिका फरहीन कोमल निधि प्रतिमा तथा साक्षी शुक्ला आदि ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया है
[24/12, 8:30 pm] +91 99191 96696: *मेगा ईवेन्ट कार्यक्रम के अन्तर्गत नव गठित सहकारी समितियों को प्रमाण-पत्र किया जायेंगा वितरित*
*कौशाम्बी।* सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक श्री राजेन्द्र कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि मा0 गृह एवं सहकारिता मंत्री, भारत सरकार की अध्यक्षता मे दिनांक 25.12.2024 को आई0सी0ए0आर0 पूसा रोड, नई दिल्ली मे मेगा ईवेन्ट कार्यक्रम का आयोजन किया जायेंगा, जिसमे पैक्स/डेयरी/मत्स्य के 1200 प्रतिनिधि विभिन्न राज्यों/संघ राज्य क्षेत्र से तथा राज्य सरकार के अधिकारीगण, भारत सरकार के मंत्रीगण एवं अन्य सम्बन्धित संस्थाओं के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेंगा, जिसका लाइव प्रसारण अपरान्ह 2.30 बजे विकास भवन सरस हाल, मंझनपुर में मुख्य विकास अधिकारी तथा पूर्व विधायक मंझनपुर श्री लाल बहादुर की उपस्थिति में किया जायेंगा। कार्यक्रम में 10000 नई एम पैक्स/डेयरी/मत्स्य सहकारी समितियों, समितियों के प्रषिक्षण मोड्यूल का लांचिग एवं नव गठित सहकारी समितियों के प्रमाण-पत्र/रु0के0सी0सी0/माईक्रो ए0टी0एम0 का वितरण किया जायेंगा।
[24/12, 8:30 pm] +91 99191 96696: *महाकुम्भ के दृष्टिगत पेट्रोल पम्पों पर मूलभूत सुविधायें उपलब्ध रखने के सम्बन्ध में एडवाइजरी जारी*
*कौशाम्बी।* जिला पूर्ति अधिकारी ने समस्त पेट्रोल/सी०एम०जी० पम्पधारकों को सूचित किया है कि महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत पेट्रोल पम्पों (रिटेल आउटलेट) पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्रित करें, ताकि किसी भी श्रद्धालुओं/आम-जनमानस को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े, इस सम्बन्ध में एडवाइजरी जारी की गई पेट्रोल पंपों पर साफ-सफाई एवं ड्रेस कोड की व्यवस्था-आगामी महाकुम्भ 2025-के दृष्टिगत् सभी रिटेल आउटलेट परिसर को साफ एवं स्वच्छ रखा जाय तथा पेट्रोल पंपों पर बने शौचालय आदि की प्रतिदिन साफ-सफाई कराने एवं सभी पेट्रोल पंप आउटलेट्स को सुनिश्चित किया जाय, ताकि महाकुभ में जाने वाले श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान कोई समस्या न हो। इसके साथ ही पेट्रोल पंप के सभी कार्मिक निर्धारित ड्रेस कोड में ही पंप पर उपस्थित रहें।
सुरक्षा उपायः-सभी रिटेल आउटलेट्स के प्रोपराइटर/प्रतिनिधियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है कि पेट्रोल पंप पर पर्याप्त मात्रा में अग्निशमन यंत्रों की उपलब्धता बनाई रखी जाये तथा अग्निरोधक उपायों को अपनाते हुये किसी भी आपात स्थिति के लिये तैयार रहें। इसके अतिरिक्त आकस्मिक चिकित्सा के लिए फर्स्ट ऐड किट आदि की निःशुल्क व्यवस्था 24 घंटे रखी जाये।डीजल पेट्रोल की उपलब्धताः महाकुम्भ 2025-के दृष्टिगत् सभी रिटेल आउटलेट्स के प्रोपराइटर/ प्रतिनिधियों को निर्देशित किया है कि पंप पर डीजल पेट्रोल की पर्याप्त उपलब्धता बनायी रखी जाये, किसी भी स्थिति में यात्रियों को ईधन कमी का सामना न करना पड़े।
अन्य बेसिक सुविधायेः-सभी रिटेल आउटलेट्स के प्रोपराइटर/प्रतिनिधियों को निर्देशित किया जाता है कि पंपों पर पीने का पानी, महिला, पुरुष एवं दिव्यांगों के लिए अलग-अलग शौचालयों व वाहनों में भरने वाले हवा की निःशुल्क व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। अतिरिक्त सुविधायेः-पेट्रोल पंपों पर यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त व्यवस्था के रूप में पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम, सेल्फी प्वाइटं, महाकुम्भ लोंगो सहित फ्लैक्सी बोर्ड बैनर, रेडीमेड फूड कोर्ट आदि की व्यवस्था कराने का अपने स्तर से यथासम्भव प्रयास किया जाय। उन्हांने सभी सम्बन्धित को निर्देशित किया है कि आवश्यक कार्यवाह सुनिश्चित करायें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
[24/12, 8:30 pm] +91 99191 96696: *एन डी कॉन्वेंट, केपीएस भरवारी और हेलो किड्स में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस डे*
*भरवारी कौशाम्बी।* एनडी कॉन्वेंट स्कूल, केपीएस भरवारी, और हेलो किड्स शाखा में क्रिसमस डे का भव्य आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में छात्रों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। स्कूल परिसर को रंग-बिरंगी रोशनी, झिलमिलाते सितारों और सजावटी वस्तुओं से सजाया गया था, जिससे पूरा माहौल क्रिसमस की खुशियों से सराबोर हो गया।
हेलो किड्स भरवारी के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सांता क्लॉज और परी की वेशभूषा पहनकर सभी का दिल जीत लिया। बच्चों ने चॉकलेट बांटकर क्रिसमस का आनंद बढ़ाया। बच्चों ने क्रिसमस ट्री सजाने और कैरल गाने में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिससे माहौल बेहद आनंदमय हो गया।एन डी कॉन्वेंट और केपीएस भरवारी में छात्रों ने एक से बढ़कर एक नृत्य, गायन, और नाट्य प्रस्तुतियां दीं। क्रिसमस ट्री सजाने और कैरल गायन प्रतियोगिता ने कार्यक्रम को और भी खास बना दिया। बच्चों के लिए विभिन्न खेलों और गतिविधियों का भी आयोजन किया गया।
संस्थान की डायरेक्टर सीमा पवार ने छात्रों और शिक्षकों को क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व हमें प्रेम, सेवा, और त्याग का महत्व सिखाता है। उन्होंने ईसा मसीह के सिद्धांतों को अपने जीवन में अपनाने पर जोर दिया। संस्थान के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. मयंक कुमार मिश्रा ने भी छात्रों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं और जीवन में नैतिक मूल्यों को अपनाने का संदेश दिया कार्यक्रम का समापन केक काटने और सांस्कृतिक गीत गाने के साथ हुआ। इस आयोजन ने बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों को आनंदित किया और सभी के लिए यह दिन यादगार बन गया।
इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर नितेश सिंह, रणजीत सिंह, सचिन त्रिपाठी, संध्या, यश्वी, रश्मि, सुमन, प्रीति, शेफाली मिश्रा, शैलेंद्र सिंह, रूपल मिश्रा, सिमरन वर्मा, गायत्री चावला, प्रज्ञा शर्मा, श्रेया, मयंक जायसवाल, आशीष, अनुराग, शिवम, बद्री विशाल शुक्ला, उजमा, फहाद दीपक खरवार, राजित राम, शशांक श्रीवास्तव, मधुबन पटेल, सौरभ सिंह, रूपांजलि अरोड़ा, इशिका, अनामिका, विकास मणि, वीर प्रताप, सोनम श्रीवास्तव, शरीबा अख्तर, सबीला, नेहा आदि शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।इस भव्य आयोजन ने सभी को प्रेम, एकता, और सामुदायिक भावना के महत्व का एहसास कराया।
[24/12, 8:49 pm] +91 96216 39625: *एम0 एल मेमोरियल कान्वेंट स्कूल में क्रिशमस मेले का आयोजन हुआ*
*कौशाम्बी।**सराय अकिल स्थित एम0 एल मेमोरियल कान्वेंट स्कूल में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 24 दिसम्बर को बच्चों ने क्रिशमस मेला लगाकर लोगों का मन मोह लिया। विद्यालय के छोटे – छोटे बच्चे सांता क्लाज का रूप धारण किए हुए दिखाई दे रहे थे। बच्चों ने विधालय परिसर में स्टॉल और तरह – तरह की दुकाने लगाई जिसमें विभिन्न प्रकार की टाफी बिस्कुट अन्य चीजें शामिल रही है। इस दौरान नन्हे मुन्ने बच्चों ने सांता क्लाज का रूप धारण कर अभिभावकों को खूब लुभाया। विद्यालय प्रबन्धक मोतीलाल गुप्ता बच्चों को टाफियाँ बाटी और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाए देकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया। इस मौके पर विद्यालय के एम०डी० निहाल गुप्ता, प्रधानाचार्य आनन्द द्विवेदी, वरिष्ठ अध्यापक नागेश द्विवेदी, अशोक कुमार और मो आरिज के साथ-साथ बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे हैं।
*
[24/12, 10:03 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: मुजफ्फरनगर,भारतीय किसान यूनियन नेता विकास शर्मा के नेतृत्व में यूनियन कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी प्रशासन से अपनी मांगों को मंगवाने के लिए कर रहे अनोखा प्रदर्शन। जिलाधिकारी महोदय से क्षेत्र वासियों की समस्याओं को रखने के लिए किया जा रहा अनोखा प्रदर्शन।
सड़क पर लेट कर जिलाधिकारी महोदय से समस्याओं के समाधान की लगाई जा रही गुहार। जिलाधिकारी महोदय से समस्याओं के समाधान के लिए भाकियू कार्यकर्ताओं ने चरथावल विकासखंड कार्यालय से जिलाधिकारी कार्यालय तक जाने के लिए सड़क पर लेट कर रहा बड़ा काफ़िला कूच।
[24/12, 10:03 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: झाँसी ब्रेकिंग
बेसिक शिक्षा विभाग का बाबू 50 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
निलंबित शिक्षिका को बहाल कराने के एवज में मांगी थी डेढ़ लाख की घूस
शिक्षिका के पति ने की थी एंटी करप्शन टीम से शिकायत
रिश्वत की पहली किश्त के रूप में 50 हजार रूपये लेते पकड़ा गया बाबू
थाना सदर बाजार में एंटी करप्शन टीम दर्ज करा रही मुकदमा
बीएसए कार्यालय में तैनात है घूसखोर बाबू रमाशंकर सोनकिया।।
[24/12, 10:03 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *नई दिल्ली :-केंद्र सरकार ने चलाया आपरेशन नियुक्ति–*
*पूर्व गृह सचिव एके भल्ला मणिपुर के राज्यपाल नियुक्त–*
जनरल वीके सिंह बने मिजोरम के राज्यपाल,
आरिफ मोहम्मद खान बिहार के राज्यपाल
आरवी अर्लेकर केरल के राज्यपाल बनाए गए।
[24/12, 10:25 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *यूपी में एनकाउंटर की झड़ी जारी है,*
लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक के 42 लॉकर काटने वाले 2 बदमाश सोबिंद कुमार और सनी दयाल को पुलिस ने आज तड़के एक एनकाउंटर में मार गिराया है।
ये एनकाउंटर आज सुबह लखनऊ और गाजीपुर में हुए हैं।
कल पंजाब पुलिस के इनपुट के आधार पर सयुक्त अभियान में पीलीभीत में 3 खालिस्तानी आतंकी मारे गए थे
[24/12, 10:25 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: ब्रेकिंग न्यूज
*जम्मू-कश्मीर में आर्मी वैन 150 फीट गहरी खाई में गिरी:* 18 जवान सवार थे, पूंछ जिले के LOC के पास की घटना।
*सेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।*
*सूत्रों के अनुसार चार जवानों के शहीद होने की खबर है*
[24/12, 10:25 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: 🔛बिहार : पुरुष शिक्षक को प्रेग्नेंट बताकर दे दी मैटरनिटी लीव
बिहार के वैशाली जिले के उच्च विद्यालय हसनपुर ओसती में BPSC टीचर जितेंद्र कुमार सिंह को शिक्षा विभाग द्वारा गर्भवती बनाकर मैटरनिटी लीव के तहत छुट्टी दे दी है, शिक्षा विभाग की ऑफिशल वेबसाइट के अनुसार वह शिक्षक प्रेग्नेंट है और छुट्टी पर है.

More Stories
उत्तरप्रदेश 03सितम्बर 25*रोशन हुआ उत्तर प्रदेश : सौर ऊर्जा में योगी सरकार की ऐतिहासिक छलांग*
सुल्तानपुर03सितम्बर 25*आरपीएफ इंस्पेक्टर राजकुमार पर रेलवे कर्मचारियों से अभद्रता का आरोप
लखनऊ 03सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….