कौशांबी24जुलाई24*सूखी नहरों में जलापूर्ति न होने और बिजली कटौती को लेकर भड़के सकिपा कार्यकर्ता, सी डी ओ को दिया ज्ञापन*
*सूखी नहरों में जल्द हो जलापूर्ति और विद्युत कटौती हो बंद–अजय सोनी*
*कौशांबी* जिले की नहरों में जलापूर्ति न होने और लगातार हो रही विद्युत कटौती से भड़के समर्थ किसान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को मंझनपुर स्थित विकास भवन परिसर में मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और मुख्य विकास अधिकारी डॉ रवि किशोर त्रिपाठी को एक ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में सूखी नहरों में टेल तक जलापूर्ति एवं विद्युत कटौती बंद करने जैसी समस्यायों के समाधान की मांग की।
बुधवार 24 जुलाई को समर्थ किसान पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मंझनपुर स्थित विकास भवन परिसर में प्रदर्शन कर नहरों में टेल तक जलापूर्ति और बिजली कटौती बंद करने की मांग की। कार्यकर्ताओं का आरोप था कि धान की रोपाई के समय नहरें सूखी हैं और बिजली की आपूर्ति बाधित है जिससे किसानो को भारी परेशानी हो रही है। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने मांग किया कि जिले की सभी सूखी नहरों एवं रजबहों में टेल तक जलापूर्ति हो और विद्युत कटौती बंद हो साथ ही रोस्टर से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो ताकि किसानो के खेतों में धान रोपाई हो सके।
इसके बाद मुख्य विकास अधिकारी ने प्रदर्शन कर रहे पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रमुख लोगों को प्रतिनिधि मंडल के रूप में वार्ता के लिए कार्यलय के अंदर बुलाया और उनकी समस्याएं सुनीं। इस अवसर पर पार्टी नेता अजय सोनी ने बताया कि जिले की अधिकतर नहरें सूखी हैं और बिजली कटौती जारी है जिससे किसानो को धान रोपाई में भारी दिक्कत हो रही है। आगे कहा कि जिला प्रशासन को किसानो को समस्याओं को दूर करना चाहिए और नहरों में टेल तक जलापूर्ति करवानी चाहिए साथ ही विद्युत कटौती बंद होनी चाहिए।। इस के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर सूखी नहरों में टेल तक जलापूर्ति करने और बिजली कटौती बंद कर रोस्टर से 18 घंटे और कृषि फीडरों में 10 घंटे लगातार विद्युत आपूर्ति करने की मांग की। इस अवसर पर अजय सोनी के साथ भैरव प्रसाद गौतम, जवाहर लाल पटेल, रामबली सरोज, सुरजीत वर्मा आदि मौजूद रहे।
*सुबोध केसरवानी अखंड भारत संदेश हिंदी दैनिक समाचार पत्र मंझनपुर कौशांबी*
More Stories
पूर्णिमा बिहार17अक्टूबर25* पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया
लखनऊ17अक्टूबर25*लखनऊ पुलिस और जीआरपी ने दिवाली से पहले लौटाईं खुशियां
लखनऊ17अक्टूबर25*थाना कैसरबाग पुलिस को मिली बड़ी सफलता