November 26, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशांबी22जून24*कैच द् रेन-2024 के सफल क्रियान्वयन के लिएसीडीओ ने दिए निर्देश*

कौशांबी22जून24*कैच द् रेन-2024 के सफल क्रियान्वयन के लिएसीडीओ ने दिए निर्देश*

कौशांबी22जून24*कैच द् रेन-2024 के सफल क्रियान्वयन के लिएसीडीओ ने दिए निर्देश*

*कौशाम्बी।* मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी की अध्यक्षता में जल शक्ति अभियानः “कैच द् रेन-2024” के सफल क्रियान्वयन के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में सहायक अभियंता, लघु सिंचाई संजय कुमार जायसवाल ने अवगत कराया कि शासन द्वारा जल संरक्षण एवं पुनर्भरण के लिए भारत सरकार, राज्य सरकार एवं सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा वर्ष 2019 में जल शक्ति अभियान का प्रारंभ किया गया था। दिनांक 09.03.2024 को मा0 जल शक्ति मंत्री, भारत सरकार ने जल शक्ति अभियान “कैच द रेन 2024” नारी शक्ति से जल शक्ति थीम के साथ प्रदेश के सभी जनपदों में पंचम चरण का उद्घाटन किया एवं क्रियान्वयन के लिए सभी लोगों की सक्रिय सहभागिता के लिए आह्वान किया हैं। जल शक्ति अभियान “कैच द रेन“ 2024 के अन्तर्गत मुख्य रूप से जल संरक्षण एवं वर्षा संचयन, पारम्परिक जल निकायों/जल स्रोतों का नवीनीकरण, बोरवेल पुनर्भरण, वाटरशेड का विकास, गहन वनारोपण, छोटी नदियों का कायाकल्प एवं नारी शक्ति से जल शक्ति के थीम पर जन-सहभागिता के माध्यम से जन-जागरूकता कार्यक्रम आदि गतिविधियॉं सम्पादित करायी जानी हैं।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को अपने से सम्बन्धित कार्यक्रमों को सम्पादित कराने के निर्देश देते हुए कहा कि समस्त कराये गये कार्यों को पोर्टल पर शीघ्र अपलोड कराये जाने की कार्यवाही किया जाय।

Taza Khabar