कौशांबी2जुलाई24**मुहर्रम त्यौहार को लेकर ताजियादारो व कांवड़ यात्रा के सम्बन्ध में संभ्रांत लोगों के साथ कोखराज इंस्पेक्टर ने की बैठक*
*कोखराज कौशाम्बी* कोखराज थाना में मुहर्रम त्यौहार व कांवड़ यात्रा को लेकर संभ्रांत लोगों की बैठक इंस्पेक्टर राकेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई इंस्पेक्टर ने लोगो से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की तथा प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों को लगाने कहा और त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने की अपील की बैठक में शामिल ग्राम प्रधानों व लोगो से उनकी समस्या जानी साथ ही किसी भी प्रकार के उपद्रव व अराजकता के विरूद्ध कठोर कार्यवाही का निर्देश दिया गया ताजियादारो को बताते हुए उन्होंने कहा कि ताजिया मानक के मुताबिक होनी चाहिए किसी भी प्रकार का फेर बदल नही किया जा सकता है, परंपरागत विगत वर्षो की भांति ही ताजिया जुलूस पुराने रास्ते से ही निकाला जाएगा, कोई नया बदलाव नहीं किया जाएगा। ताजिया की लम्बाई ऊंचाई की मानकों की भी चर्चा की गई जिसमे लम्बाई का मानक चार से पांच फीट व ऊंचाई सात फिट रखने को कहा गया। ताजियादारो ने पुलिस के सामने अपनी समस्याओं में गली गली गन्दगी की भी चर्चा किया जिसमें ग्राम प्रधान को सफ़ाई की जिम्मेदारी दी गई विधुत तारो की समस्या के बारे जानकारी प्राप्त किया जिसमें तारों को ठीक कराया जाएगा इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने लोगो को हर सम्भव पुलिस प्रशासन द्वारा मदद का विश्वास दिया मौके पर चौकी प्रभारी शहजादपुर सिया कान्त, ग्राम प्रधान रंजीत पटेल,शिव लाल सरोज,रमेशचंद्र मौर्य, प्रधान प्रतिनिधि मो, आमिर आदि गणमान्य लोगों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
More Stories
लखनऊ12जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*जयपुर12जुलाई25*SI भर्ती जनता को नकल से बने थानेदारों के भरोसे नहीं छोड़ सकते’,
जोधपुर12जुलाई25*माता-पिता तीर्थ गए, बेटे ने चुराए सोने चांदी के आभूषण:झूठ को सच बताने