कौशांबी15जुलाई24*भवंस मेहता महाविद्यालय भरवारी में एक पेड़ मां के नाम अभियान का आयोजन*
*भरवारी कौशाम्बी* भवंस मेहता महाविद्यालय भरवारी में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में सोमवार को “एक पेड़ मां के नाम”अभियान का आयोजन किया गया जिसमें स्वयंसेवकों ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया| कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर रूबी चौधरी ने किया ,उन्होंने सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्रांगण में वृक्षारोपण करके क् कार्यक्रम की शुरुआत की |उन्होंने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए पर्यावरण का अर्थ, उसकी महत्ता और वर्तमान समय में पर्यावरण के बदलते स्वरूप पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला अपने व्याख्यान के क्रम में उन्होंने बताया कि आज भले ही पूरे विश्व में धूमधाम से पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है परंतु केवल पर्यावरण दिवस मना लेने भर से हमारे कर्तव्यों की इतिश्री नहीं हो जाती अपितु संपूर्ण जनमानस को पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए जागरूक होना पड़ेगा| उन्होंने स्वयंसेवकों से अपने गावों में ‘एक पेड़ मां के नाम ‘अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित कियाl राष्ट्रीय सेवा योजना के सहायक कार्यक्रम अधिकारी डॉ मोहम्मद आदिल ने इस अवसर पर स्वयंसेवकों से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने और समाज में पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने करने के लिए प्रेरित कियाl इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने पर्यावरणीय चेतना से संबंधित कुछ गीत प्रस्तुत किया| इस अवसर पर प्रोफेसर विवेक कुमार त्रिपाठी,प्रोफेसर विमलेश कुमार सिंह यादव,प्रोफेसर पंकज कुमार,प्रोफेसर श्वेता यादव,डॉ० योगेश मिश्रा,डॉ० श्रद्धा तिवारी,डॉ० सी० पी० श्रीवास्तव दीपक कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
लखनऊ4अगस्त25*सनातन महापरिषद (भारत) का 13वां स्थापना दिवस लखनऊ के रिशिता मैनहैटन में मनाया गया।*
लखनऊ4अगस्त2025*DM लखनऊ विशाख G उतरे ग्राउंड जीरो पर.
लखनऊ4अगस्त25*यूपी पुलिस में जल्दी होगी 30 हजार और कार्मिकों की भर्ती-मुख्यमंत्री*