कौशांबी15जुलाई24*जाँच टीम ने पाया कि 2023 से आंगनवाड़ी की सामग्री को नही बाटा गया*
*आंगनबाड़ी केंद्र नौढिया आमद करारी में नहीं वितरण हो रहा है पुष्टाहार पोषण सामग्री*
*कोखराज कौशाम्बी* सिराथू तहसील के आंगनबाड़ी केंद्र नौढिया करेंटी में पंजीकृत बच्चों को पुष्टाहार की सामग्री ना वितरित किए जाने पर मामले की ग्रामीणों ने शिकायत अधिकारियों से की थी जिस पर चाइल्ड हेल्फ़ लाइन सुपर वाइजर कृष्ण कुमार व यादवेंद्र सिंह के द्वारा नौढिया करेंटी में पहुँच कर जांच की गई जिसमें आँगनवाड़ी सुपर वाइजर छेदद्दी देवी ने बताया कि अपनी टीम की मुखिया उर्मिला देवी पत्नी हरिश्चन्द्र राशन वितरण करने वाली हैं लेकिन जांच के दौरान खुलासा हुआ कि बीते कई महीनो से आंगनबाड़ी की सामग्री का वितरण नहीं हुआ है
शिकायत कर्ता ग्रामीण फूलमती पत्नी चंदन ,पुष्पा देवी पत्नी रामनरेश,रानी देवी पत्नी प्रादुम कुमार, मनीता पत्नीरमेश कुमार, मनीता पत्नी राहुल ,मीना पत्नी रामदयाल आदि लोगों ने शिकायत किया था कि नौढिया गांव में आंगनवाड़ी की सामग्री का वितरण नही किया जाता है
ग्रामीणों की शिकायत के बाद मौके पर पहुंची जाँच टीम ने पाया कि 2023 से आंगनवाड़ी की सामग्री को नही बाटा गया आंगनवाड़ी केंद्र की सामग्री ना बाटे जाने की शिकायत लगातार हो रही थी जिसकी सोमवार को जाँच पड़ताल में बच्चों ने बताया कि सामग्री का वितरण नही होता है आंगनवाड़ी की सामग्री वितरण करने वाले राशन को अपने ही ग्राम के दुकानदार को चोरी से बेच देती थी जिसकी ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज किया था जिसमें नौनिहाल बच्चों का पौस्टिक आहार लेने वाले दुकानदार के खिलाफ भी कार्यवाही की माँग किया गया था जबकि समूह सचिव सुखिया का कहना है कि मेरे द्वारा लगातार राशन लाया जाता रहा है लेकिन ग्रामीणों को वितरण नही किया जा रहा है बल्कि अपने सगे वाले व रिस्तेदारों को बुलाकर चोरी से राशन को दे दिया जाता फिर भी पूरा राशन सुखिया देवी ही अपने घर पर रख लेती हैं वही से बेच दिया जाता हैं।
More Stories
कानपुर नगर4अगस्त25*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न*
कौशाम्बी4अगस्त25*6 अगस्त को मां शीतला धाम अतिथि गृह में आ रहे है पूर्व सांसद एवं एमएलसी प्रतापगढ़*
लखनऊ4अगस्त25*राजधानी में लग्जरी स्कार्पियो कार से हो रही थी गांजे की तस्करी।