कौशांबी13जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की महत्वपूर्ण खबरें
[13/07, 8:38 pm] +91 72030 25344: संदिग्ध* *परिस्थितियों* *में* *फंदे* *से* *लटकती* *मिली* *युवक* *की* *लाश*
कौशांबी करारी थाना क्षेत्र के दानपुर ग्राम सभा के पथरा इसहाकपुर में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में साड़ी से बंधी हुई लाश फंदे से लटक रही थी जानकारी मिलने के बाद परिवार के लोगों ने युवक के शव को नीचे उतार लिया है मामले की सूचना पुलिस को दी गई है मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है बताया जाता है कि युवक का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था युवक के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है
जानकारी के मुताबिक करारी थाना क्षेत्र के दानपुर ग्राम सभा के मजरा पथरा इशहाकपुर निवासी अशोक कुमार चौधरी उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रामदुलारे की शादी एक वर्ष पहले मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के सेवकुपुर गांव निवासी संगीता देवी से हुई थी शादी के कुछ दिन बाद से ही दोनों के बीच लड़ाई झगड़ा होने लगा संगीता देवी अपने माईके सेवक़ूपुर चली गई दो दिन पहले युवक ससुराल पहुंचा था लोगों ने बताया कि वहां भी उससे झगड़ा हुआ है शनिवार की शाम लगभग 5:00 बजे लोगों ने देखा कि युवक के गांव दानपुर पथरा में उसका शव साड़ी से बंधा हुआ लटक रहा है जिस तरह से फंदे से शव लटक रहा है शव के पैर जमीन पर छू रहे हैं जीभ नहीं निकली है इससे आत्महत्या संदिग्ध प्रतीत होती है युवक की मौत कैसे हुई है यह सवाल खड़ा हो गया है सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
[13/07, 8:54 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *सड़क हादसे में बाइक सवार घायल*
*कौशाम्बी*:सैनी थाना क्षेत्र के दिलावरपुर के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया है जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया मौके से कार लेकर चालक फरार हो गया मौके पर पहुंची डायल 112 ने घायल को नजदीकी अस्पताल भेजा हालत नाजुक बताई जा रही है कार में सवार लोगों ने ड्राइवर का नाम और पता बताया है पुलिस छानबीन कर रही है
[13/07, 8:55 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *रेप के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल*,
*कौशाम्बी* जिले में युवती से उसकी रिश्तेदारी में जाकर रेप करने वाले आरोपी को कोखराज थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,आरोपी काफी दिनों से फरार चल रहा था,जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और लिखापढ़ी कर न्यायालय पेश किया जहा से उसे जेल भेज दिया गया।
मामला कोखराज थाना क्षेत्र का है जहा के युवक टिल्लू पुत्र गुरु प्रसाद निवासी दशरथपुर थाना कोखराज ने चरवा थाना क्षेत्र की एक युवती से शादी का झांसा देकर रेप किया और जब युवती गर्भवती हो गई तो शादी से इनकार कर दिया,सामाजिक समझौते में आरोपी युवक के पिता ने युवती को अपनाने से इनकार कर दिया जिसके बाद पीड़िता के पिता ने मुकदमा दर्ज कर दिया।मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही आरोपी टिल्लू फरार चल रहा था,जिसे कोखराज थाना पुलिस ने अपने मुखबिर की सूचना पर हाइवे से गिरफ्तार कर लिया,जिसे पुलिस ने लिखापढ़ी कर न्यायालय पेश किया जहा से उसे जेल भेज दिया गया ।
[13/07, 9:45 pm] +91 72030 25344: *आम तोड़ने के विवाद में दबंगों ने किशोर को किया अधमरा*
*कौशांबी* करारी थाना क्षेत्र के छिमिरछा गांव में आम तोड़ने के विवाद में 15 वर्षीय किशोर को दबंगों ने बेल्ट और डंडों से पीट – पीट कर अधमरा कर दिया। जिसका वीडियो भी किसी ने मारपीट के दौरान बना लिया। आरोप है कि उक्त दबंगों ने कानूनी कार्यवाही से बचने के लिए फर्जी केस में फंसाने की धमकी दी हैं। मारते पीटते हुए वीडियो में साफ कहा जा रहा है कि इसे फर्जी केस में फंसवा दो। पीड़ित परिवार ने थाने में शिकायती पत्र देते हुवे न्याय की गुहार लगाई है।
आपको बता दे कि करारी थाना क्षेत्र के छिमिरछे गांव का रहने वाला 15 वर्षीय किशोर शनिवार की सुबह 10 बजे अपने खेत की जुताई करवाने के लिए जा रहा था रास्ते में एक आम की बाग से आम तोड़ लिया। आरोप है की आम तोड़ने पर विजय, अजय और लंगड़ कुमार आदि लोग गाली गलौज करने लगे पीड़ित किशोर ने गाली का विरोध करते कहा की गाली क्यों दे रहे हो आम का अपना पैसा ले लो। इतने में उक्त दबंग ने लाठी डंडे और बेल्ट से किशोर की पिटाई कर दी। जिससे बद्दी उमट आई और साथ ही गंभीर चोट आई मारपीट का वीडियो भी पीड़ित के पास मौजूद है। दबंग उल्टा खुद फर्जी केस में फसाने की पीड़ित परिवार को
धमकी दे रहे हैं। पीड़ित किशोर की मां ने थाना करारी में शिकायती पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
More Stories
भागलपुर17जून25* पर्यटन अवधारणाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन शुरू किया
वाराणसी17जून25*विकास परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराए-योगी आदित्यनाथ
उत्तप्रदेश17जून25* छतमरा रिंग रोड कार्य के शुरू होने से पहले किसानों की जमीनो को खाली….