कौशांबी13जुलाई24*थाना समाधान दिवस में पहुंचे डीएम एसपी सुनी फरियाद*
*कौशाम्बी* जिले में थाना समाधान दिवस के अवसर पर एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने डीएम मधुसूदन हुल्गी के साथ थाना करारी व थाना सराय अकिल में जनसुनवाई कर जनसुनवाई के दौरान प्राप्त हुए शिकायती प्रार्थना पत्रों में से कुछ का मौके पर ही निस्तारण कराया गया, शेष प्रकरणों में सम्बन्धित को त्वरित गुणवत्तापरक निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
तत्पश्चात एसपी एवं डीएम ने मोहर्रम व श्रावण मास/कांवड़ यात्रा त्यौहार के दृष्टिगत शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु थाना सराय अकिल में सभी धर्म के धर्मगुरुओं व संभ्रांत नागरिकों एवं ताजियादारों के साथ मीटिंग की तथा ताजिया मार्गों, जुलूस आदि के सम्बन्ध में के आयोजकों/सदस्यों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना गया तथा सर्वसम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए ।
More Stories
मथुरा12जून2025*मथुरा वृंदावन रेल लाइन प्रोजेक्ट रक्त संघर्ष समिति ने जताया आभार*
जोधपुर13jun25*शहर की प्राचीन तापी बावड़ी का कार्य रोकने पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा।
हरिद्वार13जून25*भाकियू के त्रिदिवसीय चिन्तन शिविर के आज समापन दिवस के बीच नगर मजिस्ट्रेट को 21 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।