कौशांबी13जुलाई24*गांव के अंदर के मुख्य मार्ग पर जलभराव से ग्रामीणों का आवागमन बाधित, समस्या*
*दबंगो ने नाली तोडकर कर लिया कब्जा,पानी निकलने का नही बचा रास्ता*
*जलभराव से बच्चो का स्कूल बाधित गंदगी से फैल रहा संक्रमण नही कोई सुनवाई*
(मनोज सिंह)
कौशांबी||सरसवां विकास खंड के धबाडा गांव के अंदर जाने वाले मुख्य मार्ग में वारिश के चलते जलभराव से त्रस्त ग्रामीणों द्वारा खण्ड विकास अधिकारी को शिकायती पत्र देकर समाधान की मांग की है ग्रामीणों द्वारा कहा गया कि उक्त मेन रास्ता गांव अंदर जाने व निकलने का मुख्य रास्ता है जिसमे कीचड़ जल भराव से बच्चे स्कूल नही जाते ,बारिश का पानी और अधिक भर जाने से आस पास के घर गिरने की कगार पर है कीचड़ युक्त मलवे व पानी से संक्रमण भी फैल रहा है।गौरतलब हो कि विकास खण्ड सरसवां क्षेत्र के ग्राम पंचायत धबाडा निवासी सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा खण्ड विकास अधिकारी ,वीडीओ तथा मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करते हुए अवगत कराया कि उक्त ग्राम पंचायत में बाहर से गांव अंदर घुसने की मेन सड़क तक आने जाने का मुख्य मार्ग है| जिसमे काफी समय पहले रास्ते के बगल से सुखलाल रैदास के घर से छेदीलाल रैदास के घर तक पानी निकास के लिऐ पक्की नाली बनाई गयी थी,जिसे छेदीलाल,चंद्रभान,रामू,लवलेश आदि लोगो द्वारा दबंगई के बल पर नाली तोडकर घर बना लिऐ,जिससे गांव का बरसाती पानी के निकास का रास्ता बंद हो चुका है,जिससे रास्ते मे जलभराव बना हुआ है| जिससे सम्पूर्ण ग्राम वासी उसी कीचड़ व पानी मे घुसकर आवागमन करते है कई बार तो बच्चे स्कूल जाते समय गिरकर घायल हो चुके है कई बार जिम्मेदारो को अवगत कराया भी गया पर कोई सुनवाई नही हो सकी। वर्तमान में बारिश होने से अब उक्त सड़क पर और अधिक पानी इकट्ठा हो जाने से आंस पास के घर गिरने की कगार पर है एव स्कूली बच्चे सहित ग्रामीणों का आवागमन उसी सड़क पर गहरे पानी से गुजर कर निकलना पड़ रहा है साथ ही गंदे व बारिश पानी से बीमारी भी फैल रही है जिसका समाधान होना अति आवश्यक है,गांव के प्रदीप,गुड्डू,सुखलाल,आदि लोगों ने कहा कि ग्रामीण उक्त जलभराव व कीचड़ युक्त रास्ते की समस्या को लेकर मुसीबत का सामना कर रहे है जिसका निदान नाला बनवाकर य जल निकासी का रास्ता बनाकर य अन्य तरीके से करवाया जाए अन्यथा ग्रामीण डीएम कार्यालय में धरना देकर समस्या के समाधान की मांग करेंगे।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*