कौशांबी13अगस्त25*कच्चा मकान गिरा एक परिवार के चार लोग दबे*
*कौशांबी* पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के गोराजू गांव में बुधवार की सुबह एक कच्चा मकान भरभरा कर गिर पड़ा है जिससे मकान के भीतर मौजूद दंपति और उनकी मां तथा बेटा मकान के मलवा में दब गए हैं मकान गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और मकान के मलवे को हटाकर के घायलों को बाहर निकाला है इस दुर्घटना में परिवार के सभी 4 लोग घायल हो गए हैं आसपास के ग्रामीणों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है गंभीर हालत देख डॉक्टरों ने प्रयागराज स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय रेफर कर दिया है
जानकारी के मुताबिक गोराजू गांव के मोहम्मद गुलाम उम्र 30 वर्ष पुत्र इदरीश अपनी पत्नी तरन्नुम बेगम उम्र 28 वर्ष बेटा शहजाद उम्र 4 वर्ष और अपनी मां शाहजहां उम्र 52 वर्ष के साथ बुधवार की सुबह घर के भीतर मौजूद थे इसी बीच अचानक उनके मकान का मलवा गिरने लगा जिससे मकान के गिरे मलवे के नीचे परिवार के चारों लोग दब गए चीख पुकार सुनकर के आसपास के लोग मौके पर पहुंचे मामले की सूचना पुलिस एंबुलेंस को दी गई है लेकिन तब तक गांव के लोगों ने मेहनत करके मकान के गिरे मलवा को हटा करके उसमें दबे चारों लोगों को बाहर निकाला है और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है दो लोगों की हालत गंभीर बताई जाती है स्थानीय अस्पताल के चिकित्सकों ने घायलों को इलाज के लिए स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय प्रयागराज रेफर कर दिया है कच्चे मकान से पक्के घर का सपना एक बार फिर चकनाचूर होता दिखाई पड़ रहा है।
More Stories
मथुरा16अगस्त25*भारतीय किसान यूनियन (नैन) ने निकाली तिंगा रैली, स्वतंत्रता दिवस पर गूँजी किसानों की आवाज़
लखनऊ16अगस्त25*पथरी का इलाज कराने गए मरीज की किडनी निकाली, मौत के बाद अस्पताल में हंगामा*..
बाराबंकी *यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शनिवार, 16 अगस्त 2025 के मुख्य सामाचार*