June 23, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशांबी11जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें

कौशांबी11जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें

कौशांबी11जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें

[11/07, 7:05 pm] +91 96216 39625: *स्कूल परिसर में गिरी आकाशीय बिजली झुलस गई छात्रा*

*झुलसी हुई छात्रा का हॉस्पिटल में चल रहा इलाज*

*कौशांबी।**सिराथू तहसील क्षेत्र के मलाक निंदूरा स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में गुरुवार की दोपहर बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिर गई। विद्यालय परिसर में आकाशीय बिजली गिरने से कक्षा पांच की छात्रा नंदिनी झुलस गई। तेज आवाज के साथ बिजली कड़कने से नंदिनी काफी डरी हुई थी और अपनी टीचर के पास जाकर चिपक गई। घटना दोपहर के समय की है जब सभी बच्चे मिड डे मील का खाना खाने के बाद अपने बर्तन धुलकर वापस लौट रहे थे। तभी बारिश होने लगी और तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली कड़की और स्कूल परिसर में ही गिर गई। स्कूल परिसर में आकाशीय बिजली गिरने के बाद झुलसी हुई छात्रा काफी डर गई थी इसलिए वह अपनी टीचर के पास गई और उनसे चिपक कर रोने लगी। डर के मारे छात्रा जैसे ही टीचर से चिपकी वैसे ही टीचर को भी आकाशीय बिजली के झटके महसूस हुए जिससे छात्रा और टीचर को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर दोनो का इलाज चल रहा है।

[11/07, 7:05 pm] +91 96216 39625: *इंग्लैंड की युवती कौशांबी के युवक से दिल्लगी कर आ गई मुंबई एयरपोर्ट*

*कौशाम्बी।**जिले के एक युवक से इंग्लैंड की एक युवती शोसल मीडिया इंस्ट्राग्राम पर दिल्लगी कर बैठी। युवती ने अचानक से उसे मुंबई आने की बात कही तो युवक परेशान हो गया। युवक से इंग्लैंड की युवती ने अपने पास लगभग 62 लाख इंडियन करेंसी लाने की बात भी कही है और जल्द से जल्द उसके गांव आने की भी बात कही है।

करारी थाना क्षेत्र के महेंद्र गांव निवासी आजाद ने बताया कि वह निजी वाहन चालक है और उसकी शादी हो चुकी है उसके दो बच्चे भी हैं। आजाद के मुताबिक एक जुलाई को उसके एक परिचित उसकी मोबाइल लेकर इंस्टाग्राम से एक मैसेज कर दिया। इसके बाद इंग्लैंड के लीवरपूल शहर में रहने वाली ग्रेस मोर्गन नामक युवती उसे मैसेज करने लगी। इंग्लैड के लीवरपूल शहर में रहने वाली युवती उसके व्हाट्स एप पर चैट करने लगी।

युवती ने मुंबई आकर मैसेज किया कि उसके पास भारतीय करेंसी का करीब 62 लाख रुपये है जो पौंड में है। यहां अफसर ने उससे चेक पंजीकृत कराने को कहा है। इसके लिए उसकी मदद की जरूरत है। युवती ने आजाद से रुपये मांगे और उससे मिलने पर वापस कर देने की बात कही। इसे लेकर आजाद बेहद परेशान है।

यहां यह तथ्य महत्वपूर्ण है कि आठ पास युवक क्या इंग्लैंड की युवती से अंग्रेजी में चैट कर सकता है। इस पर युवक का कहना है कि उसके इंस्टाग्राम एकाउंट से उसके परिचित युवक ने चैटिंग की है। उसका कोई लेनादेना नहीं। फिलहाल यह जांच का विषय है। प्रभारी निरीक्षक करारी आरएस साहू का कहना है कि प्रकरण अभी तक संज्ञान में नहीं है। पता कराकर प्रकरण की जांच कराई जाएगी।

[11/07, 7:05 pm] +91 96216 39625: *शादीसुदा युवक रचा रहा था दूसरी शादी मौके पर पहुंचकर पत्नी ने किया हंगामा*

*कौशांबी।**प्रयागराज जिले के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मंदरी गांव का एक युवक शादीशुदा होते हुए दूसरी शादी रचा रहा था। मंगलवार की रात वह बारात लेकर कौशाम्बी जिले के सरायअकिल थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद मुंजफ्ता पहुंचा। कन्या पक्ष ने बारात का स्वागत भी किया। शादी होते – होते भोर हो गई। जब सात फेरे हो रहे थे उसी वक्त एक महिला पहुंचकर हंगामा करने लगी। उसने दावा किया कि जिस आदमी की शादी हो रही है वह उसकी पत्नी है। इस पर पुलिस शादी करने वाले युवक व उसके भाई को थाने लेकर चली गई जिसके चलते सात फेरा पूरा नहीं हो पाया। दुल्हन के पिता ने युवक सहित चार लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी थी। बाद में दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया है।

सरायअकिल थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद मुंजफ्ता निवासी रामभवन पुत्र राजकरन ने बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी मंदरी गांव में नंदलाल से तय की थी। मंगलवार की रात नंदलाल बारात लेकर पहुंचा। बारातियों की आगवानी की गई। खुशियों के माहौल में जयमाल सहित अन्य सारी रस्म अदा की गई। सुबह सात फेरों के समय दूल्हा नंदलाल की पहली पत्नी सात-आठ लोगों के साथ पहुंचकर हंगामा करने लगी।

उसने बताया कि नंदलाल से उसका विवाह हो चुका है। मामला कोर्ट में विचाराधीन है। नंदलाल चोरी से दूसरी शादी कर रहा है। हंगामे की जानकारी किसी ने यूपी-112 पुलिस को दे दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस नंदलाल के साथ उसके भाई कुंदल को भी लेकर थाने चली गई। इसके बाद थाने में पंचायत हुई। जहां दोनों पक्षों ने इस बात पर समझौता कर लिया कि आरोपी युवक कन्या पक्ष को विवाह में खर्च की गई पूरी रकम देगा। इस पूरे घटनाक्रम की चर्चा बुधवार को इलाके भर में दिनभर होती रही।

[11/07, 7:20 pm] +91 99562 82731: *आकाशीय बिजली की चपेट में आने से शिक्षक समेत 6 छात्राएं झुलसी*

*कौशाम्बी* दैवी आपदा का कहर कम होता नहीं दिखाई पड़ रहा है 2 दिन पहले भी दैवी आपदा से तीन लोगों की मौत और 18 लोग झुलस गए थे गुरुवार को फिर दैवी आपदा का प्रकोप दिखाई पड़ा और महेवा घाट थाना क्षेत्र के सरसवा ब्लॉक के अंधावा गांव स्थित कंपोजिट विद्यालय में आकाशीय बिजली गिर गई जिससे विद्यालय के एक शिक्षक समेत 6 छात्राएं झुलस गई हैं आकाशीय बिजली से विद्यालय में लगे इलेक्ट्रिक बोर्ड तारे जलकर राख हो गई है जानकारी मिलते ही गांव के लोगों का मजमा मौके पर लग गया आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलसी छात्राएं और शिक्षक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है

बताया जाता है कि गुरुवार को तेज आवाज गर्जना के साथ स्कूल परिसर में आकाशीय बिजली गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से शिक्षक अजीत सिंह झुलस गए हैं और विद्यालय की छात्राएं दिव्यांशी वा दीवांशि वा मुस्कान वा साक्षी वा सेजल वा गौरी झुलस गई है आधा दर्जन छात्राओं के और शिक्षक के झुलस जाने के बाद विद्यालय में कोहराम मच गया मामले की जानकारी मिलते ही छात्र छात्राओं के परिजन स्कूल पहुंच गए झुलसे छात्राओं और शिक्षक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है

[11/07, 7:20 pm] +91 99562 82731: *अपर जिलाधिकारी ने आकाशीय बिजली से बचाव के लिए एडवाइजरी की जारी*

*कौशाम्बी* वर्तमान में वर्षा ऋतु के चलते आकाशीय बिजली की अत्यधिक घटनायें हो रहीं हैं। इसमें जनहानि एवं पशुहानि सभी प्रभावित होते हैं। आकाशीय बिजली से बचाव के लिए बहुउपयोगी दामिनी एप तथा सचेत एप को उपयोग में लायें। यह एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता हैं।

अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार गोंड ने आकाशीय बिजली से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है।

1.*खुले में न रहेंः* – जब बिजली कड़कने लगे, तो खुले में न रहें है। सुरक्षित स्थान पर शरण लें।

2.*पानी से दूर रहेंः* – तालाब, झील या स्विमिंग पूल जैसी-जल स्रोतों से दूर रहें।

3.*धातु की वस्तुओं से दूर रहेंः*- बिजली के खम्भे, तार, रेलिंग और अन्य धातु की वस्तुओं से दूर रहें।

4.*पेड़ो के नीचे न खड़े होः* -पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचे, क्योंकि बिजली पेड़ पर गिर सकती है।

5.*गाड़ी में सुरक्षित रहेंः*-यदि आप गाड़ी में है, तो वहीं रहे और खिड़कियॉ बन्द रखें।

6.*इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बन्द करेंः* -घर के अन्दर, सभी इलेक्ट्रानिक उपकरण और बिजली के कनेक्शनों को बन्द कर दें।

7.*भीड़ से दूर रहेंः-* भीड़-भाड़ वालें स्थानों से दूर रहें, क्योंकि बिजली गिरने का जोखिम अधिक हो सकता है।

8.*आकाशीय बिजली गिरने की स्थिति मेंः* -यदि किसी व्यक्ति पर बिजली गिर जायें, तो तुरन्त प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करें और आपात कालीन सेवाओं को बुलाएं।

9.*सुरक्षित स्थान खोजेंः* -यदि आप बाहर है और अचानक बिजली कड़कने लगती है, तो तुरन्त सबसे पास की इमारत या वाहन में शरण लें।

10 *. लो-प्रोफाइल बनाए रखेंः* -खुले क्षेत्र में होने पर अपने शरीर को यथासम्भव कम खुले क्षेत्र में रखें।जमीन पर लेटने के बजाय, अपने घुटनों को मोड़कर और सिर के नीचे रखकर स्क्वाट स्थिति में रहें।

11.*लोकेशन बदलेः-* यदि आप ऊॅची जगह पर है, तो जल्द से जल्द निचले स्थान पर जाए। ऊॅचाई पर बिजली गिरने का खतरा अधिक होता है।

12.*आकाशीय बिजली गिरने पर बचाव के उपायः* -यदि आप आकाशीय बिजली से बचने के उपाय जानते है तो इसकी जानकारी अपने सभी परिवार जनों एवं अपने आस-पास के निवासियों को अवश्य बताये एवं उन्हें जागरूक करें।

13.*फोन का उपयोग कम करेंः* -यदि आप फोन का उपयोग कर रहें, तो वायरलेस फोन का उपयोग करें। तार वाले फोन का उपयोग बिजली के समय खतरनाक हो सकता है।

14.*खिड़कियॉ और दरवाजे बन्द रखेंः* -घर में सभी खिड़कियॉ और दरवाजें बन्द रखें और उनसे दूर रहें।

15.*सड़क पर सावधानी बरतेंः* -यदि आप ड्रॉविंग कर रहें और बिजली कड़क रहीं है, तो वाहन को सुरक्षित स्थान पर पार्क करें और उसके अन्दर रहें। खिड़कियॉ और दरवाजे बन्द रखें।

16.*पशुओं ध्यान रखेंः-* अपने पालतू जानवरों को भी सुरक्षित स्थान पर रखें। उन्हें बाहर या किसी धातु की वस्तु से बांध कर न रखें

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.