कौशांबी11जनवरी25*मूरतगंज चौराहा से अतिक्रमण हटवाते हुए उपजिलाधिकारी चायल व क्षेत्राधिकारी चायल ने दुकानदारों को दी कड़ी हिदायत*
*हर्रायपुर कौशाम्बी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज बाजार में उपजिलाधिकारी चायल योगेश गौड़ व क्षेत्राधिकारी चायल सतेंद्र तिवारी ने मूरतगंज चौराहा पर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया है इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि दोबारा यदि सड़क और पटरी पर अतिक्रमण किया गया तो अतिक्रमण करने वालों की खैर नहीं होगी क्षेत्राधिकारी चायल सतेंद्र तिवारी ने कहा कि कस्बे के दुकानदारों द्वारा सड़क और पटरी पर सामान रख दिए जाने के बाद घण्टो जाम के झाम से कस्बे के लोग जूझ रहे हैं कस्बा क्षेत्र में घण्टो जाम लगने के बाद आम जनमानस का निकलना मुश्किल हो जाता है इस समय प्रयागराज महाकुंभ मेले मे जाने वाले आगरा पंजाब राजस्थान हरियाणा दिल्ली मथुरा कानपुर क्षेत्र सहित कई जिलों के साधुओं का काफिला मूरतगंज से प्रयागराज महाकुंभ के लिए निकलता है लेकिन मूरतगंज में जाम के चलते साधु संतों को जाम में घण्टो फसने से परेशानी होती है उन्होंने कहा कि प्रयागराज के कुंभ मेले के दौरान सड़क पर अतिक्रमण करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था सुचारु करने के लिए यातायात पुलिस के जवानों की ड्यूटी भी लगाई गई है कस्बे में मूरतगंज चौकी के कई सिपाहियों की डियूटी लगाकर व्यवस्था सुचारू करने का प्रयास पुलिस अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है उन्होंने बताया कि सड़क और पटरी पर अतिक्रमण करने वाले दर्जनों दुकानों का चालान किया और आठ ऑटो सीज किया गया है और सड़क पर दुकानदारों द्वारा लगायी गयी टीन शेड को हटवाया इस मौके पर थाना प्रभारी विजेंद्र कुमार सिंह मूरतगंज चौकी प्रभारी अनुराग सिंह व नगर पालिका परिषद भरवारी ईओ रामसिंह व लिपिक बब्लू गौतम तथा भारी पुलिस बल मौजूद रहे
More Stories
मुरादाबाद07फरवरी25*बोलेनो कार सवार 5 छात्रों ने सड़क पर 5 छात्राओ को बुरी तरह से कुचल दिया
देवबंद07फरवरी25*दुखद हादसे में भारतीय सेना के जवान शहीद हो गए फरमान त्यागी
गाजियाबाद07फरवरी25*1660943 स्कूली छात्र-छात्राओं को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएंगी: सीएमओ*