June 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशांबी10जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें

कौशांबी10जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें

कौशांबी10जुलाई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें

[10/07, 6:15 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *ढाई लाख रुपए के जेवर नगदी लेकर के आशिक के साथ भागी विवाहिता*

*कौशाम्बी* मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के कादीपुर गांव के मजरा बचानी का पूरा के एक युवक की शादी 3 वर्ष पहले ग्राम चकिया धमवा में हिंदू रीति रिवाज से हुई थी युवक की पत्नी 22 जून को रात्रि में अपने आशिक और उसके साथी के साथ घर से ढाई लाख रुपये के सोने चांदी का जेवर और 20 हजार रुपए नगद लेकर ससुराल छोड़कर फरार हो गई है मामले की सूचना युवक ने 23 जून को मंझनपुर कोतवाली पुलिस को दी है आरोप है कि आशिक के भाई पिता और माता युवक को गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं विवाहिता अपने आशिक को छोड़ने को तैयार नहीं है पीड़ित युवक ने मामले की सूचना 10 जुलाई को फिर पुलिस अधीक्षक को देकर विवाहिता को खोजने और उसके आशिक पर कार्यवाही किए जाने की मांग की है

[10/07, 6:16 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *सूखी नहरों में टेल तक जलापूर्ति की सकिपा ने की मांग*

*अजय सोनी ने कहा कि जल्द ही सूखी नहरों में जलापूर्ति न हुई तो सैकड़ों किसानो के साथ सड़क पर उतरकर होगा प्रदर्शन* .

*कौशाम्बी* समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने जिले के आला अधिकारियों एवं सिंचाई विभाग के अधियारियों से सूखी नहरों में टेल तक जलापूर्ति करने की मांग की है। बुधवार को समर्थ किसान पार्टी के नेता अजय सोनी ने सिराथू ब्लॉक के कई गांवो जैसे जगन्नाथपुर, गंभीरा पूर्व, कलुआपूर, अदमापुर आदि का भ्रमण किया और किसानो से वार्ता की। किसानो ने बताया कि नहरों में पानी न आने से धान की रोपाई नही हो पा रही है। जुलाई का महीना गुजर रहा है और धान की बेहन खराब हो रही है जबकि नहरें सूखी हैं। इस अवसर पर किसान नेता अजय सोनी ने जिले के आला अधिकारियों एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों से मांग किया कि जल्द ही जिले की सभी सूखी नहरों में जलापूर्ति की जाए ताकि किसानो की धान रोपाई हो सके। इस अवसर पर अजय सोनी ने कहा कि समय पर नहरों में जलापूर्ति नही हुई तो किसानो की धान की रोपाई नही हो पाएगी और किसानो का भारी नुकसान होगा। आगे कहा कि नहरों में जल्द ही जलापूर्ति न हुई तो सैकड़ों किसानो के साथ सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया जायेगा। इस अवसर पर करन यादव, लवकुश, शिवबाबू, राकेश विश्वकर्मा, जुम्मन अली आदि मौजूद रहे।

[10/07, 6:20 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: लखनऊ ब्रेकिंग

उत्तर प्रदेश में हाइब्रिड वाहनों पर नहीं लगेगा रोड टैक्स

योगी सरकार ने स्ट्रांग हाइब्रिड व प्लग इन हाइब्रिड कारों पर शत प्रतिशत रोड टैक्स किया माफ

1.5 से 2 लाख रुपए तक सस्ते हो जाएंगे हाइब्रिड वाहन

प्रदूषण कम करने व इको फ्रेंडली माहौल बनाने को लेकर यूपी सरकार की पहल

2 तरह के होते हैं हाइब्रिड वाहन

प्लग इन हाइब्रिड – इनकी बैटरी बिजली से चार्ज होगी और गंतव्य तक जाने में पेट्रोल या डीजल का उपयोग कर सकती है

स्ट्रांग हाइब्रिड – 50 किलोमीटर तक पेट्रोल से चलेगी और उसी दौरान बैटरी चार्ज होती रहेगी आगे बैटरी से गंतव्य तक पहुंच सकते हैं।
[10/07, 6:56 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत निस्तारण बनी मजाक*

*कौशाम्बी* मुख्यमंत्री पोर्टल आइजीआरएस पर शिकायत करने के बाद निष्पक्ष न्याय पूर्ण तरीके से न्याय की उम्मीद करना मजाक बन गया है जांच के नाम पर जांच अधिकारी झूठी रिपोर्ट लगाकर शिकायतों का निस्तारण कर देते हैं जिससे लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं होता है नेवादा ब्लाक के ग्राम पचांयत दरहा में सफाई कर्मी की शिकायत सीएम हे0लाईन पर ग्रामीणों ने दर्ज कराई लेकिन ग्राम प्रधान पंचायत सचिव ने मिलकर सीएम हेल्पलाइन की शिकायत में झूठी रिपोट लगा कर शिकायत का निस्तारण कर दिया है जिससे समस्या का समाधान नहीं हुआ है और गांव में सफाई व्यवस्था नहीं शुरू हो सकी है बरसात का दिन शुरू हो गया है जगह-जगह कीचड़ और गंदा पानी भरा हुआ है शिकायतों के निस्तारण में लगे जिम्मेदार अधिकारियों कर्मचारियों को शासन प्रासाशन से जरा डर नही है सच तो यह है की सफाई कर्मी ग्राम प्रधान के घर के आसपास के अलावा कही सफाई नही करता अगर इसी शिकायत की जाँच जिले के अधिकारी से कराया जाए तो नेवादा ब्लाक के सचिव से लेकर कई लोगो की कुर्सी खतरे में पड़ जायेगी

[10/07, 7:09 pm] +91 99191 60604: *गोली मारकर नीलगाय की हत्या*

*कौशाम्बी* चरवा थाना क्षेत्र के नेवादा ब्लाक के ग्राम सभा बरियावां में रविवार को किसी ने एक नीलगाय की गोली मारकर हत्या कर दी ।जानकारी के मुताबिक ससुर खदेरी नदी की तरफ से बरियावाँ गांव की तरफ भाग रही नीलगाय को गोली मार दी गई है घायल अवस्था में नीलगाय पुलिस चौकी के बगल में गरीब पटेल के घर के सामने दम तोड दिया है गोली चलने की आवाज सुनकर तमाम लोग मौके पर पहुंच गए हैं बताया जाता है कि गांव के चर्चित शख्स ने लाइसेंसी असलहे से नीलगाय को गोली मारा है

वन विभाग के एक वन्य जीव संरक्षक बताते हैं कि 2013 से लेकर अब तक पूरे प्रदेश में 100 नीलगाय भी नहीं मारी जा सकी हैं. इसमें ‘वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम-1972’ ही आड़े आ रहा है. इस अधिनियम की धारा 39 में यह व्यवस्था है कि नीलगाय का वध करने के बाद उसके शव पर वन विभाग का ही अधिकार होगा लेकिन वन विभाग के अफसर नहीं पहुंचे हैं नीलगायों को मारने पर रोक लगाने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम इस पर सीधे रोक नहीं लगा सकते. एनिमल वेलफेयर बोर्ड और कुछ एनजीओ की अर्जी पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि इसके लिए सरकार के पास जाना

*राज्य या केंद्र सरकार ही करेगी फैसला*

*कौशाम्बी नीलगाय, बंदर और जंगली सुअरों* को मारने के सरकार के आदेश पर रोक लगाने से इनकार करते हुए कोर्ट ने कहा कि इसके लिए केंद्र या राज्य सरकार के पास जाना होगा. पशु अधिकारों के लिए लड़ रहे एक समर्थक ने याचिका देकर बिहार उत्तरप्रदेश उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में इन जानवरों को मारने के आदेश पर रोक लगाने की मांग की थी।

[10/07, 7:26 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *अफसर के मैडम की गाड़ी चलाता है सफाई कर्मी*

*कौशाम्बी* नेवादा ब्लॉक के औधन गांव में तैनात एक सफाई कर्मी सरकार से प्रत्येक महीने वेतन लेने के बाद ब्लॉक के अफसर के मैडम की गाड़ी चलाता है जिससे गांव की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है गांव में चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा है सड़क और गली में कीचड़ भरा हुआ है गांव में सफाई न होने से गांव वाले परेशान है और बार-बार सफाई कर्मी को गांव भेज कर सफाई करने की मांग कर रहे हैं

मामले की कई बार शिकायत शासन प्रशासन से हुई लेकिन अफसर की मैडम सफाई कर्मी को छोड़ने को तैयार नहीं है जिससे ब्लॉक के यह अफसर भी परेशान दिखाई पड़ रहे हैं अब सवाल उठता है की सफाई कर्मी को सरकारी वेतन दिया जाता है उसकी फर्जी उपस्थिति दर्ज की जाती है अफसर का कितना प्रभाव है कि सफाई कर्मी के उपस्थित न होने पर उसे अनुपस्थित नहीं किया जा रहा है सवाल उठता है कि सरकारी वेतन से सफाई कर्मी कब तक अफसर की मैडम की गाड़ी चलाता रहेगा मामले को शासन प्रशासन को गंभीरता से लेना होगा और सफाई कर्मी के साथ-साथ मैडम के अफसर पर भी कार्यवाही करनी होगी

[10/07, 7:44 pm] +91 99191 60604: *बीच बचाव करने पहुंचे भाई भयाहू पर हमला*

*कौशांबी* चरवा थाना क्षेत्र के समसपुर गांव में अपने माता पिता को गाली गलौज कर रहे युवक को उसके छोटे भाई धीरेंद्र कुमार यादव उर्फ पपलू यादव ने मना किया जिससे गाली गलौज कर रहे बड़े भाई प्रदीप यादव ने धीरेंद्र और उसकी पत्नी पर हमला कर दिया जिससे धीरेंद्र के सिर पर गंभीर चोट है और पत्नी भी घायल है

घायल धीरेंद्र ने बताया कि छोटी छोटी बातों को लेकर बड़ा भाई प्रदीप अक्सर मां बाप को मारता पीटता है रविवार को वह माता-पिता के साथ गाली गलौज कर रहा था जिस पर बीच बचाव करने पहुंचे धीरेन्द्र की बात प्रदीप को खराब लगी तो गली गलौज देते हुए लोहे की रेती से छोटे भाई धीरेंद्र के सिर पर उसने वार कर दिया है जिसमे धीरेंद्र का सिर फट गया हैं और वह जमीन पर गिर गया बीच बचाव करने उसकी पत्नी पिंकी पहुँची तो उसे भी प्रदीप ने लात घूसों डंडे से मारपीट दिया है जिसमे उसके शरीर में चोटे आई हैं पीड़ित ने मामले की सूचना थाना पुलिस को दिया हैं

[10/07, 8:44 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *परिवार परामर्श केंद्र द्वारा दोनों पति-पत्नी को कराया गया सुलह समझौता*

*कौशाम्बी* परिवार परामर्श केंद्र द्वारा पति-पत्नी के बीच सुलह समझौता करा कर मिलाया गया है। बुधवार दिनांक 10 जुलाई को परिवार परामर्श केंद्र में महिला अपराध शाखा प्रभारी निरीक्षक महेश सिंह के सहयोग से व हेड कांस्टेबल राम बहादुर पाल व महिला हेड कांस्टेबल पूनम, महिला कांस्टेबल कमला यादव व महिला कांस्टेबल नीतू के माध्यम से 8 फाइलों की काउंसलिंग किया गया जिसमें काउंसलिंग के दौरान 02 फाइल में पति-पत्नी व उनके परिजनों की सहमति से सुलह समझौता किया गया । दोनों पक्षों को परिवार परामर्श केंद्र द्वारा पति-पत्नी को उनके जीवन की पारिवारिक कर्तव्य को बताते हुए समझाया गया। दोनों पति-पत्नी द्वारा बताया गया कि अब हम दोनों के बीच किसी प्रकार का कोई मनमुटाव नहीं रह गया है। अब हम दोनों अपनी खुद की सहमति से सुलह समझौता करना चाहते हैं । परिवार परामर्श केंद्र द्वारा दोनों पति-पत्नी को सुलह समझौता कराया गया । दोनों पक्षों द्वारा व्यक्त किया गया, कि अब हम दोनों एक दूसरे के साथ प्रेम पूर्वक अपना जीवन यापन करेंगे ।

[10/07, 8:46 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *PCS विवेक राजपूत SDM सस्पेंड……..!!*

UP के फिरोजाबाद के सिरसागंज तहसील में अवैध तरीके से जमीन हड़पने के मामले में उपजिलाधिकारी, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल और पेशकार को सस्पेंड कर दिया गया है साथ ही इनके खिलाफ FIR दर्ज करने के साथ ही साथ इनकी आय से अधिक सम्पत्ति और रिश्तेदारों की जांच करवाने के आदेश जारी 1 महीने के अंदर यह तीसरे SDM साहब सस्पेंड हो गये है।
[10/07, 8:46 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *कैबिनेट मंत्री की महिला पीआरओ ने किया आत्महत्या*

मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल की जनसंपर्क अधिकारी पूजा थापक ने आत्महत्या कर ली। इस घटना से सभी हैरान रह गए।मध्यप्रदेश जनसम्पर्क विभाग में पूजा असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर थीं। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस ने पारिवारिक कारणों के चलते आत्महत्या की आशंका जताई है। 30 साल की पूजा थापक भोपाल में पति के साथ रहती थी। दो साल पहले ही उनकी शादी हुई थी। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गई है। कैबिनेट मंत्री से नजदीकी के चलते पति से विवाद होता था

गोविंदपुरा थाना पुलिस के मुताबिक, मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात पूजा थापक ने कमरे में फांसी लगा ली। बताया जा रहा है कि घटना से पहले पूजा का अपने पति से विवाद हुआ था। हालांकि, आत्महत्या की वजह पति से हुआ झगड़ा है या कुछ और? फ़िलहाल पुलिस उसकी तफ्तीश जारी है। फ़िलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भोपाल एम्स भेजा गया है और इंदौर स्थित पूजा के परिजनों (मायका पक्ष) को भोपाल बुलाया गया है। पुलिस को फ़िलहाल किसी भी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.