कौशांबी10जुलाई24*नाप करने के बाद राजस्व कर्मियों ने कब्रिस्तान छोड़कर पूर्व विधायक को बनाने का दिया निर्देश*
*कोखराज कौशाम्बी* नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नंबर 24 शहीद गुलाब सेन नगर के बिशुई गांव में महमूदा बेगम पत्नी कुतुबुद्दीन की पुश्तैनी कब्रिस्तान पर पूर्व विधायक दयाराम और उनकी बहु नगर पालिका अध्यक्ष कविता पासी द्वारा जबरिया निर्माण किया जा रहा था जिस पर रविवार को हंगामा हुआ था हंगामा के बाद अधिकारियों के निर्देश पर राजस्व टीम में कानून गो सुरेंद्र सिंह लेखपाल पवन सिंह सुमित केसरवानी कब्रिस्तान की जमीन की नाप करने पहुंचे जमीन की नाप करने के बाद गलत निर्माण कर रहे पूर्व विधायक को निर्देशित किया कि वह कब्रिस्तान की जमीन छोड़कर के निर्माण करें तथा पूर्व विधायक को धारा 24 के अंतर्गत नोटिस जारी की गई है और नाप के बाद निर्धारित जमीन पर चूना डालकर जमीन का चिन्हीकरण किया गया है तथा कब्रिस्तान की जमीन पर जो निर्माण किया गया था उसे समतलीकरण किया गया है
अंधेरगर्दी की हद तो तब हो गई जब कब्रिस्तान की जमीन पर भी कब्जा करने से यह लोग बाज नहीं आ रहे है,प्रशासन के आदेश के बावजूद पूर्व विधायक के गुर्गे जबरन कब्रिस्तान की जमीन पर ट्रैक्टर चला रहे थे,जमीन के जिम्मेदारों को पता चला तो महिला मौके पर पहुंची थी,महिला के पहुंचने और बहस के बाद गुर्गे ट्रैक्टर लेकर और फावड़ा छोड़कर फरार हो गए नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नंबर 24 शहीद गुलाब सेन नगर के बिसुई में भरवारी कस्बे की पुरानी बाजार मोहल्ले की रहने वाली महमूदा बेगम पत्नी कुतुबुद्दीन की पुश्तैनी जमीन है जिसमें पूर्व विधायक दयाराम जबरन कब्जा करने का काम कर रहे थे महिला ने आरोप लगाया कि पूर्व विधायक दयाराम के गुर्गे रविवार को सुबह से ही कब्रिस्तान की जमीन पर ट्रैक्टर चला रहे थे,जैसे ही जानकारी मिली वह मौके पर पहुंची और जमीन पर ट्रैक्टर चला रहे मजदूरों और गुर्गों ने पूर्व विधायक दयाराम का नाम बताया,शोर मचाया कागजात मांगने पर उन लोगो ने फोन पर किसी से बात की और सभी लोग चले गए।
महिला ने आरोप लगाया कि इसके पूर्व भी पूर्व विधायक दयाराम उनकी पुश्तैनी कब्रिस्तान की जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास कर चुके है,जिसकी शिकायत एडीएम से करने पर यथास्थित बनाए रखने का आदेश भी दिया गया,लेकिन इसके बावजूद पूर्व विधायक दयाराम एवं नगर पालिका परिषद भरवारी की अध्यक्ष के पति आशीष जबरन कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा करने का लगातार प्रयास कर रहे है।वही महिला ने बताया कि पूर्व विधायक दयाराम ने उस जगह पर 4 बिस्वा जमीन की रजिस्ट्री कराई थी,जिसको उन्होंने लोगो के हाथ बेच दिया है,इसके बावजूद अब वह कब्रिस्तान की जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहते है।
More Stories
जोधपुर13jun25*शहर की प्राचीन तापी बावड़ी का कार्य रोकने पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा।
हरिद्वार13जून25*भाकियू के त्रिदिवसीय चिन्तन शिविर के आज समापन दिवस के बीच नगर मजिस्ट्रेट को 21 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
पूर्णिया बिहार12जून25*बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस का विशाल प्रदर्शन,नौकरी दो या सत्ता छोड़ो : विधायक आफाक आलम