February 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशांबी09जनवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें

कौशांबी09जनवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें

कौशांबी09जनवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें

[09/01, 7:35 pm] +91 99191 96696: *परिवार न्यायालय ने स्थानीय अवकाश किया घोषित*

*कौशाम्बी।* जनपद न्यायाधीश कौशाम्बी के कार्यालय द्वारा जारी अवकाश की सूची के परिप्रेक्ष्य में मा0 प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय श्री प्रफुल्ल कमल ने दिनांक 14 जनवरी 2025 (मकर संक्रान्ति), 15 मार्च 2025 (बैजला होली), 28 मार्च 2025 (जमात अल विदा/रमजान का अंतिम शुक्रवार), 01 अक्टूबर 2025 (महानवमी) तथा 23 अक्टूबर 2025 (भाईदूज) को स्थानीय अवकाश घोषित किया है। परिवार न्यायालय कौशाम्बी का न्यायालय/कार्यालय स्थानीय अवकाश की तिथि में बन्द रहेंगे। रविवार को पड़ रहें अवकाश/पर्व के एवज में-गणतन्त्र दिवस 26.01.2025 के एवज में 25.02.2025 (भौम प्रदोष), रामनवमी 06.04.2025 के एवज में 22.10.2025 (गोबर्धन पूजा) एवं मोहर्रम 06.07.2025 के एवज में 05.09.2025 (बाराबफात) को परिवार न्यायालय कौशाम्बी का न्यायालय/कार्यालय बंद रहेंगा।

[09/01, 7:36 pm] +91 99191 96696: *निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयान्तर्गत कराये पूर्ण–सीडीओ*

*मुख्य विकास अधिकारी ने की जनपद में एक करोड़ से ऊपर लागत वाली परियोजनाओं के कराये जा रहें निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा*

*कौशाम्बी।* जनपद में एक करोड़ से ऊपर लागत वाली परियोजनाओं के कराये जा रहें निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव द्वारा उदयन सभागार में सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं के साथ की गईं।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सर्वप्रथम उ0प्र0 प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लि0 द्वारा पुलिस लाइन में महिलाओं के लिए 100 क्षमता वाले हॉस्टल बैरक निर्माण कार्य, पुलिस लाइन में कर्मचारियों के लिए टाइप-ए एवं टाइप-बी के 01 ब्लॉक (12 आवास) एवं पुलिस लाइन में एक अदद ट्राजिंट हॉस्टल के निर्माण कार्यों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। ट्रांजिट हॉस्टल के निर्माण कार्य की प्रगति धीमी पाये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं समयान्तर्गत पूर्ण कराये जाने के निर्देश दियें। कार्यदायी संस्था उ0प्र0 जल निगम शहरी एवं ग्रामीण द्वारा पानी की सप्लाई के कार्य की प्रगति धीमी पायी गई, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने पानी सप्लाई के कार्य को तेजी से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दियें।

मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा की समीक्षा के दौरान मूरतगंज में एकेडमिक ब्लॉक एवं बालिका छात्रावास के भवन निर्माण, सरसवा में एकेडमिक ब्लॉक एवं बालिका छात्रावास भवन निर्माण की प्रगति बेहद धीमी पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मैनपावर बढ़ाकर कार्य को तेजी से पूर्ण कराये जाने क निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होंने यू0पी0 सिडको द्वारा परसरा बस डिपो एवं जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय, भरसवॉ, करारी, कोइलहा एवं ककोढ़ा में ट्रांजिट हॉस्टल के निर्माण कार्य की प्रगति धीमी पाये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य को समयान्तर्गत पूर्ण कराये जाने के निर्देश दियें। उन्होंने निर्माण कार्यों में लगे हुए सभी श्रमिकों का श्रमिक पंजीयन कराये जाने के निर्देश दियें, जिससे श्रमिकों को लाभ मिल सकें। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं व अन्य अधिकारियां को निर्देशित करते हुए कहा कि जहॉ कहीं पर भी निर्माण कार्यों में श्रमिक कार्य कर रहें हैं या कोई अन्य कार्य कर रहें हैं, उन्हें पंजीकरण सम्बन्धी लाभों के बारे में जानकारी देकर पंजीकृत अवश्य करायें। इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजीत प्रताप सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

[09/01, 7:37 pm] +91 99191 96696: *प्राप्त ऋण आवेदनो को बैंको से समन्वय कर निस्तारित कराने के एडीएम ने दिए निर्देश*

*कौशाम्बी जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक संपन्न*

*कौशाम्बी।* जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार गोंड द्वारा उदयन सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ की गई। अपर जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दियें। बैठक में उपायुक्त उद्योग ने बताया कि निवेश मित्र पोर्टल पर विगत एक माह में कुल 1460 प्रकरण प्राप्त हुए है, जिसमें से 20 प्रकरण विभिन्न विभागों के स्तर पर लम्बित है, जिसमें से कृषि विभाग के-02, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के-04, अग्निशमन विभाग के-01, उ0प्र0 पावर कार्पोरेशन लि0 के-12 एवं बाटमाप विभाग के-01 प्रकरण सम्मिलित हैं, जिस पर अपर जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को पोर्टल पर लम्बित प्रकरण प्राथमिकता के आधार पर समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दिये।

अपर जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को विभिन्न योजनाआें के अन्तर्गत प्राप्त ऋण आवेदनां को बैंको से समन्वय कर निस्तारित कराने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि ओ0डी0ओ0पी0, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अन्तर्गत इच्छुक उद्यमी ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं। उन्होंने कहा कि जो भी आवेदन निरस्त हुए हैं उन पर पुनः विचार करते हुए उद्यमियों से बात करते हुए अधूरी कमियों को पूरा करायें। उन्हांने उपायुक्त उद्योग को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत प्राप्त आवेदनों के सत्यापन कार्य जल्द पूरा करें व विश्वकर्मा योजना का प्रचार-प्रसार करें, जिससे अधिक से अधिक श्रमिक योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी मंझनपुर शिवांश एवं उपायुक्त उद्योग सहित अन्य अधिकारीगण तथा व्यापारी जिलाध्यक्ष प्रवेश केसरवानी सहित अन्य व्यापारीगण उपस्थित रहें।

[09/01, 7:40 pm] +91 96486 24949: *11 जनसेवा केंद्रों की आईडी निरस्त करने के निर्देश*

*कौशाम्बी* भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार किसानों को अधिक से अधिक योजनाओं को लाभ पहुंचाने और योजनाओं से किसानों को जोड़ने के लिए फार्मर रजिस्ट्री रजिस्ट्रेशन योजना संचालित की गई है।

कौशाम्बी जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा जनपद में फार्मर रजिस्ट्री रजिस्ट्रेशन का कार्य कराए जाने के लिए जनसेवा केद्रो को इस अभियान में लगाया गया है। इस अभियान में कई सीएससी सेंटर बार-बार निर्देशों को बावजूद फार्मर रजिस्ट्रेशन का कार्य नहीं कर रही हैं और किसानों के रजिस्ट्रेशन किए जाने में लापरवाही बरत रहे हैं, जिसके लिए निरंतर सीएससी सेंटर को रिपोर्ट के अनुसार चिन्हित करते हुए सेंटरो को निरस्त किया जा रहा है। दिये गये निर्देशों के बावजूद जनसेवा केन्द्र संचालको द्वारा अपने ग्राम पंचायतों से सम्बन्धित कृषको का पंजीकरण में लापरवाही बरती जा रही है, जिसके कारण जनपद की प्रगति में वृद्धि नहीं हो पा रही है। जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए 11 सीएससी सेंटरों की आई0डी0 निरस्त करने के निर्देश दियें।

[09/01, 7:51 pm] +91 98391 01290: *जनता दर्शन में आयी महिला फरियादी की समस्या को डीएम ने कराया निस्तारण*

*कौशाम्बी* गुरुवार को जनसुनवाई में जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी को नीता देवी पत्नी स्व0 नागेन्द्र सिंह निवासिनी ग्राम-कोतारी पश्चिम तहसील मंझनपुर जनपद कौशाम्बी ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि प्रार्थिनी एक विधवा एवं बेसहारा हैं, मेरे एवं मेरे बेटे के भरण पोषण का कोई जरिया नहीं है। प्रार्थिनी का अन्त्योदय राशन कार्ड बनवाया जाना अत्यन्त आवश्यक है।

तत्पश्चात जिलाधिकारी ने जिलापूर्ति अधिकारी को महिला फरियादी का तत्काल अन्त्योदय राशन कार्ड जारी करने के निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्हांने सरकार द्वारा संचालित सभी अनुमन्य सुविधायें उपलब्ध कराये जाने के भी निर्देश दियें। जिलापूर्ति अधिकारी मंगेश कुमार मौर्य द्वारा जॉचोपरान्त तत्काल महिला फरियादी का अन्त्योदय राशन कार्ड ऑनलाइन करा दिया गया है, शीघ्र ही राशन कार्ड जारी कर दिया जायेंगा। उन्हांने बताया कि महिला फरियादी को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत जल्द ही निःशुल्क राशन प्राप्त होने लगेंगा।

[09/01, 8:08 pm] +91 99560 44608: *ट्रेलर पीछे करते वक्त दूसरे ट्रेलर ने मारी जोरदार टक्कर मौके पर ग्रामीणों की भीड़*

*कोखराज कौशाम्बी* कोखराज क्षेत्र के हाइवे पंचम होटल के सामने एक ट्रेलर जो पेट्रोल पंप के पास मोड़ रहा था तभी एक तेज रफ्तार ट्रेलर प्रयागराज की तरफ से आ कर पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें ट्रेलर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जिसमें चालक व खलासी को मामूली चोटें आई है मौके पर सूचना मिलते ही हाइवे 1033 एम्बुलेंस व एसओ कोखराज ने पहुंच कर रोड से ट्रेलर ट्रक को हटवाया गया और मामूली चोटें लगने वाले दोनों को नजदीकी अस्पताल में इलाज करवाया गया ।

[09/01, 8:09 pm] +91 63921 77313: *व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता पर करे निस्तारित–एडीएम*

*अपर जिलाधिकारी ने की व्यापार बन्धु समिति की बैठक*

*कौशाम्बी* अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार गोंड द्वारा उदयन सभागार में जनपद स्तरीय व्यापार बन्धु समिति की बैठक की गई। अपर जिलाधिकारी ने व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दियें।

बैठक में अपर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा कि व्यापार बन्धु एवं उद्योग बन्धु की बैठक को गम्भीरता से लिया जाय तथा व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाय। उन्होंने उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया कि व्यापारियों की समस्याओं को सम्बन्धित अधिकारियों से समन्वय कर निस्तारित कराया जाय तथा क्षेत्र भ्रमण कर भी व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण कराया जाय। पिछली बैठक में पूरब पश्चिम शरीरा मार्केट की नालियों की चटिया खराब है, जिसे दुरूस्त कराये जाने एवं सब्जी मण्डी में जलभराव की समस्या ठीक कराने की मॉग की गई थी, जिस पर ई0ओ0 पूरब पश्चिम शरीरा द्वारा बताया गया कि चटिया निर्माण के लिए आगणन तैयार कर लिया गया समस्त नालियों के ढकने एवं चटिया के निर्माण के लिए निकाय की अग्रिम बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव रखा जायेंगा। इसी प्रकार सज्बी मण्डी में जलभराव को रोकने के लिए नालियों की साफ-सफाई करा दी गई है तथा निचले मार्ग पर राबिस डालकर अस्थायी समाधान किया गया है। समस्या के स्थायी समाधान के लिए कार्ययोजना तैयार किया जा रहा हैं।

पिछली बैठक में पूरब पश्चिम शरीरा में बने शवदाहग्रह में बाउड्रीवाल एवं इंटरलाकिंग कराने की मांग की गई थी, जिस पर बताया गया कि अवर अभियन्ता, नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा द्वारा आगणन तैयार कर लिया गया। जिस पर अपर जिलाधकारी ने कहा कि जल्द से जल्द बोर्ड की बैठक कर अग्रिम कार्यवाही की जाय।पिछली बैठक में ग्राम चंदवाहार सिराथू में सरकारी जमीन में खेल का मैदान बनाने की मांग की गई थी, जिस पर अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सिराथू द्वार अवगत कराया गया कि बोर्ड के समक्ष प्रस्ताव रखा गया था, बोर्ड खेल मैदान की जमीन देने के लिए सहमत नहीं है।

[09/01, 8:52 pm] Anil: *बैठक से गायब जिला सूचना विज्ञान अधिकारी पर डीएम हुए नाराज*

*जिलाधिकारी ने ई-ऑफिश प्रणाली के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों कर्मचारियों के साथ की समीक्षा बैठक*

*कौशाम्बी* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा कार्यालय कक्ष में ई-ऑफिश प्रणाली के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई।

समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी द्वारा ई-ऑफिश प्रणाली के सम्बन्ध में अधिकारियों/कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त की गई, जिसमें सभी पटल सहायकों ने अपने-अपने पटल की स्थिति से अवगत कराया। बैठक में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी रवीन्द्र जायसवाल के बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दियें।

[09/01, 10:18 pm] +91 98391 01290: *महिलाओं बालिकाओं को जागरूक करने के लिए जिले की पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर चलाए व्यापक अभियान*

*कौशाम्बी* मिशन शक्ति अभियान फेज-05 के अन्तर्गत आज दिनांक 09.01.2025 को पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में जनपद के विभिन्न थानों के थाना प्रभारी व महिला बीट उपनिरीक्षक आरक्षियों द्वारा चौराहों बस स्टैण्ड टैक्सी स्टैण्ड जिला अस्पताल विद्यालय गांव व कस्बा में भ्रमण कर चौपाल लगाकर मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस क्रम में थाना संदीपनघाट पुलिस टीम द्वारा विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल काजीपुर में जाकर, महिला थाना पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में जाकर, थाना-कोखराज पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में जाकर, थाना सराय अकिल पुलिस टीम द्वारा कस्बा सराय अकिल में भ्रमण कर, थाना मो0पुर पंइसा पुलिस टीम द्वारा ग्राम कैमा में जाकर,थाना सैनी पुलिस टीम द्वारा ग्राम नरसिंहपुर कछुआ में भ्रमण कर, थाना कौशांबी पुलिस टीम द्वारा ग्राम बड़ा गड़वा में जाकर, थाना पश्चिम शरीरा पुलिस टीम द्वारा कस्बा पश्चिम शरीरा में भ्रमण कर, थाना महेवाघाट पुलिस टीम द्वारा ग्राम महेवा तथा नौबस्ता में जाकर, थाना चरवा पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए चौपाल लगाकर कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चियों छात्राओं महिलाओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन कार्यक्रम के बारे में जागरूक किया गया तथा उनके प्रति होने वाले किसी भी अपराध एवं संबंधित अपराधियों के बारे में तत्काल पुलिस एवं शक्ति मित्र महिला पुलिसकर्मियों अथवा थानों में बने महिला हेल्प डेस्क पर सूचना देने के लिए जागरूक किया गया । महिलाओं एवं बच्चियों को पम्पलेट वितरित कर विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जैसे- (1) 1076 मा० मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, (2) 1090 वीमन पावर हेल्पलाइन, (3) 1930 साइबर अपराध हेल्पलाइन, (4) 102 स्वास्थ सेवा, (5)108 एंबुलेंस सेवा, (6) 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन, (7) 181 वन स्टाप सेन्टर, तथा (8) 112 पुलिस आपात कालीन सेवा आदि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया तथा इमरजेन्सी कॉल पैनिक बटन का मोबाइल पर उपयोग करने हेतु डेमो दिखाया गया एवं महिला अपराध आदि की जानकारी देते हुए उनके अधिकारों के प्रति जागरुक किया गया तथा सरकार द्वारा जारी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं (1)सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना (2)मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना (3)अभ्युदय योजना (4)मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना (5)निराश्रित महिलाओं को पेंशन योजना (6)राष्ट्रीय पोषण मिशन योजना (7) आयुष्मान योजना आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.